गूगल एक ऐसी कंपनी है जो खुद पैसा कमाने के साथ पूरी दुनिया भर में लोगों को पैसे कमाने के तरीके देती है, इसलिए इंटरनेट की दुनिया में गूगल कंपनी पहले नंबर पर है। गूगल कंपनी लोगों को अलग-अलग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके है, जिससे आम व्यक्ति गूगल के द्वारा लाखों रुपए कमा सकता है, इसीलिए आज हम आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए के तरीके बताएंगे।

Shortcut of Heading

निम्नलिखित हमने गूगल से पैसे कैसे कमाए के तरीके बताए हैं

#1- गूगल के bug bounty program से पैसे कमाने का तरीका

मार्केट में गूगल के बहुत सारे डिजिटल प्रोडक्ट मौजूद है यह सभी प्रोडक्ट अलग-अलग तरह की कोडिंग करके बनाए जाते हैं, लेकिन बहुत बार इन सभी डिजिटल प्रोडक्ट में  error या  loophole मौजूद होते हैं, जिसके कारण डिजिटल प्रोडक्ट पर हैक होने का खतरा बना रहता है या फिर इन डिजिटल प्रोडक्ट में परफॉर्मेंस की प्रॉब्लम आने लगती है है।

 इन सभी  error तथा loophole की जानकारी गूगल को नहीं होती या गूगल के पास इतने resources नहीं होते कि इन सभी bugs तथा loophole हो manually चेक करें, 

इसी वजह से गूगल ने bug bounty program चलाया हुआ है, जिसमें अगर आप गूगल के किसी भी डिजिटल प्रोडक्ट में bugs या loophole ढूंढ कर गूगल को ईमेल करके बताते हो तो गूगल इसके बदले आपको इनाम के तौर पर  लाखों रुपए से लेकर करोड़ों रुपए तक देता है।

भारत देश विदेश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने गूगल के इस bug bounty program  में भाग लेकर लाखों रुपए कमा रहे हैं, अगर आपको भी कंप्यूटर की किसी लैंग्वेज का ज्ञान है तो आप भी गूगल के bug bounty program में भाग लेकर लाखों रुपए कमा सकते हो। 

गूगल से पैसे कैसे कमाए

गूगल के Bug Bounty Program FAQ:

गूगल के bug bounty program के द्वारा कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

गूगल के bug bounty program के द्वारा  आप हजारों से लेकर करोड़ों रुपए तक कमा सकते हो।

#2 – गूगल प्ले स्टोर पर ebooks बेचकर घर बैठे पैसा कमाने का तरीका

अगर आप एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करते हो तो प्ले स्टोर पर आपने books  की ऑप्शन जरूर देखी होगी, जिसमें बहुत सारी बुक्स मौजूद होती है। इन सभी बुक्स को गूगल खुद नहीं लिखता यह सारी बुक्स बहुत सारे लेखकों के द्वारा लिखी जाती है, फिर वह लेखक अपनी ebook का मूल्य निर्धारित करने के बाद बुक को प्ले स्टोर पर डाल देते हैं फिर इस बुक को पढ़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति गूगल से ebook खरीद लेते है, 

जिससे गूगल थोड़ी कमीशन खुद रख कर बाकी की अमाउंट लेखक के अकाउंट में डाल देता है, इस प्रकार बहुत सारी लेखक गूगल प्ले स्टोर पर  ebooks बेच कर लाखों रुपए कमा रहे हैं।

अगर आप भी अच्छा लिखना जानते हो तो अपनी बुक को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करके महीने के हजारों लाखों रुपए कमा सकते हो।

गूगल प्ले स्टोर पर Ebooks बेचकर पैसे कमाए  का Faq:

गूगल प्ले स्टोर पर ebooks  बेचने पर कितने पैसे मिलते हैं?

गूगल प्ले स्टोर पर बुक्स का मूल्य लेखक खुद तय  कर सकते हैं, ₹100 की बुक को अगर 10000 लोग खरीदेंगे तो आसानी से ebook बेचकर ₹100000 पैसे कमाए जा सकते हैं।

YouTube video

#3- गूगल ऐडसेंस से ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका

गूगल ऐडसेंस एक ऐसा अर्निंग प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा लाखों लोग घर बैठे पैसा कमा रहे हैं, गूगल ऐडसेंस एक एडवरटाइजमेंट प्लेटफार्म है, जिसके द्वारा बहुत सारे लोग  गूगल ऐडसेंस की ऐड को अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल पर लगाने के बाद लाखों रुपए कमा रहे हैं। 

गूगल ऐडसेंस की एडवरटाइजमेंट को  वेबसाइट तथा यूट्यूब चैनल जैसे प्लेटफार्म पर लगाया जा सकता है।

वेबसाइट

गूगल ऐडसेंस को वेबसाइट या ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लगाकर पैसे कमाए जा सकते हैं।

यूट्यूब चैनल

गूगल ऐडसेंस को यूट्यूब चैनल से कनेक्ट करने के बाद यूट्यूब चैनल पर advertisement चलनी शुरू हो जाती है, जिसके द्वारा आप पैसे कमा सकते हो।

#4- Google admob से पैसे कमाए

Google admob advertisement platform है जिसमें गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एप्स को monetize करके पैसे कमाए जा सकते हैं।

गूगल admob का इस्तेमाल करके पैसा कमाने के लिए आपको एंड्राइड ऐप बनाकर प्ले स्टोर पर publish करनी होगी, फिर जब भी कोई व्यक्ति आपकी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करने के बाद उस पर  चल रही advertisement पर क्लिक करेगा तो, गूगल इसके बदले आपको पैसे देगा।

