Sms करके मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये (Sbi,Pnb,Hdfc)

वेलकम बैंक दोस्तों आजकल हर किसी के पास एटीएम कार्ड है लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि लोग अपने एटीएम का पिन भूल जाते हैं या फिर जब नया एटीएम कार्ड नंबर लिया जाता है तो उसके लिए नया पिन बनाना पड़ता है इसीलिए आज हम इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए बहुत आसान तरीका लेकर आए हैं जिसके द्वारा आसानी से किसी भी बैंक का एटीएम पिन कार्ड नंबर बनाया जा सकता है। पहले तरीके में हम आपको एटीएम मशीन से किसी भी बैंक का एटीएम पिन नंबर प्राप्त करना बताएंगे तथा  दूसरे तरीके में S.M.S. के द्वारा मोबाइल से एटीएम पिन बनाना बताएंगे। 

किसी भी बैंक का एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त करें?

  • किसी भी बैंक का एटीएम पिन नंबर प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक की एटीएम मशीन पर जाना है।
  •  एटीएम में जाने के बाद अपना एटीएम कार्ड Swipe कर लेना है।
  • एटीएम कार्ड Swipe करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे उन ऑप्शन पर क्लिक करने के लिए एटीएम मशीन पर बटन दिए होते हैं।
  • अब जो स्टेप  हम बताएंगे आपको बारी-बारी से एटीएम मशीन में बटन दबाकर फॉलो करने हैं।
  • नीचे की तरफ आपको Pin Generation का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त करें
  • Pin Generation पर क्लिक करने के बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर डाल देना है फिर Confirm वाली ऑप्शन के बटन को दबा देना है।
  • एटीएम पिन भूल जाने पर
  • उसके बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर भरना है जो आपने बैंक खाता बनाते समय दिया होगा। मोबाइल नंबर भरने के बाद Confirm की बटन को दबा दें।
  • WhatsApp Image 2022 03 10 at 3.56.15 PM 1
  • उसके बाद फिर से Confirm के बटन को दबा देना है।
  • WhatsApp Image 2022 03 10 at 3.58.43 PM 1
  • कुछ सेकंड इंतजार करने के बाद आपके रजिस्टर  मोबाइल नंबर पर एटीएम पिन आएगा।
  • उसके बाद फिर से आपको एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में Swipe करना है।
  • फिर वहां पर Banking वाली ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये
  • फिर आपको अपनी भाषा सेलेक्ट कर लेनी है।
  • WhatsApp Image 2022 03 10 at 4.00.28 PM
  • उसके बाद आपको कोई भी दो Digit लिखकर Yes के बटन को दबा देना है। E.G-89
  • एटीएम कार्ड की जानकारी sbi
  • अगली ऑप्शन में आपको एटीएम पिन नंबर भरना  जो आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया था।
  • मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये
  • एटीएम पिन भरने के बाद आपके सामने बहुत सारी नई ऑप्शन आ जाएगी वहां पर आपको Pin Change की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त करें
  • एटीएम पिन चेंज पर क्लिक करने के बाद 4 अक्षरों का नया एटीएम पिन भरना है पिन डालने के बाद दोबारा फिर उसी एटीएम पिन को भरना है।
  • एटीएम पिन भूल जाने पर
  •  कुछ सेकंड बाद आपका नया एटीएम कार्ड पिन बनकर तैयार हो जाएगा।

Sms करके मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये  Sbi

  • Sms करके मोबाइल से एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपको  एक Sms Type करना होगा।
  • आपको उसी मोबाइल नंबर से Sms भेजना है जो मोबाइल नंबर आपकी Sbi बैंक अकाउंट से लिंक है।
  • (बैंक अकाउंट  के लास्ट 5 डिजिट) बीच में स्पेस ( एटीएम कार्ड का नंबर के लास्ट के 4 डिजिट)  567676 नंबर पर भेज देना है। E:G – 9872 send to 567676
  • उसके बाद आपकी मोबाइल नंबर पर एटीएम पिन आएगा जो 24 घंटे के लिए वैध होगा इसका मतलब यह 24 घंटे के बाद काम नहीं करेगा।
  • इसके बाद आपको किसी भी नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन में जाना है और वहां पर Banking की ऑप्शन को चुनना है। 
  • फिर  Pin Change की ऑप्शन को सिलेक्ट करके मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी भरने के बाद नया एसबीआई पिन कार्ड नंबर बना लेना है जो हमेशा के लिए वैध होगा।

Sms करके मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये  Hdfc

  • Sms करके मोबाइल से एटीएम पिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले  आपको  रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मैसेज टाइप करना होगा मैसेज में लिखना है REPN (बीच में स्पेस ) (एटीएम कार्ड नंबर के आखिरी 4 डिजिट) टाइप करने के बाद 5676712 के नंबर पर भेज देना है। E:G – REPN 9873 SEND TO 5676712
  • उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो 2 दिन के लिए वैध होगा।
  • अब इसी ओटीपी को लेकर आपको Hdfc एटीएम मशीन में चले जाना है वहां पर अपना Hdfc एटीएम कार्ड Swipe कर लेना है।
  • वहां पर आपको Banking की ऑप्शन में जाना है।
  • फिर Pin Change की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी वहां पर भरना है और अपना नया पिन कार्ड Hdfc  बना लेना है।

Sms करके मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये  Pnb

  • Pnb एटीएम पिन भूल जाने पर सबसे पहले आपको अपने Register Pnb मोबाइल नंबर पर एक Sms टाइप करना होगा जिसमें लिखना है DCPIN (बीच में स्पेस देनी है) एटीएम कार्ड का नंबर लिखने के बाद 5607040 पर भेज देना है। E:G – DCPIN 893038902092 send to 5607040
  • भेजने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी आएगा उसको लेकर किसी भी नजदीकी Pnb एटीएम मशीन  में चले जाना है।
  • एटीएम मशीन में आपको Green Pin  की ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर अपना 6 Digit का ओटीपी भर देना है।
  • उसके बाद अपना नया Pnb एटीएम पिन बना लेना है।

Conclusion

आज हमने एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त करें  तथा sms करके मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये इसकी पूरी जानकारी दी  हमारे द्वारा बताएंगे मेथड में आपको एटीएम कार्ड का नंबर, एटीएम बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास यह दो चीजें नहीं है तो आप एटीएम का पिन कार्ड नंबर नहीं बदल सकते। अगर आपको एटीएम पिन कार्ड नंबर बनाने में कोई भी मुश्किल आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *