वेलकम दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा किए जा रहे पोस्ट आपको पसंद आ रहे होंगे आज हम Photo को Resize करने के बारे में बताने जा रहे है आजकल बहुत सारे लोग सरकारी नौकरी फार्म खुद भरते हैं लेकिन जब वह सरकारी नौकरी फॉर्म ऑनलाइन भर रहे होते हैं तो उन्हें बहुत बार फोटो तथा सिग्नेचर का साइज Resize करने में दिक्कत आती है या फिर बहुत सारे लोगों को नहीं पता होता कि उनका फोटो का Resize कैसे होगा आज हम आपको अपने एंड्रॉयड फोन मैं फोटो बनाने का ऐप्स तथा कंप्यूटर में फोटो बनाने वाला सॉफ्टवेयर के द्वारा फोटो बनाने का तरीका बताएंगे।
Shortcut of Heading
फोटो को मोबाइल से कैसे Resize करें :
How To Resize Images In Mobile
- सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक में जाकर फोटो बनाने वाला ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
- फोटो बनाने वाला डाउनलोड —Photo & Picture Resizer apk
- फोटो एडिटिंग अप्प को ओपन कर ले फिर आप को Select Photos का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें उसके बाद आपके फोन की गैलरी ओपन हो जाएगी।
- जो Resize फोटो बनाना है उसको सेलेक्ट कर ले अगर आप एक से ज्यादा फोटो भी एक साथ सेलेक्ट कर सकते हैं।
- फोटो को सेलेक्ट करने के बाद नीचे Resize का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको पहले से दिए गए width × Height मिलेंगे अगर आप अपनी तरफ से फोटो का साइज देना चाहते हैं तो Custom के आइकॉन पर क्लिक करना होगा ।
- फिर आपको पहले नंबर पर फोटो की Width डाल देनी है और दूसरे नंबर पर फोटो की Height डाल देनी है याद रखें फोटो की H&W Pixel मैं होनी चाहिए अगर आपकी फोटो की dimension cm मैं है तो उसको pixel मैं कन्वर्ट कर ले।
- फिर आप को Preserve aspect ratio के box को Untick कर देना है।
- बस इतना करने से आपकी फोटो Resize हो जाएगी।
कंप्यूटर से फोटो को कैसे Resize करें?
Photo Compressor App For Pc
- इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में मौजूद Paint सॉफ्टवेयर को ओपन कर लेना है।
- फिर आप को File का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको जिस फोटो Resize करना है उसको ओपन कर ले।
- ओपन करने के बाद आपको Resize का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर Pixel को सेलेक्ट करें और Maintain aspect ration को सिलेक्ट ना करें।
- उसके बाद आप Horizontal वाली बॉक्स में अपनी फोटो की Width को भर दे तथा Vertical वाले बॉक्स में अपनी फोटो की height को भर दे।
Very informative