यह भी बिल्कुल गूगल ऐडसेंस के जैसे ही काम करता है, जिसमें आपको हर महीने डॉलर के रूप में पैसे आते हैं जो रुपए में कन्वर्ट होकर बैंक अकाउंट में चले जाते हैं।

#5 गूगल प्ले स्टोर पर audio book बेचकर गूगल पर पैसे कैसे कमाए

प्ले स्टोर पर audiobook  की ऑप्शन होती है, जिसमें बहुत सारी audiobooks  मौजूद होती है। यह सभी audiobooks  लेखकों के द्वारा बोलकर बनाई जाती हैं फिर लेखक  इन ऑडियोबुक्स का कुछ मूल्य निर्धारित करने के बाद इसको गूगल प्ले स्टोर पर डाल देते हैं, जब कोई व्यक्ति इन बुक्स को खरीदता है तो इससे लेखक पैसा कमाते हैं।अगर आप बुक्स लिखने के शौकीन है तो बोलकर एक बुक बनाएं  फिर उसे गूगल प्ले स्टोर पर डालें, जिससे आप महीने के हजारों रुपए कमा सकते हो।

#6 गूगल प्ले स्टोर पर comics बेच कर घर बैठे पैसा कमाने का तरीका

 पुराने जमाने में बहुत सारे लोग comics  पढ़कर अपना इंटरटेनमेंट करते थे लेकिन आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो comics   पढ़ना पसंद करते हैं, इसीलिए गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे लोग  comics   खरीद रहे हैं जिससे comics   लिखने वाले व्यक्ति पैसे कमा रहे हैं।

 अगर आप एक अच्छी comics  लिखकर बना सकते हो तो आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर comics बेच कर पैसे कमा सकते हो।

#7- गूगल टास्कमेट ऐप से पैसे कमाए

गूगल टास्कमेट गूगल द्वारा बनाई गई एंड्राइड ऐप है जिसमें अलग-अलग तरह के टास्क पूरा करके तथा लोगों को रेफर करके  पैसे कमाए जा सकते हैं। इस एप से कमाए गए पैसों को सीधा बैंक अकाउंट में भेजा जा सकता है, ऐप को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक का उपयोग करें ।

#8- गूगल की opinion reward  ऐप से पैसे कमाए

गूगल अपनी सर्विस को अच्छा बनाए रखने के लिए लोगों की राय चाहता है इसीलिए गूगल ने opinion reward  ऐप बनाई है। जिसमें वह लोगों को विभिन्न तरह के सर्वे पूरा करने के लिए देता है,  जिसको पूरा करके आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं।

गूगल  opinion  reward ऐसे कमाए हुए पैसों को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद बहुत सारी चीजों को खरीदा जा सकता है।

#9- गूगल सर्च से पैसे कमाए

Google search engine पूरी दुनिया में इस्तेमाल होने वाला search engine है, जिसके द्वारा लोग अपना मनपसंद प्रोडक्ट ढूंढने के बाद खरीदते हैं। जब लोग गूगल सर्च पर उस पर प्रोडक्ट को ढूंढने के बाद खरीदते हैं तो बेचने वाले व्यक्ति को बहुत अधिक मुनाफा होता है क्योंकि गूगल सर्च करके लाखों लोग उसकी वेबसाइट पर आने के बाद प्रोडक्ट खरीदे हैं। 

गूगल सर्च से पैसे कमाने के लिए   प्रोडक्ट बेचने वाली वेबसाइट बनाएं फिर  उस वेबसाइट को google search console  में सबमिट कर दें, जिससे आपकी वेबसाइट गूगल सर्च रिजल्ट में आ जाएगी, लेकिन गूगल सर्च रिजल्ट में वेबसाइट को पहले नंबर पर लेकर आने के लिए आपको search engine optimization सीखनी होगी तभी आप गूगल सर्च से पैसे कमा सकते हो। 

अगर आप खुद की प्रोडक्ट बेचने वाली वेबसाइट नहीं बनाना चाहते तो, affilate marketing की वेबसाइट बनाकर फिर उसे गूगल सर्च में पहले स्थान पर पहुंचा कर पैसे कमा सकते हो।

#10- google pay ऐप से पैसे कमाने का तरीका

पैसों का लेनदेन करने के लिए google pay ऐप गूगल द्वारा बनाई गई है, जिसमें आप पैसा भेजने के साथ लोगों को google pay ऐप  में रेफर करके भी पैसा कमा सकते हो। 

गूगल पे एप का रेफरल लिंक किसी व्यक्ति के साथ शेयर करने के बाद अगर वह व्यक्ति सफलतापूर्वक गूगल पे एप अकाउंट बनाने के बाद यूपीआई आईडी बना लेता है तो गूगल आपको ₹201 देगा और दूसरे व्यक्ति को ₹21 मिलेंगे, इस प्रकार आसानी से गूगल पैसे कमाए जा सकते हैं।

#11- गूगल के यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कमाने का तरीका

यूट्यूब  शॉर्ट वीडियो बनाने के बाद उसमें affiliate marketing  करके पैसे कमाए जा सकते हैं। affiliate marketing में ऐमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट लिंक यूट्यूब शॉर्ट वीडियो में देने के बाद जब लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे  तो  ई-कॉमर्स कंपनी के द्वारा आपको कुछ मिशन मिलेगी, जिससे आप गूगल के यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कमा सकते हो।

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए की जानकारी दी, जिसके द्वारा आप महीने के हजारों या लाखों रुपए कमा सकते हो। गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करना होगा तभी आप गूगल से पैसे कमा पाएंगे, अगर आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए संबंधित किसी भी  तारा की जानकारी चाहिए तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *