Shortcut of Heading
अमेज़न अप्प की हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
How To Archive Orders On Amazon App
हेलो वेलकम बैक दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा पोस्ट आपको पसंद आ रहे होंगे आजकल हर कोई अमेज़न App का इस्तेमाल करता है लेकिन बहुत कम लोगों को पता होता है कि अमेज़न से ऑर्डर हिस्ट्री को भी डिलीट किया जा सकता है आज हम आपको विस्तार पूर्वक इसके बारे में बताएंगे अमेजॉन से ऑर्डर हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक बढ़ना होगा।
अमेज़न से ऑर्डर हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
How To Hide Orders On Amazon App
- अमेज़न की ऑर्डर हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको फोन में मौजूद Chrome ब्राउज़र ओपन कर लेना है।
- क्रोम ब्राउज़र ओपन करने के बाद Amazon.in वेबसाइट को गूगल पर सर्च करें फिर उस पर क्लिक करने की बजाय New Tab पर क्लिक करें क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि जब अमेज़न की वेबसाइट को क्रोम ब्राउजर पर खोलते हैं तो वह अमेज़न की ऐप पर Redirect कर है इसीलिए आप न्यू टैब को ओपन करें।
- अब आपको क्रोम ब्राउजर दाएं तरफ 3 Line का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें उस पर क्लिक करने के बाद आपको Desktop Site Mode पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको बाई तरफ 3 Line का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद नीचे की तरफ scroll करें और फिर Amazon Your Account पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके द्वारा किए गए ऐमेज़ॉन वेबसाइट पर ऑर्डर दिखाई देंगे अमेज़न से ऑर्डर हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको Amazon Archived Orders पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको ऐमेज़ॉन की तरफ से एक नोटिफिकेशन दिखाई देगी जिसमें वह आपसे Order को Archive करने की परमिशन मांगेगा आपको Archive Order पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपका ऑर्डर Archive हो जाएगा और Amazon Order History Delete हो जाएगी।
How To Remove Order History From Amazon : FAQ
- अमेज़न App पर ‘ No Archive order ‘ की ऑप्शन क्यों नहीं आ रही।
अमेज़न App पर No Archive order की ऑप्शन फिलहाल के लिए मौजूद नहीं है पर आप ऐमेज़ॉन की वेबसाइट पर जाकर Archive order की ऑप्शन देख सकते हो।
- Amazon पर Archive Orders किए गए आर्डर को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें?
फिलहाल आप अमेजॉन पर Archive Orders को डिलीट नहीं कर सकते अगर आप डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना ऐमेज़ॉन का अकाउंट बंद करवाना होगा।
- क्या Amazon पर Archive किए गए Orders हमेशा के लिए डिलीट हो जाते हैं?
आपके द्वारा अमेजॉन पर Archive किए गए आर्डर हमेशा के लिए डिलीट नहीं होते यह बस आपकी ऑर्डर हिस्ट्री में दिखाई नहीं देते।
- Amazon View Archived Orders कैसे देखें?
इस लिंक पर क्लिक करके आप Amazon Archived Orders को देख सकते हो।