वेलकम बैक दोस्तों आज हम आपको फोटो बनाने वाला ऐप के बारे में बताएंगे की कैसे आप फोटो बनाने वाले एप्स से अपनी किसी भी फोटो मैं गाना लगा सकते हैं इसके लिए आपको एक एंड्राइड एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी जो आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा उस ऐप का नाम Kinemaster Pro App है। Kinemaster Pro App एप के द्वारा कोई भी आसानी से फोटो पर गाना लगा सकते है।
Shortcut of Heading
काइन मास्टर प्रो ऐप क्या है?
Kinemaster Pro App एक फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसके द्वारा आप कोई भी वीडियो एडिट या फिर बहुत सारी फोटो को एक साथ मिलाकर फिर उसमें गाना लगाकर वीडियो बना सकते हैं। Kinemaster Pro App मैं बहुत सारे फीचर मिलते हैं उदाहरण के तौर पर आप अपनी वीडियो मैं Reversing Effect, Speeding Effect, Slow-Motion Effect, और बहुत सारे फिल्टर लगा कर अपनी वीडियो को बहुत ज्यादा एडवांस बना सकते हैं जो देखने वाले को बहुत पसंद आ सकती है।.
फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स का उपयोग करके फोटो पर गाना कैसे लगाएं?
- सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर Kinemaster Pro App फोटो वीडियो एप्प डाउनलोड कर लेना है।
गाने पर फोटो लगाने का ऐप्स download –
- फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बाद इस को ओपन कर ले।
- उसके बाद आपको प्लस का बड़ा आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

- उसके बाद आपको बीच वाला आईकॉन सेलेक्ट करना है जिसमें (9:16) लिखा हो।

- फिर आपको मीडिया का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

- क्लिक करने के बाद अपनी मनपसंद फोटो सेलेक्ट कर लेनी है। अगर आपके पास फोटो नहीं है तो आप गूगल पर जाकर फोटो डाउनलोड करें और अपने फोन में सेव कर ले
- फोटो नीचे की तरफ ऐड हो जाएगी उस पर क्लिक करके फोटो को लंबा या छोटा कर सकते हैं।

- उसके बाद फोटो पर गाना लगाने के लिए आपको Audio की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें उसके बाद आपको बहुत सारी ऑप्शन है देखने को मिलेगी जैसे कि – Music, Sfx, Recorded, Songs इत्यादि म्यूजिक पर क्लिक करके आप गाना डाउनलोड करें या फिर सबसे नीचे फोल्डर का आइकॉन होगा उस पर क्लिक करें फिर जिस फोल्डर में आप का म्यूजिक होगा उसको प्लस वाले आईकन पर क्लिक करके सेलेक्ट कर ले। Mp3 गाने डाउनलोड करने वाली वेबसाइट से आप गाने डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी फोटो पर गाना लगा सकते हैं या फिर प्ले स्टोर पर बहुत सारी Mp3 गाना डाउनलोड करने का एप्स मिल जाएगा।

- बस इतना करने से आपकी फोटो पर गाना लग जाएगा।
- उसके बाद आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके Audio Fade out को जीरो कर लेना है।

- अपनी बनाई गई वीडियो को सेव करने के लिए आपको शेयर का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें उसके बाद आप जो भी वीडियो का Resolution रखना चाहते हैं वह सिलेक्ट कर ले फिर नीचे Export का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आपकी वीडियो सेव हो जाएगी।
Conclusion :
दोस्तों आज हमने फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड किया तथा उसके बारे में जाना की कितनी आसानी से हम Kinemaster Pro App की सहायता से अपनी किसी भी फोटो में गाना लगा सकते हैं तथा किसी भी वीडियो को हम Kinemaster Pro App के द्वारा एडिट कर सकते हैं।