वेलकम बैक दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत अच्छी पैसे कमाने वाली ऐप लेकर आए हैं जिससे आप बहुत सारे पैसे अपने बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर कर सकते हो इस ऐप का नाम है। Grow App Mutual Fund app इस ऐप में आप mutual fund investment कर सकते हो। mutual fund account बनाकर आप mutual fund इन्वेस्टमेंट करके अपने पैसे को बढ़ा सकते हो। जो लोग mutual fund investment इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते वह groww company की ऐप में रेफर एंड अर्न का उपयोग करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Groww App Mutual Fund Investing App हैजोकि म्यूचल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए बहुत अच्छी एप है जो एंड्रॉयड तथा ios प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। groww app के owner Lalit और Harsh Jain-Co-founder है। groww app मेड इन इंडिया ऐप है mutual fund account बनाकर आप mutual fund investment कर सकते हो। म्यूचल फंड जैसे कि नाम से ही पता चलता है यह बहुत सारे लोगों का पैसा होता है जिसको अलग-अलग कंपनी में इन्वेस्ट किया जाता है इस फंड को प्रोफेशनल लोगों के द्वारा मैनेज किया जाता है जिनको फंड मैनेजर कहा जाता है फंड मैनेजर का काम चल रहे फंड की देखरेख करना और इस पैसे को सही जगह पर लगाकर अच्छा मुनाफा कमाना होता है म्यूचल फंड में प्रोफेशनल लोग इन्वेस्ट करते हैं और अलग-अलग कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं इसलिए शेयर मार्केट के मुकाबले इसमें रिस्क काफी कम होता है groww app मैं आप कुछ ही मिनटों में म्यूचुअल फंड ट्रेडिंग शुरू कर सकते हो। अगर आपको म्यूचल फंड इन्वेस्टमेंट करनी नहीं आती तो सबसे पहले आपको म्यूचल फंड में इन्वेस्टमेंट करनी सीखनी होगी लेकिन उससे पहले आपको म्यूचुअल फंड में ट्रेडिंग करने के लिए अकाउंट जरूरी चाहिए तो इसीलिए मैंने नीचे हर एक स्टेप में बताया है कि कैसे आप groww app का अकाउंट बना सकते हैं।
Groww App का अकाउंट बनाने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए?
बैंक अकाउंट नंबर
आधार कार्ड जिसमें पहले से मोबाइल नंबर रजिस्टर हो ताकि kyc हो सके
पैन कार्ड तथा जीमेल आईडी
Groww App में म्यूचुअल फंड अकाउंट कैसे ओपन करें?
1. सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाना होगा। मेरे लिक से जब डाउनलोड करोगे 100₹ आपको signup बोनस मिलेगा।
2. उसके बाद आपको अपनी किसी ईमेल आईडी से साइन अप कर लेना है।
3. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और आपके फोन पर ओटीपी आएगा उसके द्वारा आप अपने नंबर को वेरीफाई कर लें।
4. उसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है फिर create account पर क्लिक करें।
5. उसके बाद अपना gender, marital status, occupation, income, trading experience मैं आप one year experience को सेलेक्ट कर ले।
6. उसके बाद अपने माता पिता का नाम डालें।
7. अगर आप किसी को nominee रखना चाहते हैं तो yes पर कर दे अगर नहीं रखना चाहते तो no पर कर दे।
8. उसके बाद अपने बैंक अकाउंट को चुन लें उसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर डाल कर verify bank पर क्लिक कर दें उसके बाद आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जाएगा।
9. उसके बाद कैमरे के आइकॉन पर क्लिक करके अपनी सेल्फी ले।
10. उसके बाद अपने digital signature कर दे।
11. उसके बाद आपको proceed to Aadhar ensign पर क्लिक करें
12. उसके बाद नीचे sign now का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। उसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालकर ओटीपी के द्वारा वेरीफाई कर ले।
13. इतना करने से आपका groww अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
Groww Refer & Earn करके पैसे कैसे कमाए?
1. Refer & Earn Groww APP करके भी आप पैसे कमा सकते हो रेफर करने के लिए Groww app को ओपन कर ले। उसके बाद आपको सबसे ऊपर प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
2. नीचे की तरफ स्क्रोल करें आपको share and earn cash rewards का आइकॉन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके अपना लिंक किसी से भी शेयर कर सकते हो।
3. जब आप किसी से अपना groww refer लिंक शेयर करते हो और वह आपके लिंक से सफलतापूर्वक अकाउंट बना लेता है तो आपके ग्रो ऐप के वॉलेट में groww referral amount ₹100
I am able to solve technology related problem, that’s why I give useful content about how to tutorial of internet and technology and I love to write about the , free paytm cash apps, online earning app and how to tutorials