वेलकम बैक दोस्तों आजकल हर कोई अपने पैसे को इन्वेस्ट करके अधिक पैसा कमाना चाहता है  ऐसे लोगों के लिए शेयर मार्केट से पैसे कमाना अच्छा विकल्प है और बहुत सारे लोग इसका फायदा उठा रहे हैं शेयर मार्केट खरीदने या ट्रेडिंग करने के लिए आपको किसी वेबसाइट की जरूरत होगी वैसे तो ऐसी बहुत सारी शेयर मार्केट वाली एप्स तथा वेबसाइट मिल जाएगी लेकिन उनमें से जीरोधा ऐसी कंपनी है जो बहुत पुरानी है लेकिन बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आता है कि जीरोधा वेबसाइट Genuine है या नहीं आज हम किसी के बारे में चर्चा करेंगे और आपको जीरोधा वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

 

यह भी पढ़ें –  Tata Earn App Earning App Real Or Fake

Is Zerodha safe for long term investment
 
 

 Zerodha क्या है?

Zerodha शेयर मार्केट ऐप है जो वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है ज़ेरोधा ब्रोकरेज  मुक्त  equity investments  प्रदान करती है। Zerodha कंपनी की स्थापना 2010 में बैंगलोर में हुई थी और यह है NSE, BSE, MCX, MCX-SX  की मेंबर भी है। Zerodha ट्रेडिंग शुल्क भी कम है जिससे आप कम फीस देकर आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हो। Zerodha Online अकाउंट खोलने के लिए आप   ज़ेरोधा वेबसाइट  या ऐप में जा कर अपना ऑनलाइन डिमांड अकाउंट खोल सकते हैं। या फिर Zerodha Account Opening के लिए आप इनके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

Zerodha Official Website Link –  click here

 

Is Zerodha Safe for Long Term Investment

किसी भी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि यह ऐप Genuine है या फ्रॉड आज दोस्तों हम आपको जेरोधा एप के बारे में बताएंगे कि यह एप रियल है या फेक जीरोधा एप के बारे में हमने निम्नलिखित विस्तार पूर्वक चर्चा की है जिसको आप पढ़ कर खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जीरोधा एप रियल है या फेक :

  • Zerodha  Active User Base 

Zerodha कंपनी का एक्टिव यूजर बेस बहुत अधिक है इसका लगभग 20 लाख से भी अधिक लोग भारत में इसको इस्तेमाल करते हैं  और बहुत सारे लोग पिछले 5 से 10 साल से Zerodha को इस्तेमाल कर रहे हैं अगर Zerodha  App Genuine  नहीं होती तो इतने लोग इतने समय तक इसको इस्तेमाल नहीं करते इसके यूजर कम होने के बजाय लगातार बढ़ रहे है। 

  • Zerodha Coustmore Supoort 

अगर आपको Zerodha मैं कोई मुश्किल आ रही है तो आप Zerodha के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं हम अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बताते हैं  कि  हमें एक बार Zerodha demat मैं प्रॉब्लम आई थी तो हमने हेल्प सेक्शन में जाकर एक Ticket raise की थी उसमें हमने अपनी प्रॉब्लम बताई थी और हमें 24 घंटे के अंदर कॉल आ गई थी और उन्होंने हमारी प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया था। अगर आपको कोई Zerodha में प्रॉब्लम आती है तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हो और इनका कस्टमर सपोर्ट बहुत ही अच्छा है। नया खाता खोलने के लिए भी आप Zerodha कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकते हो।

ज़ेरोधा कस्टमर केयर नंबर : (080 4718 1888 / 1999) ( 080 7190 9543 / 9545 )

  • Zerodha App & Website User Interface 

Zerodha App इस्तेमाल इस्तेमाल करनी बहुत ही आसान है और Zerodha Website  तथा एप का डिजाइन बहुत ही ज्यादा क्लीन है और Zerodha Android App को इस्तेमाल करने में कोई प्रॉब्लम नहीं आती है। 

  • Zerodha Customer Review 

 Zerodha Mobile App की प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.1 stars रेटिंग है जोकि बहुत अच्छी है अगर कोई भी ऐप प्ले स्टोर पर 4 के ऊपर रेटिंग करती है उस ऐप को अच्छा ही माना जाता है  आप प्ले स्टोर पर जाकर Zerodha एप्लीकेशन के रिव्यु भी पढ़ सकते हैं जो ज्यादा लोगों ने अच्छे ही लिखे हैं अगर Zerodha App Fraud होती तो इतने सारे लोगों के अच्छे रिव्यू या डाउनलोड आपको देखने को नहीं मिलते।

  • Zerodha Registration 

Zerodha कंपनी NSE and BSE मैं ट्रेडिंग मेंबर है और साथ में Securities & Exchange Board of India मैं रजिस्टर है और इस कंपनी का ऑफिस बेंगलुरु में स्थित है अगर कोई फ्रॉड कंपनी होती तो वह गवर्नमेंट द्वारा रजिस्टर ना होती तथा उनका अपना ऑफिस भी नहीं होता।

Conclusion :

दोस्तों हमने Zerodha कंपनी के बारे में चर्चा की और हमने Zerodha के Safe होने के सभी पॉइंट्स बताए हैं कि Zerodha का यूजर बेस बहुत अधिक है और बहुत सारे लोग Zerodha को बहुत सालों से  इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए Zerodha कंपनी पूरी तरह से Genuine है और आप इसको बिना किसी संकोच से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *