Follow the below Simple Steps to Change Gmail id User Name & Email id Name
वेलकम बैक दोस्तों बहुत सारे लोग जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ लोग आईडी बनाते समय Gmail id Username गलत भर देते हैं जिससे उनकी जीमेल आईडी का Username गलत बन जाता है या फिर वह ईमेल आईडी का एड्रेस गलत नाम से बना लेते हैं इसीलिए आज हम आपको Gmail Account Name Change तथा Emal id Kaise Change Kare यह बताने जा रहे हैं।
Username For Gmail Account आपकी जीमेल आईडी का नाम होता है जैसे कि- Akshay Kumar आपका User Name है।
Gmail Name Change Kaise Kare?
अपना Gmail Username Change करने के लिए सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट Edge Browser में अपनी जीमेल आईडी को लॉगइन कर लेना है अगर आप मोबाइल से जीमेल आईडी ओपन कर रहे हैं तो रहे हैं तो आपको Desktop mode ऑन करने की आवश्यकता पड़ेगी।
Microsoft Edge Browser में Gmail का Desktop Mode चालू करने के लिए आपको Three Dot आईकॉन पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ आपको तीन आईकॉन दिखाई देंगे – Mobile, Older Version, Desktop आपको Desktop वालेआइकॉन पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपको Take Me To Latest Gmail वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
डेक्सटॉप मोड ओपन होने के बाद ऊपर की तरफ आपको Setting का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको See All Setting का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।
फिर ऊपर की तरफ आपको Account and Import का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
उसके बाद Other Google Account Settings का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
अब आपको Personal Information का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
उसके बाद आपको जीमेल अकाउंट की पर्सनल इनफॉरमेशन दिखाई देगी। फिर Gmail Account Name बदलने के लिए Name के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
उसके बाद अपना First Name, Last Name भरदे और नीचे Save वाले आईकॉन पर क्लिक कर दें। बस इतना करने से आपका Gmail Username Change हो जाएगा।
अगर आपको ईमेल आईडी चेंज करनी है तो सबसे पहले आपको नया जीमेल अकाउंट बना लेना है।
उदाहरण के तौर पर हमारा पुराना जीमेल अकाउंट जो चल रहा है उसका ईमेल एड्रेस [email protected] है लेकिन हम पुराने जीमेल ऐड्रेस को [email protected] ईमेल एड्रेस में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको [email protected] वाला नया जीमेल अकाउंट बनाना होगा।
नया अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने पुराने अकाउंट को Edge Browser में ओपन कर लेना है। अगर आप मोबाइल से ईमेल आईडी चेंज करना चाहते हैं तो आपको डेस्कटॉप मॉड ऑन कर लेना है डेस्कटॉप मॉड ऑन करने के बारे में हम आपको ऊपर बता चुके हैं।
फिर आपको सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
फिर See All Setting का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
ऐसा करने से आपको जीमेल अकाउंट की सारी सेटिंग दिखाई देगी वहां पर आपको Forwarding and POP/IMAP का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
फिर आपको Add a Forwarding Address का आइकॉ उस पर क्लिक कर दें।
अब Add a Forwarding Address वाला बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसमें आपको नया जीमेल एड्रेस भर देना है फिर Next क्लिक कर देना है।
उसके बाद फिर एक बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसमें दो आइकॉन दिखाई देंगे Proceed & Cancel Icon आपको Proceed के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
फिर आपकी नई वाली जीमेल एड्रेस पर एक कोड आएगा आपको वह कोड Confirmation Code वाले आईकॉन में भरकर Verify वाले आईकॉन पर क्लिक कर देना है।
Verify वाले आईकॉन पर क्लिक करने के बाद Forward a Copy OF Incoming Mail To पर Blue Dot लगा देना है।
फिर नीचे Save Changes वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
बस इतना करने से 7 दिनों के अंदर आपका पुराना ईमेल एड्रेस नए ऐड्रेस में बदल जाएगा।
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने आपको Google Account Names तथा Gmail Address Edit करना बताया। आप Gmail की सेटिंग में जाकर आसानी से Gmail Username Change कर सकते हो लेकिन Gmail id Edit करने के लिए आपको नया जीमेल अकाउंट बनाना होगा जिससे आपके पुराने ईमेल एड्रेस में मौजूद सारा डाटा नए जीमेल एड्रेस पर ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगा। Gmail Account से संबंधित आपको कोई भी मुश्किल आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
जीमेल अकाउंट का ईमेल एड्रेस बदला जा सकता है इसके लिए आपको नया ईमेल एड्रेस बनाना होगा फिर पुराने ईमेल एड्रेस में जाकर नए ईमेल को ऐड कर लेना है फिर उसका सारा डाटा नए ईमेल एड्रेस पर Forward हो जाएगा।
क्या जीमेल अकाउंट का नाम बदला जा सकता है
जीमेल अकाउंट का नाम जीमेल अकाउंट की सेटिंग में जाकर बदला जा सकता है।
I am able to solve technology related problem, that’s why I give useful content about how to tutorial of internet and technology and I love to write about the , free paytm cash apps, online earning app and how to tutorials
nayi wali gmail id ka password kya hoga
nayi gmail id tum khud banoge uska password jo marji rakh dena