वेलकम बैक दोस्तों आजकल बहुत सारे लोग फ्री फायर गेम फ्री फायर खेलते हैं लेकिन बहुत सारे लोग किसी कारण फ्री फायर डाउनलोड गेम को hide करना चाहते हैं। आज हम आपको दो आसान मेथड बताएंगे जिससे डाउनलोड फ्री फायर गेम को आसानी से फोन में छुपाया जा सकता है। आप गेम फ्री फायर के अलावा किसी भी ऐप को अपने फोन में आसानी से छुपा सकते हो। अगर आपके पास Samsung, vivo का फोन है तो आप उसकी सेटिंग में जाकर किसी भी ऐप को हाइड कर सकते हो या फिर App Chupane Ka App Download करके भी किसी भी App को Hide कर सकते हो।.
Shortcut of Heading
गेम फ्री फायर गेम या किसी भी ऐप को फोन में कैसे छुपाए :
- फ्री फ्री फायर गेम को हाइड करने के लिए सबसे पहले आपको दी उसकी लिंक में जाकर Apex Launcher App को डाउनलोड कर लेना है।
- Apex Launcher pro apk
- डाउनलोड करने के बाद Apex Launcher App को ओपन कर ले फिर next पर क्लिक करते रहें जितनी देर तक Home screen का आइकॉन दिखाई ना दे।
- फिर आपको Set Apex Launcher as Default Launcher का आइकॉन दिखाई उस पर क्लिक करके apex launcher को default launcher सिलेक्ट कर लेना है।
- अगर वहां से Default Launcher सेट नहीं होता तो आप अपने फोन की मेन सेटिंग को ओपन कर ले।
- फिर App Management मैं जाकर Default Apps के आइकॉन पर क्लिक करके apex launcher को सेलेक्ट कर ले।
- आपको home screen पर apex menu नाम का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको Hidden Apps का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- add hidden apps का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको वह वाली ऐप सेलेक्ट कर लेनी है जिसको आप को हाइड करना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर फ्री फायर फ्री फायर डाउनलोड गेम को hide कर लेते हैं।
- बस इतना करने से आपके फोन में फ्री फायर गेम फ्री फायर गेम फ्री फायर गेम Hide हो जाएगी।
Mi, Vivo, Samsung के फोन में गेम फ्री फायर गेम को हाइड कैसे करें –
- सबसे पहले आपको अपने वीवो के फोन की सेटिंग पर आ जाना है यहां हम वीवो के फोन के लिए बता रहे हैं अगर आपके पास कोई और फोन हो तो उसकी सेटिंग ऊपर नीचे हो सकती है।
- फिर आपको fingerprint, face & password की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद privacy and encryption का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- ओपन करने के बाद आपको hide app का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद जितने भी एप्स आपके फोन में होंगे वह आपको दिखाई देंगे फिर जिस ऐप को आप हाइड करना चाहते है उस पर blue tick लगा दें।
- उसके बाद आपको नीचे की तरफ से एक ऑप्शन दिखाई देगी view from home screen इसका मतलब यह है कि आप अपनी 2 फिंगर को ऊपर की तरफ slide करके hidden apps को देख सकते हैं।
आज हमने क्या सीखा :
आज हमने आपको बताया कि फ्री फायर गेम को कैसे छुपाएं आप हमारे द्वारा दिए गए 2 मेथड का उपयोग करके बहुत आसानी से फ्री फायर को छुपा सकते हो लेकिन बहुत सारे लोग यह भी जानना चाहते हैं कि फ्री फायर को सेटिंग में कैसे छुपाए, फ्री फायर को calculator में कैसे छुपाए, फ्री फायर को प्ले स्टोर में कैसे छुपाए अगर आप फ्री फायर को इन ऐप के बीच में छुपाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर में calculator hide app, Playstore hide app नाम की एप्स को डाउनलोड करना होगा फिर इनके द्वारा ऐप को छुपा सकते हो। हम इसके बारे में अपनी अगली पोस्ट में आपको जरूर बताएंगे।