सभी लोगों के पास बैंक अकाउंट तो जरूर होता है लेकिन उनमें से बहुत कम लोगों के पास इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग होती है इसलिए जब वह बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उन्हें बैंक जाकर अपनी पासबुक अपडेट करवानी पड़ती है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।.
यह भी पढ़ें – How to Redeem Mirinda Mobikwik Cashback Offer 2021
Shortcut of Heading
बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप डाउनलोड
बैंक बैलेंस चेक करने वाले ऐप का नाम ‘All Balance Check Online App ‘ है। नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके बैंक बैलेंस चेक करने वाली ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। All Bank Account Balance check App Download यह ऐप आपको सभी बैंकों के बैंक बैलेंस चेक करने वाले मोबाइल नंबर देती है जिसको डायल करके बैंक खाते का बैलेंस s.m.s के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं और साथ में आप IFSC code, नजदीकी बैंक शाखा और साथ में नजदीकी एटीएम का पता लगा सकते हैं।
सभी बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करें
- सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर Benk Belensh chek करने वाला ऐप डाउनलोड कर लेना है। इसे ऐप की खास बात यह है कि आप सभी बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कर सकते हो।
- बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स डाउनलोडिंग
- बैंक बैलेंस चेक वाला ऐप डाउनलोड करने के बाद इस को ओपन कर ले उसके बाद आपको 4 तरह के आइकॉन दिखाई देंगे आपको All Bank Balance वाली आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको सभी बैंक के नाम दिखाई देंगे जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि आपका जिस बैंक मैं खाता होगा उस बैंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगी बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन, मिनी स्टेटमेंट चेक ऑनलाइन, आपके बैंक का कस्टमर केयर नंबर जब आप पहली वाली ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो यह सीधा फोन डायलर को ओपन कर देगा जिससे आप आसानी से मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक हो जाएगा।
नीचे मिनी स्टेटमेंट वाला नंबर भी दिया होगा उस पर क्लिक करके आपको पिछली लेन-देन की ट्रांजैक्शन s.m.s के द्वारा मिल जाएगी।
- बैंक बैलेंस चेक करने वाले नंबर डायल करने के बाद अगर आपको s.m.s आता है कि आपका मोबाइल नंबर बैंक बैलेंस चेक करने वाली सर्विस को रजिस्टर नहीं किया है इसके लिए वह आपको s.m.s में ही बताएंगे कि आप कैसे बैंक बैलेंस चेक करने वाली सर्विस को शुरू कर सकते हैं।
- उदाहरण के तौर पर भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना है तो आपको s.m.s में REG Account number लिखकर 9170208933148 पर भेजना होगा।
- यह एसएमएस भेजने के बाद आपकी बैंक बैलेंस चेक करने वाली सर्विस शुरू हो जाएगी उसके बाद आप Sbi Balance Check Karne Ka Number डायल करके आसानी से Sbi Account Balance Check Online कर सकते हो।