
वेलकम बैक दोस्तों! आजकल बहुत सारे लोग कॉइन मास्टर गेम खेलना पसंद करते हैं, लेकिन गेम में बहुत सारी चीजें Upgrade करने के लिए कॉइन मास्टर स्पिन तथा coins की जरूरत पड़ती है, जिसको पैसे देकर खरीदा जा सकता है, लेकिन बहुत सारे लोग पैसे देकर कॉइन मास्टर स्पिन तथा coins को खरीदने में असमर्थ होते हैं, इसीलिए आज हम उन लोगों के लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं, जिसके द्वारा कॉइन मास्टर डेली फ्री स्पिन आसानी से लिया जा सकते हैं।
Shortcut of Heading
कॉइन मास्टर डेली फ्री स्पिन तथा कॉइन क्या है?
कॉइन मास्टर गेम प्ले स्टोर तथा एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर मौजूद है, इस गेम का उद्देश्य खुद का एक गांव बनाना होता है, फिर उस गांव को दुश्मनों से बचाना तथा दूसरे लोगों के गांव पर हमला करके गेम को जीतना होता है। इस कॉइन मास्टर गेम में फ्री कॉइन एंड स्पिन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि इनका उपयोग करके आप अपने गांव को अपग्रेड करने के साथ बहुत सारी चीजों को अनलॉक कर सकते हो।
जैसे ही आप कॉइन मास्टर गेम को पहली बार खेलेंगे तो आपको एक बहुत सिंपल गांव दिखाई देगा पर आप इसको UPGRADE करके और सुंदर बना सकते हो, लेकिन गांव को UPGRADE करने के लिए आपको शॉप से चीजें खरीदनी पड़ेगी और यह चीजें सिर्फ पॉइंट से खरीदी जा सकती हैं। इस गेम में SPIN भी खरीदे जा सकते हैं और इन SPINS का उपयोग करके आप COINS जीत सकते हो लेकिन यह COINS AND SPINS लेने के लिए आपको गेम में पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
कॉइन मास्टर डेली फ्री स्पिन पाने के तरीके
आज हम आपको गेम में बिना पैसे खर्चे COINS तथा कॉइन मास्टर डेली फ्री स्पिन लेने के कुछ तरीके बताएंगे, जिसके द्वाराआप विलेज को अपग्रेडकर सकते हो।
Get Daily Free Spins Coin Master by Inviting Friends
कॉइन मास्टर गेम में अगर आप अपने दोस्तों को इनवाइट करोगे फिर वह फेसबुक के द्वारा गेम में साइनअप करते समय आपका FREE SPINS PROMO CODE डालते हैं तो इनाम के तौर पर आपको कुछ COINS फ्री में दिए जाएंगे, आप जितना चाहे उतने लोगों को कॉइन मास्टर एप में अपने COIN MASTER FREE SPINS PROMO CODE के द्वारा इनवाइट कर सकते हो, जिससे आप आसानी से हर रोज कॉइन तथा फ्री स्पिन कॉइन मास्टर गेम में प्राप्त कर सकते हो।

Buy Cheap Spins for Coin Master
अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर आपको कॉइन मास्टर गेम से जुड़े बहुत सारे PAGES तथा ग्रुप्स मिलेंगे, इन ग्रुप्स को सर्च करने के लिए आप फेसबुक की सर्च बार पर COINS MASTER GROUPS लिखकर सर्च करना है, फिर आपके सामने कॉइन मास्टर से संबंधित बहुत सारे ग्रुप आ जाएंगे।
अब जिन ग्रुप्स के मेंबर ज्यादा होंगे उन GROUPS में ऐड हो जाए, ऐसा करने से आप ग्रुप में मौजूद लोगों से प्रोमो कोड को EXCHANGE कर सकते हो जिससे आपको DAILY FREE SPIN COIN MASTER में मिलते रहेंगे। इसके अलावा इन ग्रुप्स में लोग सस्ते दाम में COINS AND SPINS भी बेचते हैं, जिससे आप बहुत सस्ते दाम में कॉइन मास्टर स्पिन को खरीद सकते हो।

Exchange and Get Daily Free Spin Coin Master
इस गेम में Coins तथा Spins को Exchange करने की ऑप्शन मिलती है, जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों से अनलिमिटेड बार Coins तथा Spins को Exchange कर सकते हो,

अगर आप हर रोज Coins तथा Spins को Exchange करोगे तो आपकी Coin Master Streak Build होगी, जिससे आपकी Coins तथा Spins को Exchange करने की अमाउंट भी बढ़ेगी, जिससे आपको हर रोज Coin Master Free Coins and Spins मिलते रहेंगे।

Get Free Daily Spin Coin Master by Watching Video
Free Daily Spin Coin Master Game में लेने के लिए आप गेम में मौजूद Video Ads को देख सकते हो, अगर आप वीडियो वीडियो ऐड पूरी देखोगे तो इनाम के तौर पर आपको Free Daily Spin Coin Master Game में आसानी से मिलते रहेंगे।
- यह भी पढ़ें – Best Graphics Android Games 2022 (Top 10 Games)
- यह भी पढ़ें – One Tap Headshot Free Fire Best Sensitivity Setting
- यह भी पढ़ें – Google Play Pass Games List 2022 (NEW GAMES ADDED)
Get Free Spin in Coin Master by Raiding to Other People Village
कॉइन मास्टर गेम में अपने दोस्तों के Village को Raid करके भी कॉइन मास्टर डेली फ्री स्पिन तथा कॉइंस जीते जा सकते हैं, लेकिन किसी भी Village पर Raid करने से पहले हम आपको सलाह देंगे कि Bet1 X Button को हर रोज चेक करते रहे फिर वहां पर जब भी Bet10x बटन दिखाई दे तो आप दूसरे के Village पर Raid करें, क्योंकि ऐसा करने से Free Coins and Spins ज्यादा मात्रा में जीते जा सकते हैं।
