हेलो वेलकम बैक दोस्तों आज कल हर कोई व्यक्ति व्हाट्सएप का उपयोग करता है लेकिन जानकारी का अभाव होने के कारण लोगों का व्हाट्सएप हैक हो जाता है या फिर उन्हें पता नहीं होता कि व्हाट्सएप को सुरक्षित कैसे रखा जाता है। इसीलिए आज हम आपको व्हाट्सएप हैक को कैसे हटाए की जानकारी देंगे जिसके द्वारा आप किसी भी मोबाइल के व्हाट्सएप का हैक हटा पाओगे।
यह भी पढ़ें —- बिना वाहन नंबर के FASTag रिचार्ज कैसे करें
Shortcut of Heading
किसी भी मोबाइल के व्हाट्सएप हैक को कैसे हटाए
- व्हाट्सएप हैक को हटाने के लिए सबसे पहले मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन कर ले।
- ओपन करने के बाद आपको 3 Lines का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- उस पर क्लिक करने के बाद Linked Devices की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
- जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो Device status के नीचे व्हात्सप्प वेब द्वारा लॉगइन ब्राउज़र बताएगा अगर किसी ने आपके व्हात्सप्प वेब का उपयोग किया होगा तो उसके द्वारा इस्तेमाल किया गया ब्राउज़र दिखाई देगा।
- अगर आपको वहां पर कोई ब्राउज़र दिखाई दे रहा है तो उस पर क्लिक करके आप लोग आउट कर दें ऐसा करने से आपका व्हात्सप्प web लॉगआउट हो जाएगा।
- बस इतना करने से आपका व्हाट्सएप हैक ठीक हो जाएगा।
व्हाट्सएप को हैक होने से कैसे बचाएं
- हमने पहले आपको बता दिया कि कैसे आप अपने व्हाट्सएप हैक को ठीक कर सकते हैं। लेकिन व्हाट्सएप में बहुत सारी ऐसी सेटिंग होती है जिसको इस्तेमाल करके व्हाट्सएप को और ज्यादा सुरक्षित किया जा सकता हैं।
- अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा। सेटिंग में जाने के लिए 3 Dot वाली आइकॉन पर क्लिक करना है उसके बाद सेटिंग वाली आइकॉन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अकाउंट की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर सबसे पहले आपको Privacy वाला आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- उसके नीचे आपको WhatsApp Fingerprint Lock की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें और अपने WhatsApp पर फिंगरप्रिंट लॉक को लगा दे ऐसा करने से आपकी फिंगरप्रिंट से ही व्हाट्सएप खुलेगा और आपका व्हाट्सएप सुरक्षित हो जाएगा।
- दूसरी सेटिंग में आपको फिर से सेटिंग में जाकर account वाली आइकॉन पर क्लिक करना है फिर आपको two step verification का आइकॉन दिखाई देगा।
- फिर नीचे की तरफ enable का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर 6 digit का पेन बना ले फिर अपनी ईमेल आईडी भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- इस सेटिंग का आपको यह फायदा होगा कि जब भी आप अपने व्हाट्सएप नंबर को किसी और मोबाइल में रजिस्टर करोगे तो व्हाट्सएप आपके द्वारा बनाया गया पिन पूछेगा जिससे यह होगा कि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके नंबर से अकाउंट नहीं बना पाएगा।
- बस इतना करने से आपका व्हाट्सएप सुरक्षित हो जाएगा।
आज हमने क्या सीखा
आज हमने बताया कि व्हाट्सएप हैक को कैसे हटाए । दोस्तों इस मेथड के द्वारा सिर्फ आप व्हाट्सएप हैक का पता लगा सकते हैं अगर आपका फोन हैक है तो इस मेथड के द्वारा फोन ठीक नहीं कर सकते अगर आपका मोबाइल हैक है कैसे पता करें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे हम बहुत जल्द इसका समाधान भी निकालेंगे। इसके अलावा अगर आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी अपनी व्हाट्सएप आईडी को ऑफलाइन रखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो।
- यह भी पढ़ें – Online होते हुए भी व्हाट्सएप पर Offline कैसे दिखे
mujhe haiking ka vichaar tab tak pasand nahin aaya jab tak ki meree patnee ne mujhe usakee jaasoosee karane ka har kaaran nahin bataaya. main haal hee mein usake vyavahaar par sandeh kar raha tha aur main vaastav mein apanee mahila se pyaar karata tha, isalie main usake achaanak ravaiye mein badalaav ka kaaran jaanane ke lie utsuk tha. mainne endree se ([email protected]), kom se sampark kiya, jisakee ek dost ne siphaarish kee thee aur usase sampark karane ke kuchh ghanton ke baad, usane mujhe apane phon par rimot ekses diya aur mainne usakee sabhee gatividhiyon ko dekha aur main pushti karane mein saksham tha ki vah dhokha de rahee hai. aap unase +1501_943_5979 . par vhaatsep par sampark kar sakate hain