वेलकम बैक दोस्तों आज हम आपके लिए पांच ऐसे ब्लूटूथ हेडफोन लेकर आए हैं जो ₹1500 के अंदर आने वाले सबसे अच्छी साउंड क्वालिटी देने वाले हेडफोन ब्लूटूथ है। इन ब्लूटूथ प्राइस कम होने के साथ इनमें बहुत सारी अच्छी Specification मौजूद है।
Best Bluetooth Earphones in India under 1500 List
Realme Buds Wireless 2 Neo

Wireless 2 Neo
Realme Buds wireless2 Neo ब्लूटूथ हेडफोन रियल मी कंपनी के द्वारा बनाए गए हैं। जब यह हेडफोन लांच हुए थे तब इन ब्लूटूथ हेडफोन कीमत ₹2000 के करीब थी लेकिन कुछ महीनों से इसका प्राइस लगातार कम हो रहा है जिसका आप फायदा ले सकते हैं क्योंकि यह ब्लूटूथ हेडफोन ₹1500 की रेंज में आने वाले सबसे अच्छे ब्लूटूथ हेडफोन हैं। हम आपको Realme Buds Wireless 2 Neo के कुछ ऐसे पॉजिटिव प्वाइंट बताएंगे जिससे आप इसे निश्चित होकर खरीद सकते हो।
Realme Buds Wireless 2 Neo | Specification & Price |
---|---|
Battery Backup | 17hrs |
Water Proof | Yes IPX5 rated |
Quick Charge | Yes |
Driver | 11.2 mm Bass boost driver |
Price | ₹1,299.00 |
- Realme Buds Wireless 2 Neo में 11.2 mm Dynamic Bass Boost Driver दिए गए हैं जिससे ब्लूटूथ इयरफ़ोन की आवाज मे Bass की क्वालिटी बहुत अच्छी मिलती है। जितना mm अधिक होगा आपको उतनी अच्छी bass quality मिलेगी।
- Realme Buds Wireless 2 Neo ब्लूटूथ हेडफोन में आपको चार्जिंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इसमें फास्ट चार्जिंग दी गई है जिसको एक बार चार्ज करने से 17 घंटे का प्लेबैक मिल जाएगा।
- अगर आपका वायरलेस ब्लूटूथ पानी में गिर जाता है तो यह खराब नहीं होगा क्योंकि इसमें IPX4 Water-Resistant की प्रोटेक्शन दी गई है जिससे यह पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होगा।
- Realme Buds Wireless 2 Neo में आपको Environment Noise Cancellation का फंक्शन दिया गया है जिससे यह होगा कि बाहर से आ रहा किसी भी तरह का शोर-शराबे को यह अपने आप कम कर देगा जिससे आपको फोन पर बात करते समय disturbance नहीं होंगी।
- ब्लूटूथ वाले हेडफोन का वजन मात्र 23.1 g है हल्का होने की वजह से यह आपको भारी feel नहीं करवाएगा।
- Realme Buds Wireless 2 Neo की एयरफोन ब्लूटूथ की खास बात यह है कि इनके Ear Buds के पीछे magnet लगी हो होती है जिससे जब भी आप इन दोनों को आपस में जोड़ेंगे तो हेडफोन अपने आप ऑफ हो जाएंगे आपको कोई भी फिजिकल बटन दबाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- ब्लूटूथ हेडफोन रियल मी Type – c चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
Boat Rockerz 255 Pro Plus
Boat Rockerz

