दोस्तों आज हम आपके लिए सबसे अच्छा पैसे कमाने वाला एप लेकर आए हैं, जिसके द्वारा घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Gromo App पर Financial services Sale करके पैसे कमाए जा सकते हैं.
Shortcut of Heading
Gromo App क्या है?
दोस्तों Gromo App एक ऑनलाइन Financial Services देने वाली ऐप है और यह ऐप लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका देती है। Gromo App से अन्य लोगों को Financial Services देकर जैसे कि Saving Accounts, Demand Account, insurance Services से पैसे कमाए जा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति 50,000 तक Gromo App का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकता हैं।
यह भी पढ़े – Upstox Pro App Refer Earn Free Demat Account
यह भी पढ़े – हर महीने Zareklamy App से ₹20,000 कमाए
Gromo App se Paise Kaise Kamaye?
- सबसे पहले दिए हुए लिंक में जाकर Gromo App को डाउनलोड कर लीजिए।
- उसके बाद अपनी भाषा चुन ले फिर अपना मोबाइल नंबर भर के ओटीपी के द्वारा वेरीफाई कर लें।
- Let’s Go के आइकॉन पर क्लिक करें उसके बाद आपको Visiting Card बनाने के लिए कहेगा वहां पर आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, Work Experience, Occupation, Gender तथा आपको यह वाला GroMo App Referral Code– QMV71030 डालना पड़ेगा उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।

- अगर आप चाहें तो अपनी फोटो भी लगा सकते हैं उसके लिए आपको दो ऑप्शन दिखाई देगी Camera वाली ऑप्शन पर क्लिक करके आप फोटो खींचकर अपने Visiting card पर लगा सकते हैं या फिर गैलरी में जाकर वहां से पहले से मौजूद फोटो लगा सकते हैं। बस इतना करने से आपका Visiting Card बन जाएगा।
- उसके बाद Gromo App का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। कुछ भी करने से पहले आपको 4 Step को पूरा कर ले सबसे पहले आपको वीडियो दिखाई देगी उस पर क्लिक करके उसको देख ले।

- उसके बाद आपको Book Training का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप Financial Products को सेल करने की Training जरूर ले। उसके लिए आपको Schedule Training पर क्लिक करना है और अपनी सुविधा के अनुसार Training का समय बुक कर लेना है।

- उसके बाद आपको नीचे एक बैनर दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि आप पहली Financial Service Sale करवाते हैं तो आपको Gromo App Premium Member बना दिया जाएगा और साथ में ₹250 कमा सकते हो।
- Gromo App Premium Member बनने पर आपको कुछ अधिक सुविधाएं मिलेंगी वह नीचे दी गई फोटो में आप देख सकते हैं।

- नीचे आपको Sell & Earn का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप लोगों के Saving Account तथा Demand Account बनवा कर पैसे कमा सकते हो आपको यह वाली एक Financial Service देनी जरूरी है तब आप बाकी Financial Services पर काम कर सकते हो।

- अगर आप Saving Account बेचना चाहते हो तो Saving Account क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको बैंक अकाउंट दिखाई देंगे आप जिस भी बैंक का अकाउंट बनवाना चाहते हो उस पर क्लिक कर दें।
- जैसे कि मैंने Kotak Mahindra 811 बैंक अकाउंट पर क्लिक किया है अगर आपको इनका अकाउंट बनाना नहीं आता तो आप नीचे दी गई वीडियो देख सकते हैं।

- नीचे आपको Link दिया जाएगा उसी लिंक के द्वारा आपको अपने कस्टमर का अकाउंट बनाना है।

- नीचे Pin code ऑप्शन दिखाई देगी वहां पर अपने कस्टमर का पिन कोड डालकर चेक कर ले कि यह खाता उनके रहने वाले स्थान पर खुलेगा कि नहीं अगर Pin code डालने पर Available बता रहा है तो आप उसका अकाउंट खोल सकते हैं।

- सफलतापूर्वक अकाउंट बनाने पर आपको ₹275 Gromo App के वॉलेट में मिल जाएंगे जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।
- सबसे ऊपर आपको Wallet का आइकॉन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करके आप कमाए हुए पैसे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

- नीचे आपको Academy का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Financial Services के बारे में वीडियो देखकर सीख सकते हैं।

- नीचे की और Content का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप Financial Services के पोस्टर तथा फोटोस अपने कस्टमर को सेंड कर सकते हो लेकिन यह Facilities Gromo Premium Membership के लिए है।
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने आपको Gromo App se Paise Kaise Kamaye की जानकारी दी जिसका इस्तेमाल करके आप ₹50000 महीना घर बैठे पैसे कमा सकते हो। पैसे कमाने के तरीके, पैसे कमाने वाली एप्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे क्योंकि यहां पर हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका बताते रहते हैं।