वेलकम बैक दोस्तों आज हम एक ऐसी ऐप के बारे में  बात करने जा रहे हैं जो गूगल के द्वारा बनाई गई है। जिसमें आप गूगल की हेल्प कर के कुछ गिफ्ट प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए आपको कुछ सिंपल tasks को पूरा करना होगा। इस ऐप का नाम है, गूगल Crowdsource  इसकी पूरी जानकारी के लिए आप को मेरा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।.

Google Crowdsource क्या है?

Google Crowdsource गूगल का ऐप है। गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट इंटरनेट पर मौजूद है। जैसे- YouTube, google translator, google maps, google image इत्यादि। और गूगल चाहता है कि उनके यह सभी प्रोडक्ट समय के साथ और अच्छे बनते रहें। और इन सभी प्रोडक्ट को अच्छा बनाने में आप गूगल की मदद कर सकते हैं। इसीलिए  गूगल Crowdsource ऐप में आपको बहुत सारे टास्क मिलते हैं जब आप इन टास्क को पूरा कर लेते हैं तो आपके द्वारा पूरे किए गए टास्क से इंफॉर्मेशन लेकर गूगल अपनी ऐप्स  को और अच्छा बनाता है। तो अब हम जानते हैं कि यह कौन से टास्क है और यह कैसे गूगल की मदद करते हैं। 

 

how to become google crowdsource influencer?

1. Google crowdsource influencer बनने के लिए आपको सबसे पहले  गूगल Crowdsource ऐप डाउनलोड करना होगा  लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हो । या फिर आप google Crowdsource ऐप को गूगल से डाउनलोड कर सकते हो 
 
 
2. सबसे पहले आप ऐप को ओपन कर लीजिए फिर लॉगिन करें आपकी नीचे आपको तीन आईकॉन दिखेंगे ।
 
How to Get Google Crowdsource Rewards For Free
 



 
HOME ICON:  इस पर क्लिक करने पर आप होम स्क्रीन पर आ जाएंगे ।
 
ACHIEVEMENTS:  जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके द्वारा किया गया 
CONTRIBUTION दिखाई देगा वह साथ में आपको BANDGES भी दिखाई देंगे आप जितना CONTRIBUTE करेंगे उतने नए BANGES मिलते जाएंगे।
 
LEADERBOARD ICON: इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप join now के बटन पर क्लिक करेंगे तो पूरी दुनिया में से top 100 contributors मैं आपका नाम तब ही आएगा जब आप गूगल Crowdsource Main ज्यादा से ज्यादा contributors करेंगे।
 
 

HOW TO COMPLETE Google Crowdsource TASKS?

 
1.इसके लिए आपको ऐप को ओपन कर लेना है। अब app की होमस्क्रीन में आपको बहुत सारे task  दिखाई देंगे जैसे image label verification, sentiment evaluation, smart camera, glide type, handwriting recognition, reading charts, translation इत्यादि ।
 
 
 
2. आप इनमें से किसी भी टास्क पर क्लिक करेंगे तो यह उस टास्क से संबंधित  आपको कुछ सिंपल टास्क दिखाएगा जिसको आप पूरा कर सकते हैं ।
उदाहरण के तौर पर – जब आप Translation  वाले आईकॉन पर क्लिक करते हैं तो वह कुछ इंग्लिश में lines देगा आपको उसे हिंदी में कन्वर्ट करके टाइप करना है या फिर आप इसका उल्टा भी कर सकते हैं। आप इन task को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
 
c32ab5ad 7137 4a89 9adf cc53f4b791bc
 



 

HOW TO  GET Google Crowdsource gifts  google crowdsource benefits 

 
 
 Google Crowdsource Rewards – दोस्तों Google Crowdsource समय-समय पर अपने टॉप के contributors के लिए events करती  है events के दौरान वह उनके घर पर बहुत सारी फ्री में गूडीज भेजती है। फ्री गिफ्ट को प्राप्त करने के लिए  आपको google Crowdsource मैं एक्टिव रहना है । और काम करते रहना है जब आप टॉप contributor में आ जाओगे उसके बाद जब कभी  इवेंट होगा तो गूगल अपने टॉप contributor को फ्री के गिफ्ट उनके घर भिजवाता है ।  जितना ज्यादा इसमें contribute करोगे आप के  free gifts पाने के चांस  उतने ही ज्यादा हैं।
 
 
 Google Crowdsource Rewards proof :

 

Google Crowdsource Rewards proof
 

 

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *