नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप ऑनलाइन बजाज कार्ड अप्लाई कर सकते है वो भी सिर्फ 3 मिनट में इसकी खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई भी income proof देने की आवश्यकता नहीं होगी जैसे कि पहले देनी पड़ती थी दोस्तों इस कार्ड की विशेषता यह है कि आप zero cost EMI से ऑनलाइन या ऑफलाइन कुछ भी खरीद कर सकते हैहो इसीलिए इस कार्ड को लेने में आपको बहुत फायदा है card लेने से पहले bajaj finserv card details को जान लेते है
Shortcut of Heading
Bajaj EMI Card Benefits in Hindi
1., इस card से आपको zero cost emi पर ऑनलाइन या ऑफलाइन products खरीदे सकते हैं zero emi cost का मतलब यह होता है कि, जब आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको उस पर कोई भी interest नहीं देना पड़ेगा
2. 3 minute के अंदर आपको कार्ड मिल जाता है
3. bajaj finserv card limit 2 lakh तक की है
4. आपको सिर्फ 567₹ joining fees Pay करनी होगी
5. online emi या offline emi में दोनों जगह यह कार्ड चलेगा
6. 1 lakh से अधिक स्टोर्स पर यह कार्ड चल सकता है
7. 24 महीने तक का tenor मिलता है
बजाज कार्ड कैसे बनता है?
बजाज क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
1. सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए लिंक में जा कर bajaj card application को fill करना होगा
2. फिर आपको अपनी सारी डिटेल fill कर देनी है जैसे कि मोबाइल नंबर, DOB, पैन कार्ड
3. फिर आपको मोबाइल पर otp आएगा उसको वेरीफाई कर ले
4. उसके बाद आपको अपना नाम भरना है जो पैन कार्ड में दर्ज है फिर पैन कार्ड का नंबर अपने शहर का पिन कोड तथा ईमेल एड्रेस भरना है फिर आपको get instant approval वाला बटन दिखाई देगा आपको इस बटन पर क्लिक करना है
5. अगर आप eligible होंगे तो आपको उसी वक्त instant credit card limit तथा pan card credit score मिल जाएगा
Tip : अगर आपका pan card rejected दिखाई दे तो आप अपने किसी घर के सदस्य का pancard इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आपको फिर उनकी सारी डिटेल शुरू से भरनी होगी
6. आप नीचे देख सकते हैं कि मुझे 1.25L का Bajaj Finserv Insta EMI Card मिल चुका है वह भी बस 3 मिनट में
7. उसके बाद आपको get it now पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको अधार कार्ड के द्वारा kyc पूरी करनी पड़ेगी
8. फिर आपको 567₹ joining fees फीस देनी पड़ेगी
9. अब आपको इस लिंक पर क्लिक bajaj credit card app करके बजाज की ऐप को डाउनलोड कर लेना है फिर अपने registered मोबाइल नंबर से login कर लेना है आपके द्वारा खरीदा गया कार्ड दिखाई दे जाएगा
10 इस कार्ड को ऑनलाइन इस्तेमाल करने से पहले आपको सबसे पहले इसे ऑफलाइन स्टोर पर एक बार इस्तेमाल करना पड़ेगा उसके बाद आप ऑनलाइन भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं
Physical card aaya hai kya? Ya bas digital?
Aur ye 567 lifetime fee ya har saal barna padega?
Physical card aaya hai kya? Ya bas digital?
Aur ye 567 lifetime fee ya har saal barna padega?
physical card apke deye hoye address par ajayega 567 ek bar lagega join karne ki fees hai यदि आपने पिछले वर्ष खरीदारी करने के लिए ईएमआई कार्ड का उपयोग नहीं किया है, तो आपसे रुपये का वार्षिक शुल्क लिया जाएगा। 99 (प्लस जीएसटी)। 18% जीएसटी पर, यह 117 रुपये पर आता है। पिछले साल का मतलब पिछले साल की वैधता महीने से 12 महीने है agar app apna 1 sall ke andar istemaal karte ho to yah fees apko nahi lagegi
thanks apke is article ne mere paise save kr diye. mujhse ek shopkeeper bajaj credit card apply krne ke liye Rs.1400/- mang rha tha. apke btye anusar main ab online apply kruga.