Table of Contents
How to find out on which date we have met a COVID patient in the Arogya setu app
दोस्तों आज हम ऐसी ऐप के बारे में बात करने जा रही हैं जिसने crona महामारी के समय में बहुत सारे लोगों की मदद की है इस ऐप का नाम है arogya setu app, सेतु अप्प पर बहुत सारे लोगों को मुश्किल आ रही है कि अगर वह किसी covid patient से मिले होंगे तो उस दिन की तारीख कैसे निकाल सकते हैं | तो आज हम आपको इसी के बारे में बताये गए इसके लिए आपको मेरा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा। अगर अपने arogya setu app डाउनलोड नहीं की तो आप सबसे पहले इसे डाउनलोड करे।
Arogya setu app kaise kaam karta hai?
how does the Arogya setu app work?
आरोग्य setu app में सम्पर्क आये covid patient की तारिक कैसे देखे?
- दोस्तों सबसे पहले आपको हमेशा अपने फोन की लोकेशन और ब्लूटूथ ऑन करके रखनी है क्योंकि जब भी आप किसी crona postive वाले व्यक्ति के संपर्क में आएंगे तब ब्लूटूथ की रेंज के द्वारा आपको पता चल जाएगा कि आप किसी crona postive वाले व्यक्ति से मिले हो
- जब भी आप किसी सक्रमित व्यक्ति के रेंज में आएंगे तो arogya सेतु app आपको नोटिफिकेशन दिखाएगी कि आप high रिस्क पर हो साथ में दिखाये गा की recent contact with infected person जिससे आपको पता चल जाएगा कि दूसरा व्यक्ति crona से सक्रमित है | यह नोटिफिकेशन आपको उसी दिन आ जाएगी कई बारी कुछ घंटे लेट हो सकती है लेकिन ज्यादातर देखने को मिला कि उसी दिन आ जाती है जब आप किसी को crona postive व्यक्ति से मिले होते हो | उसी दिन नोटिफिकेशन आने से आपको पता चल जायेगा की आप कब कोरोना पोस्टिव वाले शख़्स से मिले हो।
One Comment