Boat Rockerz 255 Pro Plus | Specification & Price | |
---|---|---|
Battery Backup | 40 hours Battery Backup | |
Water Proof | Yes IPX7 rated | |
Quick Charge | Yes | |
Driver | 10mm Driver | |
Price | ₹1,499.00 |
- अगर आप boAt Rockerz 255 Pro ब्लूटूथ headphone का वॉल्यूम 50% पर रखकर इनको इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको 40 घंटे का बैटरी बैकअप देगा जोकि बहुत कम ब्लूटूथ हेडफोन कर पाते हैं अगर आपको अच्छी बैटरी चाहिए तो यह हेडफोन आपके लिए ही बने हैं।
- इसलिए आपको water protection level IPX7 rated मिलता है जोकि Realme Buds Wireless 2 Neo से ज्यादा है जितनी ज्यादा IPX rating होती है उतनी ज्यादा पानी से बचाव की प्रोटेक्शन मिलती है।
- हेडफोन ब्लूटूथ Boat वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन में आपको 5.0 Bluetooth technology मिलती है जिसके द्वारा आप अपनी ब्लूटूथ हेडफोन से दो डिवाइस एक साथ कनेक्ट कर सकते हो।
- इस ब्लूटूथ हेडफोन मैं आपको 10 mm Drivers मिलेंगे जिससे Bass Quality थोड़ी कम होगी।
Noise Tune Active Bluetooth Wireless Headset

Active Bluetooth Wireless
Noise company भारत की कंपनी है और यह 2014 को सामने आई थी जो गुड़गांव हरियाणा में स्थित है noise company समय के साथ मार्केट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है इस कंपनी का हेडफोन ब्लूटूथ प्राइस भी value for money है जो कोई भी व्यक्ति afford कर सकता है। boat company की तरह इस कंपनी के Hardware Parts चाइना से आते हैं लेकिन असेंबल भारत में किए जाते हैं । Noise Tune Active Bluetooth Wireless के बारे में कुछ ऐसे पॉइंट बताएंगे जिससे आप इन हेडफोन को निश्चिंत होकर खरीद सकेंगे।
Noise Tune Active Bluetooth | Specification & Price |
---|---|
Battery Backup | 10 Hour Playtime |
Water Proof | IPX5 Water-Resistant |
Quick Charge | Yes |
Driver | 10mm Dynamic Drivers |
Price | ₹1,192.00 |
- Noise Tune Active Bluetooth Wireless Headset को आप लगातार 10 घंटे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि ऊपर वाले दोनों हेडफोन से कम है।
- इसमें आपको ipx5 Water-Resistant की Protection मिलती है जो कि अपनी प्राइस के हिसाब से ठीक दी गई है।
- इस ब्लूटूथ हेडफोन में भी आपको Bluetooth 5.0 Technology मिलती है जिसके द्वारा आप अपने हेडफोन को एक साथ दो Device के साथ कनेक्ट कर सकते हो।
- ब्लूटूथ हेडसेट में 10 mm Dynamic Driver मिलते हैं। Dynamic होने की वजह से यह बहुत अच्छा साउंड देते हैं लेकिन Bass Quality Realme Neo Headphone के मुकाबले कम मिलेगी।
- यह ब्लूटूथ हेडसेट Siri तथा Google Assistant दोनों के साथ काम करते हैं जिससे आप बोल कर अपने फोन को कंट्रोल कर सकते हैं।
- दोस्तों भले ही Noise Tune Active Bluetooth Headset की Specification ऊपर बताए गए दोनों हेडफोन से कम है लेकिन इसका प्राइस कम होने से यह हेडफोन Value For Money की कैटेगरी में आ जाता है जिसको लेने का आपको फायदा होगा ।
boAt Rockerz 330 Bluetooth Headset
boAt Rockerz 330 Bluetooth Headset boat company के द्वारा बनाया गया है और यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर available है जो बहुत जल्दी out of stock हो जाता है इस हेडफोन को फ्लिपकार्ट पर एक लाख से हुई ज्यादा अच्छी रेटिंग मिल चुकी है और इस ब्लूटूथ वाले हेडफोन की कीमत ₹1,799 है। तो आइए हम इस हेडफोन की कुछ खास बातों पर चर्चा करते हैं जिसे आप निश्चिंत होकर इस हेडफोन को खरीद पाएंगे।
boAt Rockerz 330

