वेलकम बैक दोस्तों! जब किसी व्यक्ति को किसी कारणवश पैसों की जरूरत पड़ती है तो वह सीधा बैंक से लोन लेने के बारे में सोचता लेकिन जानकारी के अभाव होने के कारण बहुत बार उनकी बैंक लोन Request Reject कर दी जाती है। इसीलिए आज हम आपको Bank Se Loan Lene Ke Liye Kya Karna Padega इसके बारे में कुछ जरूरी स्टेप बताएंगे अगर आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स फॉलो करेंगे तो आपको निश्चित रूप से बैंक से पर्सनल लोन, होम लोन इत्यादि कोई भी लोन आसानी से मिल जाएगा।

Bank Se Loan Lene Ke Liye Kya Karna Padega
बैंक से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर चेक करें
- बैंक तुरंत लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको सिबिल स्कोर चेक करना होगा क्योंकि कोई भी बैंक कम सिबिल स्कोर पर लोन बैंक से नहीं देता इसीलिए बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको एक बार पैन कार्ड तथा आधार कार्ड की सहायता से सिबिल स्कोर चेक करना होगा।
- सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके सिबिल स्कोर चेक करने वाली वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- फिर वहां पर Get Your Free Cibil Score की आइकॉन पर क्लिक करना है।
- फिर एक नया पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको सारी डिटेल भरनी है जैसे कि ईमेल आईडी, पासवर्ड, पूरा नाम, पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पिन कोड तथा मोबाइल नंबर यह सारी डिटेल भरने के बाद Accept to Continue के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपने जो नंबर दिया होगा उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भर देना है फिर Continue आईकॉन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपसे पूछेगा कि Do You Want to Pair This Device आपको Yes की ऑप्शन पर क्लिक करके Continue के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- फिर एक नया पेज ओपन हो जाए हो जाएगा वहां पर अपने शहर का नाम, Income Type तथा Monthly Income भर कर Get Your Personalized Offer की आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- बस इतना करने से आपका सिबिल स्कोर दिखाई दे जाएगा अगर आपका सिबिल स्कोर 500 से नीचे है तो आपको बैंक से लोन मिलना बहुत मुश्किल हो जाएगा इसीलिए अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो सबसे पहले आपको बैंक से लोन लेने के लिए अपना सिबिल स्कोर अच्छा करना होगा।
अपनी जरूरत के हिसाब से बैंक लोन ले
- सिबिल स्कोर चेक करने के बाद आपको यह सिलेक्ट करना है कि आपको किस तरह का लोन बैंक से लेना है आमतौर पर बैंक लोन दो तरह देता है Secured Loan तथा Unsecured Loan.
- Secured Loan वह लोन होता है जिसमें बैंक आप से सिक्योरिटी के तौर पर आपकी कोई चीज गिरवी रखता है उदाहरण के तौर पर घर, गोल्ड इत्यादि। इस लोन में Loan Against Property, कार लोन इत्यादि आ जाते हैं।
- Unsecured Loan वह होते हैं जिसमें बैंक आपसे से किसी भी तरह की गारंटी नहीं लेता बल्कि आपकी Financial Condition, CIBIL Score, Job, Business आदि चीजें ध्यान में रखकर बैंक लोन देता है लेकिन Unsecured Loan में रिस्क होने की वजह से इंटरेस्ट रेट भी ज्यादा होता है। इसमें Credit Card, Personal लोन, Student Loan, इत्यादि आ जाते हैं।
- इसके बाद आपको निर्णय लेना होगा कि आप अपनी जरूरत के हिसाब से Secured Loan तथा Unsecured Loan में से कौन सा बैंक लोन लेना चाहते हैं।
बैंक लोन लेने के लिए पेपर वर्क तैयार करें
- सिबिल स्कोर चेक करने के बाद तथा अपनी जरूरत के हिसाब से लोन सिलेक्ट करने के बाद आखिरी स्टेप में बैंक से लोन लेने के लिए आपको पेपर वर्क तैयार करना है। जैसे कि –
- फोटो आईडी प्रूफ आधार कार्ड तथा पैन कार्ड।
- पिछले दो सालों के Tax Return डॉक्यूमेंट लगेंगे।
- अगर आप जॉब करते हैं तो Proof of Income के डॉक्यूमेंट देने होंगे या फिर बिजनेस की इनकम प्रूफ के डॉक्यूमेंट देने होंगे जैसे GST Bill इत्यादि। Income Tax Challan (form16a) या TDS Certificate या फिर 26 as Form देना होगा जिसमें Itr के तहत इनकम दिखाई गई हो।
- IT Assessment Certificate तथा Clearance Certificate देना होगा।
- यह सारे डॉक्यूमेंट इकट्ठे करके आपको अपने किसी नजदीकी बैंक के शाखा में चले जाना है वहां पर आपको बैंक के मैनेजर से मिलना होगा फिर उस बैंक के मैनेजर को बताना होगा कि आप कौन सा बैंक से लोन लेना चाहते हैं तथा किस Purpose के लिए लोन लेना चाहते हैं।
- उसके बाद मैनेजर आपके आधार कार्ड तथा पैन कार्ड से लोन लेने की Eligibility चेक करेगा फिर वह आपको लोन देने वाले Staff के पास Refer कर देगा जिसके बाद वह आपकी Eligibility देखते हुए आपको लोन दिलवा देगा।
- बैंक से लोन लेने के लिए कम से कम 7 दिन का समय लग जाता है।
- उसके बाद आपको बैंक से लोन मिल जाएगा।
FAQ:
Bank Se Loan Lene Ke Liye Kya Karna Padega?
बैंक लोन लेने के लिए आपको जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पिछले 2 सालों की इनकम टैक्स रिपोर्ट, Proof of Income लेकर बैंक जाना होगा।
Personal Loan Lene Ke Liye Kya Karna Hoga?
बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका अच्छा सिबिल स्कोर, इनकम टैक्स रिटर्न रिपोर्ट तथा Proof of Income होना चाहिए फिर पर्सनल लोन लेने के लिए यह सारे डॉक्यूमेंट लेकर बैंक जाना होगा। अगर आप कम अमाउंट में पर्सनल लोन चाहते हैं तो लोन देने वाली Android App का उपयोग करके ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Loan Lene Ke Liye Contact Number Koun Sa Hai ?
लोन बैंक से लेने वाला कांटेक्ट नंबर 7208933142 है।
Sabse Acha Loan Lene Wala App Koun Sa Hai?
Money Tap, Paysense, Cash e ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाले सबसे अच्छे ऐप हैं।