वेलकम बैक दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी जा रही जानकारी से कुछ ना कुछ सीखने को मिल रहा होगा। कुछ महीने पहले ऐमेज़ॉन के द्वारा amazon pay for business एप लॉन्च की गई है। ऐमेज़ॉन Pay का इस्तेमाल करके आप किसी के भी पैसों को अपने अकाउंट में रिसीव कर सकते हो। Amazon Pay for Business ऐप दुकानदारों के लिए बनी है जिससे वह आसानी से अपने कस्टमर से पेमेंट ले सकते हैं। तो आज हम आपको amazon pay merchant account की पूरी जानकारी देंगे तो इसके लिए आपको मेरा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
Shortcut of Heading
what is an amazon pay merchant?
ऐमेज़ॉन Pay for business app ऐमेज़ॉन के द्वारा बनाई गई है और यह ऐप ऑफलाइन दुकानदारों के लिए बनाई गई है। जिसके द्वारा दुकानदार आसानी से अपने किसी भी कस्टमर से qr code amazon के द्वारा पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं। और वह पेमेंट amazon pay business app के द्वारा उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
The benefit of Making Amazon Pay For Business Account
1. दुकानदार के अकाउंट में सीधी पेमेंट चली जाएगी और कोई भी चार्ज देना नहीं पड़ेगा।
2. amazon pay for business ऐप के उपभोक्ता के लिए ऐमेज़ॉन rewards लेकर आता है। जिसका आप बेनिफिट ले सकते हो।
3. Amazon Scan Code के द्वारा कोई भी कस्टमर पेमेंट कर सकता है।
How To Make Amazon Pay For Business Account?
1. सबसे पहले आप नीचे दी हुई लिंक में जाकर ऐप को डाउनलोड कर ले। साथ में आप ऐमेज़ॉन शॉपिंग ऐप को भी डाउनलोड कर ले क्योंकि इसके द्वारा आपका amazon pay business अकाउंट रजिस्टर होगा।
Note: अगर आपने पहले से amazon shopping मैं पहले से अकाउंट बनाया है तो amazon pay business के लिए भी उसी अकाउंट से लॉगिन करें।
2. ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कर ले
3. अगर आपका amazon पर अकाउंट नहीं बना तो उसमें साइन अप करके अकाउंट बना लीजिए।
4. उसके बाद sign in की ऑप्शन पर क्लिक करके login कर ले।
5. उसके बाद आपको register as amazon pay merchant का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
6. उसके बाद अपने बिजनेस का नाम भर देना है। उसके बाद registere के आइकॉन पर क्लिक करना है।
7. उसके बाद आपको नीचे reffreral code की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके यह वाला reffreral कोड भर देना है। उसके बाद proceed के आइकॉन पर क्लिक करना है।
8. उसके बाद आपको अपनी sim सिलेक्ट कर लेनी है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, फिर proceed के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट कर लेना है।
9. उसके बाद upi pin बना लेना है। बस इतना करने से आपका amazon pay for business अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा।
Amazon Pay For Business एप कैसे इस्तेमाल करते है?
1. सबसे पहले आपको amazon pay for business ऐप को ओपन कर लेना है । उसके बाद नीचे आपको 5 आईकॉन दिखाई देंगे।

Home = इसको क्लिक करने पर आप होम स्क्रीन पर आ जाएंगे।
Transcation = इसको क्लिक करने पर आपकी सारी amazon transaction दिखाई देंगी।
my amazon qr code = इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना amazon merchant qr code मिल जाएगा। qr code amazon स्कैन करवा कर आप अपने ग्राहक से पैसे ले सक हो
Reward = इस पर क्लिक करने के बाद आप amazon pay द्वारा दिए गए amazon merchant offer को देख सकते हैं।
More = इस पर क्लिक करके आप अपनी सारी डिटेल देख सकते हैं।