boAt Rockerz 330 Bluetooth Headset | Specification & Price |
---|---|
Battery Backup | 30 hours |
Water Proof | Yes |
Quick Charge | Yes |
Driver | 10mm also support Qualcomm aptXTM HD Technology |
Price | ₹1,599 |
- boAt Rockerz 335 ब्लूटूथ हेडफोन की Wireless Range 10 मीटर तक है जिससे इसकी Wireless Range बहुत अच्छी हो जाती हैं।
- boAt Rockerz 335 ब्लूटूथ हेडफोन IPX5 Splash तथा Sweat Resistant है ।
- इस ब्लूटूथ हेडफोन में आपको 30 घंटे का लगातार प्लेबैक टाइम मिल जाता है जो कि बहुत अच्छा है।
- अगर आपका फोन Qualcomm aptXTM HD को सपोर्ट करता है तो यह आपको बहुत अच्छी साउंड क्वालिटी निकाल कर देगा अगर आपका फोन Qualcomm aptXTM HD को सपोर्ट करता है तो इस एयर फोन को जरूर खरीदें।
Mivi Collar 2B Wireless Earphones
Mivi भारत की कंपनी है जो 2015 में सामने आई थी Mivi Company अपने सभी प्रोडक्ट भारत में Assemble करती हैं लेकिन इसके Hardware Parts चाइना तथा साउथ कोरिया से आते हैं । Mivi कंपनी के भारत में बहुत सारे ब्लूटूथ हेडफोन देखने को मिल जाते हैं जो भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। Mivi Collar 2B ऐसा ब्लूटूथ हेडफोन है जो भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है इसलिए आज हम आपको Mivi Collar 2B Wireless Earphones के बारे में कुछ ऐसे पॉइंट बताएंगे जिससे आप इस हेडफोन को निश्चिंत होकर खरीद सकेंगे।
Mivi Collar 2B

Wireless Earphones
Mivi Collar 2B Wireless Earphones | Specification & Price |
---|---|
Battery Backup | 10 Hours Non -Stop |
Water Proof | No |
Quick Charge | Yes |
Driver1 | 10 mm |
Price | ₹1,399.00 |
- Mivi Collar 2B Wireless Earphones 40 मिनट के अंदर फुल चार्ज हो जाता हैं और आपको 70 परसेंट वॉल्यूम पर 10 घंटे का play time पेपर हैं जो की इसके प्राइस के हिसाब से अच्छा है।
- Mivi Collar 2B ब्लूटूथ एयर फोन बहुत सारे रंगों में मौजूद है अलग-अलग रंग इस हेडफोन को बहुत सुंदर बनाते हैं।
- इस ब्लूटूथ एयर फोन में आपको 10 mm Dynamic Drivers मिलते हैं।
- यह ब्लूटूथ एयर फोन का वजन बहुत कम है लेकिन इसकी Build Quality बहुत अच्छी है।
ब्लूटूथ हेडफोन खरीदने से पहले जरूरी बातें
दोस्तों आज हमने आपको पांच ऐसे ब्लूटूथ को हेडफोन के बारे में बताया जो फिलहाल मार्केट में सबसे अच्छे और Value For Money ब्लूटूथ Earphones हैं लेकिन हम उन पांच हेडफोन में से दो ऐसे हेडफोन Recommend करेंगे जो हमें सबसे ज्यादा अच्छे लगे उनके नाम हैं– Realme Buds Wireless 2 Neo Wireless Headset तथा Boat Rockerz 255 Pro Plus इन दोनों ब्लूटूथ हेडफोन कि हमें आवाज तथा क्वालिटी बहुत अच्छी लगी और यह आपको कम पैसों में ज्यादा Specification देते हैं।
लेकिन बाकी के तीन हेडफोन भी अपनी जगह पर अच्छे हैं क्योंकि कोई भी ब्लूटूथ हेडफोन Perfect नहीं होता उनमें कोई ना कोई कमी मिल जाती है बाकी आप पर निर्भर करता है कि आपकी जरूरत के हिसाब से कौन सा ब्लूटूथ हेडसेट लेना चाहते हैं। ब्लूटूथ हेडफोन रेट ऑनलाइन ऊपर नीचे होते रहते हैं लेकिन जब भी आपको अच्छे प्राइस में ब्लूटूथ रेट मिले तो आप उसे खरीद ले।