आज हम आपको Himkosh E Salary Statement को देखने तथा डाउनलोड करने का आसान तरीका बताएंगे। E Salary Statement डाउनलोड करने के लिए आपको हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट Himkosh पर जाना होगा या फिर आप E Salary Statement देखने के लिए प्ले स्टोर से Eslary App डाउनलोड कर सकते हो। Hp E Salary Statement Download करने के लिए हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।
Shortcut of Heading
ESalary Statement क्या होता है
e salary statement हिमाचल गवर्नमेंट के द्वारा चलाई गई सेवा हैं जिसके द्वारा हिमाचल गवर्नमेंट के employe अपनी महीने या साल की e salary statement आसानी से देख सकते हैं।
Himkosh ESalary Statement कैसे देखें
- ESalary Statement डाउनलोड करने से पहले नीचे दिए गए Steps को पहले जरूर कर ले।
- EPay Slip डाउनलोड करने के लिए Chrome Browser का उपयोग करना है।
- उसके बाद अपना क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेना है और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ESalary Statement Website को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ 3 Dot Icon पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको Setting का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।
- फिर नया पेज ओपन हो जाएगा वहां पर नीचे की तरफ Scroll करने पर आपको Site Setting का आइकॉन दिखाई देगा पर क्लिक कर दें।
-
- फिर Pop – Ups and Redirects का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- क्लिक करने के बाद Pop – Ups and Redirects की ऑप्शन Start कर ले।
- ऐसा करने से जब आप Salary Slip Download करोगे तो Chrome Browser की Popup Window में E Pay Slip ओपन हो जाएगी अगर आप Popup Window की ऑप्शन चालू नहीं करोगे तो Salary Slip Download नहीं कर हो पाएगी।
- E salary वेबसाइट ओपन होने के बाद वहां पर आपको तीन तरह की ऑप्शन दिखाई देंगी
Employee Code, Employee Name, Select Treasury
- Employee Code – इस ऑप्शन में आपको Employee Code भरना है जो Capital Letters में होना चाहिए।
- Employee Name – इस ऑप्शन में आपको Employee का पूरा नाम भरना है नाम भरते समय Space का उपयोग ना करें।
- Select Treasury – इस ऑप्शन में आपको Centralized की ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
- यह तीनों ऑप्शन भरने के बाद Login के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको 4 तरह की ऑप्शन दिखाई देगी।
- View Salary Slip, View Salary Due and Drawn Statement, Yearly Income Statement, View Advance Recovery Details.
- View Salary Slip – अगर आपको किसी विशेष महीने की E Pay Slip देखनी है तो उस महीने का Month तथा Year भर कर Show की आइकॉन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने उस महीने की Salary Slip आ जाएगी।
- View Salary Due and Drawn Statement – इस ऑप्शन पर क्लिक करके Online Salary Slip की Due Statement तथा Drawn Statement देख सकते हो।
- Yearly Income Statement- इस ऑप्शन पर क्लिक करके पूरे साल की Income Statement देख सकते हो।
- View Advance Recovery Details -इस ऑप्शन पर क्लिक करके Hba,hbi इत्यादि Schemes की Advance Recovery Details देख सकते हो।
- इन सभी ऑप्शन में से आपको जिस भी चीज की जरूरत हो आप उस ऑप्शन को भरने के बाद Show के आइकॉन पर क्लिक कर दें ऐसा करने से आपको Salary Slip दिखाई मिल जाएगी।
मोबाइल ऐप से Hp E Salary Statement कैसे देखें
- Online Salary Slip को आप Hp Govt की मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी देख सकते हो।
- इसके लिए आपको नीचे दी हुई लिंक में जाकर Esalary Hp Govt Employees App डाउनलोड कर लेनी है डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन कर ले।
- उसके बाद आपको Ip Code, अपने नाम के तीन अक्षर तथा Financial Year भरने के बाद Submit के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको salary details और GPF statement HP तथा PRAN statment hp की पूरी डिटेल दिखाई देगी।
conclusion
दोस्तों आज हमने आपको E Salary Pay Slip Himcosh वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड करना सिखाया आप E Pay Slip डाउनलोड करने के लिए Browser तथा ऐप दोनों में से किसी भी Platform का उपयोग कर सकते हो लेकिन हम आपको Browser से Salary Slip Download करने की सलाह देंगे क्योंकि मोबाइल ऐप फिलहाल अच्छी तरह से काम नहीं करती इसीलिए आप इनकी वेबसाइट का उपयोग करें।