Mobile Se Data Bech Kar Paise Kaise Kamaye – वेलकम बैक दोस्तों! आजकल बहुत सारे लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए वह महंगे रिचार्ज प्लान करवाते हैं जिसमें दो या तीन जीबी का हर रोज डाटा दिया जाता है लेकिन समय की व्यवस्था या किसी और कारण से उनका इंटरनेट का डाटा पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं हो पाता जिसके कारण इंटरनेट डाटा व्यर्थ चला जाता है लेकिन आज हम आपको Data Bech Kar पैसा कमाने वाला ऐप की जानकारी देंगे जिसके द्वारा  बचे हुए इंटरनेट डाटा को बेचकर पैसे कमाए जा सकते हैं।  

Data Bech Kar Paise Kamane Wala App का नाम Honeygain App है जो मोबाइल तथा कंप्यूटर दोनों के लिए उपलब्ध है आपको इस एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में इंस्टॉल करके छोड़ देना है फिर यह अपने आप आपको पैसे कमा कर देगी।  Data Bech Kar Paise Kaise Kamaye की  जानकारी लेने के लिए हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।

Mobile Se Data Bech Kar Paise Kaise Kamaye

  • Data Bech Kar Paise Kamane Wala App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर  Honey Gain Website ओपन कर लेनी है।
  • वहां पर Download for Android की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
  • data bech kar paise kaise kamaye
  • इतना करने पर Data Bechne Wala App  आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा डाउनलोड होने के बाद ऐप को इंस्टॉल करें।
  • फिर Skip Introduction ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •  डाटा बेच कर  मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प
  • अब आपको Use Mobile Data की ऑप्शन के नीचे  Yes or No की ऑप्शन दिखाई देगी अगर आप No ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो यह ऐप Wi-Fi इस्तेमाल करने पर ही काम करेगी अगर Yes पर क्लिक करोगे तो यह ऐप मोबाइल डाटा तथा Wi-Fi दोनों के साथ काम करेगी। अब आपको अपनी सहूलियत के हिसाब से इन दोनों में से किसी भी ऑप्शन को चुन लेना है। ऑप्शन को चुनने के बाद Done पर क्लिक कर दें।
  • इंटरनेट डाटा बेच कर  पैसा कमाने वाला एप्प
  • उसके बाद Disable Battery Optimization की ऑप्शन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक कर देना है।  WhatsApp Image 2022 04 30 at 1.07.14 PM 3
  • उसके बाद Let App Always Run in Background की ऑप्शन के नीचे Allow पर क्लिक कर देना है। जिससे यह ऐप आपके फोन के बैकग्राउंड में लगातार चलती रहेगी फिर आप डाटा बेच कर पैसे कमा सकते हैं अगर आप यह ऑप्शन को ऑन नहीं करोगे तो यह ऐप बैकग्राउंड में चल नहीं पाएगी जिससे आप डाटा बेच कर पैसे नहीं कमा पाओगे।
  • WhatsApp Image 2022 04 30 at 1.07.43 PM
  • डाटा बेचकर पैसा कमाने वाला एप्प में  इस ऑप्शन को ऑन करना जरूरी है लेकिन बैकग्राउंड में चलने से यह आपके फोन की बैटरी भी ज्यादा इस्तेमाल करेगी अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अगले स्टेप की ओर बढ़े।
  • WhatsApp Image 2022 04 30 at 1.09.32 PM
  • अब वहां पर Signup की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें वहां पर अपनी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड भरने के बाद Signup की ऑप्शन पर क्लिक करें या फिर Signup with Facebook तथा Signup with Google ऑप्शन का उपयोग करके भी आप इस ऐप में साइन अप कर सकते हैं।
  • डाटा बेच कर पैसा कमाने वाला एप्प  में साइन अप करने के बाद डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा वहां पर Current Balance की ऑप्शन दिखाई देगी जहां पर आपके द्वारा डाटा बेच कर कमाए गए पैसे डॉलर में दिखाई देंगे।
  • WhatsApp Image 2022 04 30 at 1.12.51 PM
  • यह  आपके फोन के बैकग्राउंड में लगातार चलती रहेगी और यह आपका इंटरनेट डाटा लगातार इस्तेमाल करती रहेगी जब आप 10 GB डाटा इस ऐप से शेयर करेंगे तब यह आपको $1 देगी इसलिए अगर आपको Wi-Fi का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए डाटा बेचकर पैसे कमाना बहुत आसान है।
  • डाटा बेचकर जब Honeygain App में  20 डॉलर हो जाएंगे तब आप इन पैसों को Paypal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो फिर Paypal से आपके बैंक खाते में पैसे चले जाएंगे।
  • इस  पैसा कमाने वाला एप्प  का Referral Link अन्य लोगों से  शेयर करने पर अगर वह आपके  Referral Link  से साइन अप करेंगे तो जब वह डाटा बेचकर  जो पैसे कमाएंगे उस पर आपको 10% की कमीशन मिलेगी।

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको Mobile Se Data Bech Kar Paise Kaise Kamaye की जानकारी दी हमने खुद इस डाटा बेचकर मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प का उपयोग पिछले 2 महीने से कर रहे हैं और इस ऐप का Earning Proff हमने नीचे दिया है आप भी इस ऐप के द्वारा बिना कुछ किए डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हो।

Honey gain App Earning Proof :-

Capture 2022 04 30T180229.997

FAQ:

Data Bechne Wala App का नाम क्या है?

Data Bechne Wala App  का नाम Honeygain App है।

Honeygain App से डाटा बेचकर कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

Honeygain App  में 10 Gb डाटा बेचने पर 1 Dollar कमाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *