वेलकम बैक दोस्तों हर किसी व्यक्ति को कभी ना कभी Court से संबंधित काम करवाने के लिए E Stamp की जरूरत पड़ती है लेकिन उसके लिए आपको कचहरी जाना पड़ता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मेथड बताएंगे जिसके द्वारा आप E Stamp Online बनाकर E Stamp Download कर सकते हो या फिर E- Stamp को अपने घर पर ऑर्डर कर सकते हो।
Kise Bhi State Ka E Stamp Online Kaise Nikale
E Stamp Online निकालने के लिए सबसे पहले नीचे दिए हुए लिंक में जाकर E-Stamping Portal ओपन कर लेना है। यहां पर जाकर अपनी राज्य का नाम देख लेना है क्योंकि E Stamp Online की सुविधा कुछ ही राज्यों में मौजूद है लेकिन बहुत जल्द यह सेवा सभी राज्यों में चलना शुरू हो जाएगी।
- E Stamp Online की फैसिलिटी Andaman & Nicobar, Andhra Pradesh, Assam, Bihar, Chhattisgarh, Union Territory of Chandigarh, Ut of Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu, Nct of Delhi, Gujarat, Himachal Pradesh, Jammu & Kashmir, Ut of Ladakh, Meghalaya, Odisha, Pondicherry, Punjab, Rajasthan, Tamil Nadu, Tripura, Uttar Pradesh, Uttarakhand States में उपलब्ध है।
- अगर ऊपर बताए गए किसी भी राज्य में आप आते हैं तो सबसे पहले आपको नीचे दी गई वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
- उसके बाद Register Now की ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको User ID, Password, Security Question, User Type ( User Type में Individual सेलेक्ट करें) Beneficiary Name, Bank Name, Select Bank, Name Bank Branch, Bank Account No, Bank IFSC Code भर देना है। (यह सारी इनफार्मेशन बैंक की पासबुक में मिल जाएगी)
- यह सारी इनफार्मेशन भरने के बाद Captcha Code भरे फिर I Accept All Terms and Condition वाली ऑप्शन के बॉक्स पर Tick लगाकर Save पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भरने के बाद Verify OTP पर क्लिक करें।
- फिर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा और आपकी ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा जिस पर क्लिक करके अकाउंट Verify कर लेना है।
अब नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके अकाउंट को लॉगइन कर लेना है।- Click here to login
- अब वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा वहां पर Pay Stamp Duty की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
- अब अपना राज्य का नाम सिलेक्ट कर लेना है।
- फिर नीचे की तरफ 3 ऑप्शन दिखाई देंगी Home Delivery, Self Printing of E- Stamping Certificate, Nearest Stockholding Branch.
- अगर आप Estamp को घर पर ऑर्डर करना चाहते हैं तो Home Delivery की ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अपना एड्रेस भर दे।
- अगर आप प्रिंटर के द्वारा Estamp को प्रिंट करना चाहते हैं तो Self Printing of E- Stamping Certificate वाली ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद सारी इनफार्मेशन वहां पर दी होगी जिसमें आपको एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना पड़ेगा जिससे Estamp का प्रिंट आउट निकाला जा सकता है।
- अगर आप नजदीकी Stock holding Branch. में जाकर Estamp Paper लेना चाहते हैं तो Nearest Stock holding Branch ऑप्शन को चुने।
- अगर आप Estamp को घर पर ऑर्डर करना चाहते हैं तो Home Delivery की ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अपना एड्रेस भर दे।
- अपनी सहूलियत के अनुसार ऑप्शन चुनने के बाद नीचे की तरफ Select Stamp Duty Type की ऑप्शन दिखाई देगी वहां पर आपको वह कैटेगरी सेलेक्ट करनी है जिसके लिए आप Estamp बनवाना चाहते हैं। General Agreement, Affidavit, Indemnity Bond, Declaration, Others अपनी सुलियत के अनुसार ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले फिर Proceed की ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको वहां पर Description of Document की ऑप्शन दिखाई देगी वहां पर जिस भी डॉक्यूमेंट के लिए Estamp बना रहे हैं उसके बारे में लिख देना है।
- उसके बाद First Party तथा Second Party का नाम तथा एड्रेस पर भर देना है।
- फिर Stamp Duty Paid by वाली ऑप्शन में उस व्यक्ति का नाम भरना है जिसके नाम पर यह E Stamp बन रहा होगा फिर Gender of Paid Person वाली ऑप्शन में व्यक्ति का Gender भरने के बाद Stamp Duty Amount वाली ऑप्शन में आप जितनी अमाउंट का Stamp Paper बनाना चाहते हैं उतनी Amount भर दे।
- Payment Details वाली ऑप्शन में आप जिस भी मेथड से पेमेंट करना चाहते हैं और उसको सेलेक्ट कर ले फिर उस Estamp की पेमेंट ऑनलाइन कर दें।
- पेमेंट कंप्लीट करने के बाद अगर आपने Home Delivery वाली ऑप्शन सेलेक्ट की होगी तो कुछ दिनों के बाद आपके दिए हुए एड्रेस पर Estamp आ जाएगा अगर आपने Self Printing of E- Stamping Certificate की ऑप्शन को चुना होगा तो वहां पर Print Estamp Certificate की ऑप्शन आ जाएगी उस पर क्लिक करके आप सॉफ्टवेयर की सहायता से Estamp Print कर ले।
- बस यही स्टेप पर करके आप किसी भी राज्य की E Stamp Online ले सकते हो।
Conclusion
आज हमने आपको किसी भी राज्य की E Stamp Online निकालने की जानकारी दी अगर आपको E-Stamping Portal में अगर आपको अपने राज्य का नाम दिखाई नहीं दे रहा तो इसका मतलब है कि आपके राज्य में फिलहाल E Stamp Online बनाने की Facility शुरू नहीं की है लेकिन बहुत जल्द आपके राज्य में भी E Stamp Online बनाने की Facility आ जाएगी। अगर आपको किसी भी तरह की E Stamp Card Online बनाने में प्रॉब्लम आ रही है तो नीचे कमेंट कर करके पूछ सकते हो।