वेलकम दोस्तों आज हम  आपको बताने जा रहे है  कि कैसे आप अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद पार्सल डिलीवर कर के पैसे कमा सकते हो आप इसे पार्ट टाइम जॉब की तरह भी कर सकते हो या फिर फुल टाइम भी  आपको इसके लिए ऐमेज़ॉन के लिए पार्सल डिलीवरी करने होंगे तो चलिए मैं आपको बताता हूं.

 

 

अमेजॉन फ्लेक्स क्या है?    

 अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी 

 अमेज़न फ्लेक्स एक तरह का डिलीवरी प्रोग्राम है जिससे आपको ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट्स को लोगों के घर तक पहुंचाना होगा | जिसे हम amazon parcel delivery भी कहते है 

जो भी ऐमेज़ॉन फ्लेक्स में काम करेगा उसके पास अपना स्कूटर या मोटरसाइकिल होना चाहिए | जिससे  आप  उनके पार्सल को जल्द से जल्द कस्टमर तक पहुंचा सकें दोस्तों यह एक बहुत  अच्छा मौका है जिनको पार्ट टाइम जॉब चाहिए | 
 

अमेजॉन फ्लेक्स में कैसे अप्लाई करें? 

 
अमेजॉन फ्रेंचाइजी  कैसे ले?

1. सबसे पहले  अपने ब्राउज़र में जा कर रजिस्ट्रेशन पेज भर के  आपको ऐप को डाउनलोड करना  होगा 

 
2. नीचे दी हुई फोटो में अपना नाम और पता तथा बाकी की डिटेल भरकर get the app पर क्लिक करें
 
 
 
amazon parcel delivery
 

 

 
3. जब आपकी ऐप डाउनलोड हो जाए तो अपने फोन की सेटिंग में जाकर unknown sources कुछ सेलेक्ट करने के बाद आप डाउनलोड की हुई अमेजॉन फ्लेक्स ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए
 
4. अब अपने फोन की लोकेशन को ऑन करने के बाद रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू कर दीजिए
 
5. अमेजॉन फ्लेक्स में साइन अप करें अपने पुराने अमेजॉन अकाउंट से या फिर नया ऐमेज़ॉन का अकाउंट बना लीजिए
 
6. उनके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दीजिए फिर अपनी डिटेल को प्राप्त करिए
 
7. फिर वह वाला एरिया को सेलेक्ट करिए जहां पर आप अपने पार्सल को डिलीवर करना चाहते हैं |
 
8. आपको टैक्स तथा पेमेंट की डिटेल देनी होगी ताकि आप उनसे पेमेंट प्राप्त कर सकें |
 
9. आपके रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को कम से कम 10 दिन लगेंगे
 

नियम तथा शर्तें इस प्रकार है =. – 

 
आपकी उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए
 
-आपकी फोन की रैम 2GB से अधिक होनी चाहिए
 
-आपके पास पैन कार्ड तथा बैंक अकाउंट होना चाहिए
 
-अमेजॉन फ्लेक्स एक्सीडेंटल डेथ कवरेज 5,00000 कवर करेगा
 

 

अमेजॉन फ्लेक्स सम्बन्दित  जायदातर पूछे जाने वाले सवाल :-

 
 

अमेज़न डिलीवरी बॉय बनने  के लिए क्या eligibility  है?

➤    जब आप amazon flex के लिए अप्लाई करंगे तब अमेज़न आपकी बहुत सारी information को verified करेगा जैसे की कार्य इतिहास, अनुभव, शिक्षा और वित्तीय जानकारी  amazon द्वारा सारी जानकारी वेरीफाइड होने पर कि आप डिलीवरी बॉय बनने के लिए eligible हो जाएंगे।

अमेजॉन कोरियर बॉय का चयन प्रक्रिया में कितना समय लगता है?

➤    जब आप एप्लीकेशन को सबमिट करते है तो उसको verify  करने से  पहले अमेज़न  देखता है की आपके द्वारा दिए गए पिनकोड में वह सर्विस शुरू कर सकते है के नहीं और भी बहुत सारी चीज़ो को  अमेज़न पहले verified करता है इसमें कम  से कम  2  से 6 हफ्ते लग जाते है.

अमेज़न डिलीवरी बॉय सैलरी कितनी है?

➤   अमेज़न डिलीवरी बॉय की सैलरी fixed  नहीं होती यह इस बात पर निर्भर करती है की आप  कितने घंटे इसमें काम करते हो और आप जितने पार्सल एक  दिन में डिलीवर करोगे आपको उतने पैसे मिलेंगे.
उदाहरण के तौर पर: बहुत सारी logistics कंपनियां आपकी सैलरी इस आधार पर बनाती है कि जैसे आपने एक  दिन में 50 parcel डिलीवर कर दिए है तो प्रत्येक parcel के हिसाब से आप को 14 से 16 रुपए देती हैं अगर आप एक  दिन में 50 parcel  डिलीवर करते हैं तो 50 को 14 से गुणा करके आप प्रतिदिन ₹700 कमा सकते हैं जितने ज्यादा parcel डिलीवर करोगे उतनी आपकी इनकम होगी.

क्या मुझे Amazon Flex ड्राइवर के रूप में tax  देना होगा ?

➤   जी हां सप्ताह भर की कमाई सरकार के अनुसार 1% के होल्डिंग टैक्स के अधीन होगी उदाहरण के लिए: यदि आप सप्ताह के दौरान 1000 रुपये कमाते हैं, तो आपको अपने खाते में 990 रुपये प्राप्त होंगे।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *