वेलकम बैक दोस्तों आज के समय में शेयर मार्केटका उपयोग करके बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं लेकिन शेयर मार्केट में उत्तरा चढ़ाव आने की वजह से कंपनियों के शेयर प्राइस कम या ज्यादा होते रहते हैं लेकिन आज हम आपको भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप अच्छा रिटर्न ले सकते हो और यह शेयर 2022 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर भी है।
जैसा कि शेयर मार्केट के दिग्गजों में Warren Buffett कहते हैं कि अगर आपका पोर्टफोलियो हर साल लगातार 15 परसेंट से ऊपर जा रहा है तो इसका मतलब आपकी इन्वेस्टिंग Excellent Level की है और इस तरह की इन्वेस्टिंग को लगातार बनाए रखना बहुत मुश्किल है इसलिए आज हमने सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले उस शेयर को पहले नंबर पर रखा है जो पिछले 10 सालों से हर साल 15 परसेंट से ज्यादा रिटर्न बनाकर दे रहा है । सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरकंपनी का नाम Emami Limited है जो Navratan Oil, Fair Handsome, Navratan Powder जैसी प्रोडक्ट बनाती है और इनके शेयर की सबसे अच्छी बात है कि यह सिर्फ ₹500 का है।
दूसरा सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर Monopoly होने के लिए फेमस है और यह बिजनेस में Monopoly Create करता है इसके साथ यह Zero Debt शेयर है । इस कंपनी के प्रोडक्ट को किसी दूसरी कंपनी के लिए कॉपी करना भी मुश्किल है जिससे यह कंपनी मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाती है।
यह शेयर Earning तथा Cashflow के लिए फेमस है जिससे आपको Earning तथा Cashflow की कोई कमी नहीं दिखेगी और यह स्ट्रांग फंडामेंटल वाला शेयर है इसीलिए यह आपके Long Term Portfolio में आना चाहिए क्योंकि यह 3 साल में आपके पैसे को डबल करने का Potential रखता है। इस शेयर का नाम है Coromandel International है जो आपको शेयर मार्केट में अच्छा पैसा कमा कर दे सकता है।
SHARE SECTOR NAME
Fertilizers, Specialty Nutrients Chemicals and Plant Protection
तीसरे नंबर पर हम आपको दो ऑप्शन देंगे इन दोनों ऑप्शन में से आप कोई भी ऑप्शन ले सकते हैं अगर आप Growth वाले इन्वेस्टर है तो आपको Exide शेयर का Option लेना चाहिए क्योंकि जैसे-जैसे पेट्रोल के दाम में बदलाव देखने को मिलेंगे तो इस Particular शेयर में भी बदलाव देखने को मिलेगा और यह शेयर पिछले 10 सालों में सबसे अच्छा Record Evaluation तथा सबसे सस्ते Evaluation पर मिल रहा है इसलिए अगर आप Long Term Investor है तो आपके लिए इस Evaluation पर और इस Particular मार्केट में इससे अच्छा शेयर खोजना बहुत मुश्किल होगा इसलिए आप इससे शेयर को Accumulate कर सकते हो यह शेयर आपको ₹150 के आसपास मिल जाएगा।
अगर आप Safety चाहते हैं या फिर Conservative Investor है तो हम आपको ITC का ऑप्शन देंगे जिसमें आपको 4-5 % का Dividend मिल जाएगा पर इसमें Growth थोड़ी कम देखने को मिलेगी इसीलिए अगर आप Aggressive Investor है तो Exide के साथ जा सकते हैं या फिर Conservative Investor है तो ITC के साथ जा सकते हैं क्योंकि दोनों में आपको अच्छी Record Evaluation देखने को मिल जाएगी।
चौथा सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर देने वाली कंपनी का नाम डाबर है जो रियल जूस, चमनप्राश और Glucose-D के लिए फेमस है जिसके प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपने जरूर किया होगा। डाबर कंपनी के शेयर की खास बात यह है कि यह खराब समय में भी मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखता है और साथ में इनका शेयर आपके पैसों को हर 3 साल में डबल करने की समर्थत्ता रखता है।
