वेलकम दोस्तों तो आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे आप बैंक का खाता खोल सकते हैं वह भी बस 3 मिनट में इस बैंक का नाम IndusInd bank है।
दोस्तों मैंने पर्सनली इस बैंक का अकाउंट ओपन कर लिया है  इसीलिए मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा कि कैसे आप इसका अकाउंट बना सकते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं | यहां पर बहुत जल्दी बैंक की kyc होती है| और बहुत ही जल्दी verified भी हो जाती है जिससे आपको जल्द बहुत जल्दी अपना अकाउंट नंबर भी मिल जाता है| .
 

IndusInd Bank zero balance Account खोलने के फायदे 

 
दोस्तों सबसे पहले इसका फायदा यह है आपको इसमें कोई भी न्यूनतम राशि अकाउंट में रखने की जरूरत नहीं है और इसका इंटरेस्ट रेट भी 6 परसेंट है साथ में आपको paypal का ऑफर भी मिलता है जिसका मूल्य ₹500 है | आपको एक वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है जिसका उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग रिचार्ज आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं |

IndusInd Bank zero balance Account खोलने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए 

 
  • pan card 
  • mobile number
  • Addharcard 
  • webcam

IndusInd Bank zero balance Account कैसे खोलें

1. सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए लिंक को ओपन करना है.
                                         registration link
 
2. फिर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगी open your account now इस ऑप्शन पर क्लिक करें
 
 
इंडसइंड बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें

 

3. फिर अपना मोबाइल नंबर भरे दोस्तों याद रखेंगे आपका मोबाइल नंबर ही आपका अकाउंट नंबर होगा |
 

 

indusind bank savings account minimum balance
enter your mobile number
 
4. फिर अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाइड कर ले
 
5. उसके बाद आप आधार नंबर अपने शहर का नाम तथा पैन कार्ड का नंबर भरे
 
 

 

enter Aadhar ,pan card city name
 
 
 
6. आगे जो कुछ भी पूछे उसको भरे आपकी सभी जानकारी आधार कार्ड से मैच होनी चाहिए
 
 
1

7. उसके बाद आप जीरो बैलेंस अकाउंट को सेलेक्ट करें

 
8.इस अकाउंट में पैसे डालने की कोई जरूरत नहीं है
 
9. उसके बाद टर्म एंड कंडीशन को सेट करें फिर अपनी ekyc को पूरा करें
 
1
 
11. अपनी सारी डिटेल ले बनने के बाद आपका बैंक अकाउंट ओपन हो जाएगा
 
12. अगर आखिर वाले पेज पर बैंक आपको पैसे deposit  करने के लिए बोले तो आप  उस वाले पेज मैं कुछ भी सेलेक्ट न करे  उसे वैसा हे छोड़ दे  फिर आपको 2  या 3  घंटे   के बाद  आपके रजिस्टर्ड ईमेल id पर बैंक अकाउंट की डिटेल्स आपको सेंड कर देंगे लेकिन आपकी  kyc  भी पूर्ण  रूप से होनी चाहिए  तब आपको बैंक अकाउंट की डिटेल्स मिलेगी 
 
 Kyc करने के लिए जरूरी चीजें  – अगर आपने ऊपर वाले सारे स्टेप्स फॉलो कर लिए हैं तो आखिर वाला स्टेप मैं आपको kyc करनी होगी kyc के लिए आपको पहले से अपने जरूरी डॉक्यूमेंट अपने पास रख लेने हैं जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड. 

IndusInd Bank zero balance Account उपयोगकर्ताओं को जो सुविधाएँ प्रदान करता है, वे इस प्रकार हैं 

1   आपका मोबाइल नंबर ही आपका बैंक अकाउंट नंबर बनता है
2.  कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं है
3  एटीएम में उपयोग करने के लिए ग्राहकों को मुफ्त रूपए कार्ड की सुविधा मिलती है
4   फ्री फंड ट्रांसफर
5   नि: शुल्क पासबुक और चेकबुक
6 एक महीने में एटीएम और शाखाओं पर 5 लेनदेन।
7 बैंक शुल्क के अनुसार वार्षिक शुल्क एटीएम कार्ड पर लागू किया जा सकता है।
8  पांच से अधिक लेनदेन शून्य शेष राशि को नियमित बचत खाते में बदल सकते हैं और न्यूनतम राशि बनाए रखने की आवश्यकता होती है न्यूतम  राशि न रखने पर जुरमाना भी लगया जा सकता है
 
9 शून्य शेष खाते एनआरआई के लिए नहीं हैं
 10 खाता स्वामी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
 
image 2021 03 19 130408

 

 
दोस्तों में से करता हूं कि मेरे द्वारा ठीक जानकारी से आप सब खुश होंगे मेरा आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |

3 Comments

  1. Very helpful valuable information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *