वेलकम बैक दोस्तों! प्ले स्टोर पर बहुत सारी एप्स मौजूद है जिससे ऑनलाइन गाना सुना जा सकता है लेकिन उन एप्स से डाउनलोड किए गए गाने सिर्फ ऐप में सुने जा सकते हैं, जिसके कारण इन गानों को फोन या मेमोरी कार्ड में सेव नहीं किया जा सकता, इसीलिए आज हम आपके लिए आठ सबसे अच्छे फ्री गाना डाउनलोड करने वाला एप्लीकेशन लेकर आए हैं, जिसके द्वारा आप फ्री में गाना डाउनलोड करने के साथ उन गानों को फोन या मेमोरी कार्ड में सेव भी कर सकते हो।
फ्री गाना लोड तथा डाउनलोड करने वाले एप्स
Gaana app
Gaana app एक मशहूर गाने डाउनलोड करने वाली ऐप है, जिसमें इंडिया की हर लैंग्वेज के सॉन्ग डाउनलोड तथा सुनने के लिए मिल जाते हैं. इसके अलावा ऐप में podcasts तथा shows भी देखने को मिल जाते हैं. इस ऐप में आप सोंग्स फ्री में सुन सकते हो लेकिन एचडी क्वालिटी में सॉन्ग सुनने के लिए आपको इनकी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेनी होगी जो कि ₹99 पर मंथ है.
इस ऐप की मुख्य विशेषताएं
- इस ऐप को 16 से अधिक लैंग्वेजेस में इस्तेमाल किया जा सकता है.
- किसी भी गाने के साथ लिरिक्स देखे जा सकते हैं.
- गाने डाउनलोड करने के बाद इन्हें ऑफलाइन सुना जा सकता है.
All Video Downloader App
इस गाने डाउनलोडिंग करने वाला ऐप्स से आप बहुत सारी शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन जैसे Josh, Share chat, Ropso, Instagram, Facebook, Moj ऐप्स में मौजूद शॉर्ट गाना वीडियोस को डाउनलोड किया जा सकता है। गाना वीडियो डाउनलोड करने के लिए वीडियो का लिंक All Video Downloader ऐप में Paste करना होगा, फिर वह गाना आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
गाने डाउनलोडिंग करने वाला ऐप्स की मुख्य विशेषताएं
- गाने डाउनलोड करने का ऐप से किसी भी एप्लीकेशन में मौजूद वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हो।
- यह ऐप M4A, MP4, M4V, MOV, AVI, WMV, वीडियोस के फॉर्मेट डाउनलोड कर सकता है।
- इससे बड़ी साइज की वीडियो भी डाउनलोड की जा सकती है।
- इस ऐप से Facebook, Instagram, Twitter, TikTok, TopBuzz, Pinterest, IGTV इत्यादि प्लेटफार्म से वीडियो गाना डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Download Mp3 and Video App 2023
इस गाना डाउनलोड करने का एप्स के द्वारा आप यूट्यूब पर मौजूद किसी भी गाना वीडियो को डाउनलोड करने के साथ उस गाने का ऑडियो भी डाउनलोड किया जा सकता है। गाना वीडियो या ऑडियो डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी मनपसंद यूट्यूब वीडियो को सर्च करना होगा फिर नीचे की तरफ डाउनलोड की ऑप्शन दिखाई देगी, उस पर क्लिक करके आप वीडियो या ऑडियो गाना डाउनलोड कर सकते हो और इस ऐप से लाइव गाने भी सुने जा सकते हैं।
गाने डाउनलोडिंग करने वाला ऐप्स की मुख्य विशेषताएं
- इस एप्लीकेशन से MP3, MP4 ऑडियो गाने तथा MPEG वीडियो गाने डाउनलोड किए जाते हैं।
- यह गाना डाउनलोड करने वाला एप्लीकेशन multithread mp3 download engine का उपयोग करता है, जिससे गाने फास्ट डाउनलोड हो जाते हैं।

Playtube Music Mp3 Downloader App
इस गाना डाउनलोडिंग करने वाला ऐप के द्वारा हिंदी ,पंजाबी, हरियाणवी, पहाड़ी इत्यादि हर तरह के गाने ऑनलाइन सुनने के साथ गाने डाउनलोड किए जा सकते हैं, डाउनलोड किया गया गाना आपकी फोन की मेमोरी में सेव हो जाएगा, जिसको आप बिना इंटरनेट के भी सुन सकते हो। यह एप्लीकेशन यूट्यूब पर मौजूद सभी वीडियो को MP3 में कन्वर्ट कर देती है, जिससे आप गाने को ऑनलाइन सुनने के साथ डाउनलोड कर सकते हो।
गाना डाउनलोड करने वाला एप्लीकेशन की मुख्य विशेषताएं
- इस ऐप से गानों को हाई स्पीड में डाउनलोड किया जा सकता है।
- इस एप्लीकेशन में गाना लोड करने वाला फंक्शन भी मिलता है।ऐप से किसी भी देश के गाना को सर्च करके डाउनलोड किया जा सकता है।

