Shortcut of Heading
अमेजॉन फ्लेक्स क्या है?
अमेज़न फ्लेक्स एक तरह का डिलीवरी प्रोग्राम है जिससे आपको ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट्स को लोगों के घर तक पहुंचाना होगा | जिसे हम amazon parcel delivery भी कहते है
अमेजॉन फ्लेक्स में कैसे अप्लाई करें?
1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में जा कर रजिस्ट्रेशन पेज भर के आपको ऐप को डाउनलोड करना होगा
नियम तथा शर्तें इस प्रकार है =. –
अमेजॉन फ्लेक्स सम्बन्दित जायदातर पूछे जाने वाले सवाल :-
अमेज़न डिलीवरी बॉय बनने के लिए क्या eligibility है?
➤ जब आप amazon flex के लिए अप्लाई करंगे तब अमेज़न आपकी बहुत सारी information को verified करेगा जैसे की कार्य इतिहास, अनुभव, शिक्षा और वित्तीय जानकारी amazon द्वारा सारी जानकारी वेरीफाइड होने पर कि आप डिलीवरी बॉय बनने के लिए eligible हो जाएंगे।
अमेजॉन कोरियर बॉय का चयन प्रक्रिया में कितना समय लगता है?
➤ जब आप एप्लीकेशन को सबमिट करते है तो उसको verify करने से पहले अमेज़न देखता है की आपके द्वारा दिए गए पिनकोड में वह सर्विस शुरू कर सकते है के नहीं और भी बहुत सारी चीज़ो को अमेज़न पहले verified करता है इसमें कम से कम 2 से 6 हफ्ते लग जाते है.
अमेज़न डिलीवरी बॉय सैलरी कितनी है?
➤ अमेज़न डिलीवरी बॉय की सैलरी fixed नहीं होती यह इस बात पर निर्भर करती है की आप कितने घंटे इसमें काम करते हो और आप जितने पार्सल एक दिन में डिलीवर करोगे आपको उतने पैसे मिलेंगे.
उदाहरण के तौर पर: बहुत सारी logistics कंपनियां आपकी सैलरी इस आधार पर बनाती है कि जैसे आपने एक दिन में 50 parcel डिलीवर कर दिए है तो प्रत्येक parcel के हिसाब से आप को 14 से 16 रुपए देती हैं अगर आप एक दिन में 50 parcel डिलीवर करते हैं तो 50 को 14 से गुणा करके आप प्रतिदिन ₹700 कमा सकते हैं जितने ज्यादा parcel डिलीवर करोगे उतनी आपकी इनकम होगी.
क्या मुझे Amazon Flex ड्राइवर के रूप में tax देना होगा ?
➤ जी हां सप्ताह भर की कमाई सरकार के अनुसार 1% के होल्डिंग टैक्स के अधीन होगी उदाहरण के लिए: यदि आप सप्ताह के दौरान 1000 रुपये कमाते हैं, तो आपको अपने खाते में 990 रुपये प्राप्त होंगे।
Place sar