पांचवें नंबर पर बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर Kotak Mahindra Bank का है। इस कंपनी के शेयर का प्राइस CMF- ₹1784, Market Cap- 3,54,163 Cr तथा 10 सालों का CAGR 20% है। अगर आने वाले समय में भी यह कंपनी ऐसे ही परफॉर्म करेगी तो अगर आप इस कंपनी में ₹100000 इन्वेस्ट करोगे तो आपको 20% रिटर्न के हिसाब से 10 साल के बाद ₹619000 के करीब पैसा बन जाएगा।
छठे नंबर पर FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर वाली कंपनी का नाम Britannia Industries Ltd है और इस कंपनी के शेयर का प्राइस CMF- ₹3348, Market Cap- 80,640 Cr तथा 10 साल का CAGR 28% है। जिससे हम मान कर चलते हैं कि आने वाले समय में इसी CAGR के साथ अगर कंपनी रिटर्न देती है तो 10 लाख इन्वेस्ट करने पर 10 सालों के बाद इस कंपनी के शेयर 28% के हिसाब से ₹11,80,592 के करीब आपका पैसा बना कर देगी।
सातवें नंबर पर AUTOMOBILE सेक्टर में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर का नाम EICHER MOTOR LTD है। वर्तमान में इस कंपनी के शेयर का प्राइस CMF- ₹2555, MARKET CAP- 69,865CR तथा 10 साल का CAGR 28% है। उसी तरह ब्रिटानिया कंपनी के शेयर के जैसे निवेश करने पर आपका पैसा 12 गुना तक 10 सालों में बढ़ जाएगा।
आठवीं नंबर पर PHARMA सेक्टर में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर का नाम AUROBINDO PHARMA LTD है। वर्तमान में इस कंपनी के शेयर का प्राइस CMF- ₹701, MARKET CAP-41,067 CR तथा 10 साल का CAGR 29% है अगर इसी CAGR के साथ यह कंपनी GROW करते हुए अपने इन्वेस्टर को इसी हिसाब से रिटर्न देती रहती है तो आपके द्वारा ₹100000 इन्वेस्ट करने पर 29% RATE OF RETURN के हिसाब से ₹12.76,136 आने वाले 10 सालों में बन जाएंगे।
नौवें नंबर पर E- COMMERCE सेक्टर में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर का नाम INFO EDGE INDIA LTD है वर्तमान में इस कंपनी के शेयर का प्राइस CMF- ₹4850, MARKET CAP-62,462 CR तथा 10 साल का CAGR 30 % है। अब मान लीजिए अगर आपने इस कंपनी में₹ 100000 निवेश किए तो 30% CAGR के हिसाब से कुल मिलाकर 10 साल बाद आपका पैसा 12,78,585 तक बन जाएंगे।
दसवीं नंबर पर AUTO ANCILLARY सेक्टर में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर का नाम MINDA INDUSTRIES LTD है वर्तमान में इस कंपनी के शेयर का प्राइस CMF- ₹952, MARKET CAP-27,342 CR तथा 10 साल का CAGR 54 % है। अगर आप इस कंपनी में ₹100000 निवेश करेंगे तो 54% CAGR के हिसाब से 10 सालों के बाद आपका पैसा 75,00,000 तक बन जाएगा।
दोस्तों आज हमने आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर के बारे में जानकारी दी जो भविष्य में बढ़ने वाले शेयर है जिसमें इन्वेस्टमेंट करके हर कोई व्यक्ति पैसे कमा सकता है। वैसे तो शेयर मार्केट में कंपनियों के शेयर का मूल्य बढ़ता घटता है इसलिए किसी भी शेयर का सही से अनुमान नहीं लगाया जा सकता लेकिन किसी भी कंपनी के शेयर का पिछला परफॉर्मर्स देखकर अनुमान जरूर लगाया जा सकता है कि यह आगे चलकर कैसा परफॉर्म करेगा।
FAQ:
Compound Annual Growth Rate को कैसे कैलकुलेट करें?
COMPOUND ANNUAL GROWTH RATE कैलकुलेट करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करने के बाद किसी भी STOCK का CAGR कैलकुलेट कर सकते हो।
I often write about recharge plans and technical content of jio, vi, bsnl on mojolo.in. I am selling mobile sim of every company in my shop since last 3 years, that's why I have good knowledge about latest recharge plan and mobile sim.