Playtube Downloader App
इस गाना डाउनलोड करने का ऐप के द्वारा यूट्यूब पर मौजूद सभी गाना वीडियो को डाउनलोड करने के साथ उनको ऑडियो फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है। एप्लीकेशन डाउनलोड किए गए वीडियो तथा ऑडियो गाने आपके फोन मेमोरी में Save हो जाएंगे, जिसको आप ऑफलाइन सुन सकते हो।
गाना डाउनलोड करने वाला एप्लीकेशन की मुख्य विशेषताएं
- इस एप्लीकेशन से गाने डाउनलोड करने के साथ वीडियो गानों को ऑनलाइन सुना जा सकता है।
- इस ऐप से गाने डाउनलोड करने की स्पीड अच्छी मिलती है तथा डाउनलोड हो रहे गानों को pause, resume तथा डिलीट किया जा सकता है।
- इस ऐप से MP3, M4A, MP4, M4V, MOV, AVI, WMV, DOC, XLS, PDF, TXT, इत्यादि फॉर्मेट के गाने डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Video Music Player Downloader App
इस गाना लोड करने वाला एप्स से गाने लोड करने के साथ गाने डाउनलोड भी किए जा सकते हैं। इस ऐप से गाने डाउनलोड करने के साथ यूट्यूब गाने और FM रेडियो को ऑनलाइन सुना जा सकता है।
यह गाना लोड करने वाला एप्स की मुख्य विशेषताएं
- यह एक म्यूजिक प्लेयर की तरह काम करता है जिसमें आप ऑनलाइन गाने सुनने के साथ गानों को लोड करने का काम भी करता है।
- इस ऐप के द्वारा यूट्यूब पर मौजूद ऑनलाइन वीडियो भी देख सकते हो।
- इस गाना डाउनलोडिंग करने वाला एप्लीकेशन में Shuffle, Lyrics, Ringtones, Sleep-Timer, Playlists, File Browser जैसे फीचर मिल जाते हैं।

- यह भी पढ़ें – गाना गाने वाला ऐप्स डाउनलोड 2022
- यह भी पढ़ें – { फ्री} अपने फोटो पर गाना कैसे लगाएं
- यह भी पढ़ें – गाने पर फोटो लगाने वाला डाउनलोड Apps (Top 5)
Hd Video Player All Formats App
इस गाना लोड करने वाला ऐप से गाने लोड तथा सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो गानो को डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप ओपन करने के बाद आप जिस भी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट को ओपन कर ले फिर वहां पर मौजूद डाउनलोड की ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो या MP3 गाने डाउनलोड किए जा सकते हैं।
गाना लोड करने वाला एप्लीकेशन की मुख्य विशेषताएं
- इस ऐप में Music Player, What Status Saver, Online Video Player तथा Video Hide करने के जैसे फीचर मिलते हैं।यह एप्लीकेशन FHD, 4k हाई क्वालिटी वीडियो फॉर्मेट को भी सपोर्ट करती है।
- इस ऐप में Night Mode का फीचर मिल जाता है, जिसके द्वारा आंखों को हानिकारक ब्लू लाइट से बचाया जा सकता है।
- equalizer, Photo Viewer जैसे फीचर इस ऐप में मौजूद हैं।

Tube Mp3 and Mp4 Downloader App
इस गाने डाउनलोडिंग करने वाला ऐप्स से गाने डाउनलोड करने के साथ गाने लोड किए जा सकते हैं। ऐप्स से गाना डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मनपसंद गाना को यूट्यूब पर सर्च करके ओपन करें फिर नीचे की तरफ डाउनलोड की ऑप्शन दिखाई देगी, जिस पर क्लिक करके आप ऑडियो या वीडियो गाना को डाउनलोड कर सकते हो।
गाने डाउनलोडिंग करने वाला ऐप्स की मुख्य विशेषताएं
- इस ऐप के द्वारा हाई स्पीड गाने डाउनलोड किए जा सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन में Music, Gaming तथा Movies की कैटेगरी मिल जाती है, जिसके द्वारा आप गाने डाउनलोड करने के साथ गेमिंग वीडियो तथा मूवीस को भी डाउनलोड कर सकते हो।

Conclusion:
दोस्तों आज हमने आपको सबसे अच्छे गाना लोड करने वाला तथा फ्री गाने डाउनलोड करने का एप्स की जानकारी दी, जिसके द्वारा आप अपने मनपसंद का गाने डाउनलोड वाला एप्स चुन सकते हो, हमारे द्वारा बताए गए एप्स में आपको पैसे खरचने की जरूरत नहीं पड़ेगी और डाउनलोड किए गए गानो को किसी भी डिवाइस में सुना जा सकता है। इसके अलावा अगर आप अपनी फोटो पर गाना तथा गाना गाने वाले एप्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो