लड़की की आवाज में बात करने वाला नया एप्स डाउनलोड करें 2022
फोन पर अपनी आवाज बदल कर कॉल कैसे करें 2022
वेलकम बैक दोस्तों आज हम आपके लिए आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप अपनी आवाज को बहुत सारी आवाजों में बदल सकते हो और अपने दोस्तों के साथ फोन की आवाज बदल कर Prank कर सकते हो। आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप का नाम Magic App है। दोस्तों आवाज बदलने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन हम आप को सबसे आसान आवाज बदलने का तरीका बताएंगे जोकि मैजिक कॉल ऐप के द्वारा संभव है जिसके द्वारा आप अपनी आवाज को किसी लड़की की आवाज में बदल सकते हो। अगर आप लड़की की आवाज में बात करने वाला ऐप्स की पूरी जानकारी चाहते हो तो आपको हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
फिर लड़की की आवाज डाउनलोड करने वाला ऐप ओपन करें फिर वहां पर अपना मोबाइल नंबर देना है।
उसके बाद Request OTP पर क्लिक करना है फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसको वेरीफाई कर के Magic Call App से साइन अप कर ले।
फिर आपको एक मैसेज दिखाई देगा की 3 credit आपको मिल गए हैं इसका मतलब यह है कि अगर आप वॉइस चेंजर ऐप से अपनी आवाज बदल कर किसी को फोन करोगे तो आप उस व्यक्ति से 3 मिनट के लिए बात कर पाओगे अगर आप अधिक बात करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इनके Minutes Buy करने पड़ेंगे हर Minutes का पैकेज अलग-अलग है किसी में आपको 120 मिनट ₹99 में मिलेंगे और किसी में 7800 मिनट ₹1999 में मिलेंगे लेकिन हम आपको लास्ट में एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप फ्री में किसी को भी कॉल कर सकते हो।
अब Magic Call App के डैशबोर्ड पर आपको Voice तथा Background का ऑप्शन दिखाई देगा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
जब आप Voice पर क्लिक करोगे तो आपको वहां पर Female, Robot, Grand Pa, Kid के आइकॉन दिखाई देंगे आप जिस भी तरह की आवाज में बात करना चाहते हैं उसके लिए आपको उस आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
अगर आप बात करते समय Background में आवाज लगाना चाहते हैं तो आपको Background पर क्लिक करके Background sound Effect को चुन लेना है।
फिर वही साउंड जब आप किसी से बात करोगे तो पीछे से सुनाई देगा। अगर आपने Background Sound effect लगाना चाहते हैं तो उसमें आप अपनी आवाज को बदल नहीं सकते।
अब Voices में जाकर आप किसी भी Voice के ऊपर क्लिक कर दें जैसे ही आप वहां पर क्लिक करोगे तो Test तथा CALL का आइकॉन दिखाई देगा।
उस पर क्लिक कर दें फिर आपको सभी कांटेक्ट दिखाई देंगे जो आपके फोन में मौजूद है। आप किसी को भी कॉल करके उससे अपनी आवाज बदलकर बात कर सकते हो।
या फिर आप दाएं तरफ Dialer का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप दूसरे व्यक्ति का नंबर भी डायल कर सकते हैं।
उसके बाद आपको नीचे तीन तरह के आइकॉन दिखाई देंगे 1st icon, 2nd icon, 3rd icon
1st icon — अगर आप इस आईकॉन पर क्लिक करोगे तो यहां पर आपको Call Recording दिखाई देगी।
2nd Icon – इस आइकॉन पर क्लिक करने पर आपको अलग-अलग रिचार्ज प्लान दिखाई देंगे जिसको खरीद कर आप कॉल कर पाएंगे।
3rd icon – इस आइकॉन पर क्लिक करने पर आप अलग अलग तरह की ऑनलाइन गेम खेल सकते हो।
नीचे दी गई ट्रिक का इस्तेमाल करके फ्री में आवाज बदलें
सबसे पहले Magic App का Storage Data क्लियर कर देना है। Data Clear करने के लिए आपको अपने फोन की Main setting में जाना होगा।
उसके बाद आपको search में Apps लिखकर सर्च करना होगा।
वहां पर Magic App पर क्लिक करें फिर Storage पर क्लिक करें।
फिर Clear Data पर क्लिक कर दें इससे आपकी Magic App का डाटा क्लियर हो जाएगा और आप फिर से Magic App में लॉगिन कर पाएंगे।
उसके बाद आपको नीचे दी गई Fake Mobile Number Genrator वेबसाइट पर चले जाना है।
वहां पर आपको अलग अलग कंट्री के आइकॉन दिखाई देंगे आप जिस भी कंट्री का मोबाइल नंबर लेना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें।
फिर आपने जो नंबर सिलेक्ट किया होगा उसको Magic App में डाल कर Request Otp पर क्लिक कर दें।
फिर आपको fake मोबाइल नंबर वाली वेबसाइट पर Update Messages वाला आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
इस पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की तरफ Magic App द्वारा भेजा ओटीपी दिखाई देगा ओटीपी के द्वारा मैजिक ऐप में साइन अप करें।
ऐसा करने पर आपको फिर से कॉल करने के लिए फ्री में मिनट मिल जाएंगे।
आप इस Process को Unlimited बार कर सकते हो और फ्री में आवाज बदल कर बात कर सकते हो।
अगर आप अपने दोस्तों को Magic App में रेफर करवाते हो तो हर सफलतापूर्वक Refer करने पर आपको एक Scratch Card मिलेगा जिसमें आपको फ्री में बात करने के लिए कुछ मिनट दिए जाएंगे।
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने आपको आवाज बदलने वाला सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना बताया तथा लड़की की आवाज में बात करने वाला ऐप्स से कॉल के दौरान लड़की की आवाज में बात करना सिखाया लेकिन इस ऐप में आपको किसी से बात करने के लिए मिनट खरीदने पड़ेंगे लेकिन हमने आपको ऐसी ट्रिक बताई है जिसका उपयोग करके आप अनलिमिटेड फ्री मिनट ले सकते हो। अगर आप आवाज बदलने वाले सॉफ्टवेयर का उपयोग नहीं करना चाहते तो आप China का आवाज बदलने वाला मोबाइल खरीद सकते हो जो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर मिल जाएगा। लड़कियों की आवाज में बात करने वाला ऐप्स मैजिक कॉल ऐप के अलवा Call Voice Change, Best Voice Changer ऐसे फ्री कॉल वौइस् चंगेर अप्प हैं जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी आवाज बदल सकते हो।
Jio कंपनी में शिकायत करना है, केयर और हेल्पलाइन, jio customer care se baat karne wala number, jio customer care se direct baat karne ka number – वेलकम…