वेलकम बैक दोस्तों आजकल हम सभी Google Pay App (Gpay) को इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि जब हम अपना मोबाइल बदल लेते हैं या फिर अपनी सिम को चेंज करते हैं आदि कारणों से हमें Gpay पर Unable To Add Bank Account In Google Pay का error दिखाई देता है और हमारा बैंक अकाउंट Gpay पर ऐड नहीं हो पाता लेकिन आज हम आपको इसी समस्या का समाधान बताएंगे Gpay पर बैंक खाता ना जुड़ने की प्रॉब्लम की पूरी जानकारी देंगे इसके लिए आपको हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
Shortcut of Heading
Google Pay Verification Sms Could Not Be Sent
जब आप Google Pay Add Bank Account की ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपको ‘Can’ t Send Sms’ Error आ रहा है तो अपनी मोबाइल सिम से एक बार किसी और जगह s.m.s. भेज कर देख ले कि आपकी s.m.s. की सेवा चल रही है कि नहीं अगर आप नॉर्मल किसी को भी s.m.s भेज पा रहे हैं फिर भी आपको gpay पर Can’t Send Sms का error आ रहा है तो एक बार आप अपना सर्विस सेंटर नंबर रिसेट कर ले इसके लिए आपको आसान से स्टेप करने होंगे जैसे कि-
Using SMSC
- अपने फोन का Dialer ओपन कर ले फिर उसमें *#*#4636#*#*. डायल करें।
- डायल करने के बाद Phone Information पर क्लिक करें।
- नीचे आपको SMSC ऑप्शन दिखाई देगी उसके साथ ही Refresh का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ऐसा करने से आपका सर्विस सेंटर नंबर रिसेट हो जाएगा।
- ऊपरवाला कोड डायल करने पर फोन सेटिंग ओपन ना हो तो आप प्ले स्टोर पर जाकर 4g network only वाली कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करके उस सेटिंग में जा सकते हैं।
Google Pay Verification SMS Could Not Be Sent
(Problem Solved Using Correct Number)
जब आप Google Pay To Bank Account की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Google Pay Add Bank Account Problem आती है तो इसका कारण यह हो सकता है की Gpay पर बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आपने गलत नंबर का इस्तेमाल किया है इसीलिए आपका बैंक खाता GooglePay से नहीं जुड़ रहा इसके लिए आपको वही मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना है जो मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते मैं दिया गया है।
Google Pay Couldn’t Register Bank Account Problem
(Problem Solved Using Airplane mode)
Add Bank Account in Google Pay करने के बाद अगर आपका Gpay पर बैंक अकाउंट नहीं जुड़ रहा तो इसके लिए आप अपने फोन में Airplane Mode को कुछ सेकंड के लिए ऑन कर दें फिर दोबारा से ऑफ कर दें ऐसा करने से आपके मोबाइल नेटवर्क रिसेट हो जाएंगे जिससे अगर आपके मोबाइल नेटवर्क में कोई प्रॉब्लम होगी तो वह ठीक हो जाएगी और आपका गूगल Pay मैं बैंक अकाउंट फिर से जुड़ जाएगा।
Unable To Restore Bank Account In Google Pay
( Problem Solved By Clearing App Cache )
अगर आपको Could Not Register in Google Pay error आ रहा है तो तो आप एक बार अपनी Gpay ऐप का डाटा क्लियर कर दे डाटा क्लियर करने के लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा उसके बाद आपको Apps की ऑप्शन सर्च करनी होगी फिर Gpay ऐप को सेलेक्ट करें उसके बाद स्टोरेज पर क्लिक करके Clear Cache पर क्लिक करें।
Google Pay Verification SMS Could Not Be Sent
(GPay New Sim Issue)
अगर आपको Google Pay Bank Account Add Problem आ रही है तो इसका कारण यह हो सकता है कि आपने नई सिम ली है या फिर अपनी सिम को पोर्ट करवाया है इसके लिए आपको 48 घंटे का इंतजार करना है फिर 48 घंटों के बाद फिर से कोशिश करें।
Google Pay Says Phone Is Rooted
अगर आपको Google Pay Add Bank Account Problem आ रही है तो इसका कारण यह भी हो सकता है कि आपका एंड्रॉयड फोन Rooted अगर आपने अपना एंड्राइड फोन Root किया हुआ है तो उसको Unroot करने के बाद Add Bank Account To Google Pay करें।
Insert SIM Card To Register Google Pay Error
बहुत बार ऐसा होता है कि नेटवर्क की प्रॉब्लम की वजह से s.m.s. सेंड नहीं होते अगर आपके Gpay पर बैंक अकाउंट ऐड नहीं हो रहा तो एक बार आप अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के कस्टमर केयर से बात करके अपनी सिम के नेटवर्क प्रॉब्लम को ठीक करवाएं या फिर आप अपनी दोनों सिम को बाहर निकाल कर अपने फोन को बंद करके ऑन करें। उसके बाद फिर से Google Pay Add Bank Account की ऑप्शन पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट Google Pay पर Add करें।
Bank Server Unavailable Google Pay
आपका जिस भी बैंक में खाता है अगर उस बैंक का सर्वर डाउन हो तो उसके कारण भी आपका Gpay मैं खाता ना जुड़ने की समस्या आती है ऐसी स्थिति में आप कुछ समय के बाद दोबारा से Pay Bank Account जोड़ने की कोशिश करें।
Google Pay Update
Google pay (Gpay) App को अपडेट कर ले Gpay अपडेट करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा।
बहुत बार एप्लीकेशन का वर्जन पुराना होने की वजह से Google Pay Bank Account Problem आती है।
अगर ऊपर वाले सारे स्टेप करने के बाद भी आप का बैंक खाता Gpay पर जोड़ने पर कोई Error दिखाए तो आप एक बार Gpay कस्टमर केयर से जरूर बात करें।
Google Pay UPI CustomerCare Number :
1-800-419-0157