
वेलकम बैक दोस्तों आजकल बहुत सारी कंपनी फ्री क्रेडिट कार्ड ऑफर दे रही है और हमने पिछली बार बजाज क्रेडिट कार्ड offer के बारे मैं आपको बताया था तो आज हम आपके लिए एक नई कंपनी जिसका नाम slice credit card है जिसके द्वारा आप फ्री क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह No Cost Emi Card है। आप ऑनलाइन जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट और बहुत सारे ऑफलाइन ब्रांड्स पर slice क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। उसके साथ आप 6 महीनों तक no cost Emi पर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
Shortcut of Heading
Slice फ्री क्रेडिट कार्ड लेने के फायदे
- इसमें आपको कोई भी joining fees देने की जरूरत है ना कोई zero annual fee credit card देने की जरूरत है और कोई भी hidden charge आपको नहीं लगेगा।
- यह कार्ड देने के बाद आपको बहुत सारे offer तथा credit card rewards मिलेंगे।
- इसमें आपको कोई भी डॉक्यूमेंट लिखने या भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- छह महीनों तक आप no cost Emi क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते हो।
- क्रेडिट कार्ड लिमिट भी आपको अधिक मिलेगी।
क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आपका credit score अच्छा होना चाहिए अगर आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए eligible नहीं होंगे।
- आधार कार्ड तथा पैन कार्ड चाहिए जिसमें आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो।
- आपको एक सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा अच्छा चाहिए होगा। जिसके द्वारा आप की clear फोटो आ सके।
slice फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
step – 1

1. फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए आपको सबसे पहले slice credit card app को डाउनलोड कर लेना है।
step – 2

2. उसके बाद अपने जीमेल अकाउंट से लॉगिन करते समय यह वाला इसके बाद आपसे कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन पूछी जाएगी, वह सारी इनफार्मेशन बनने के बाद आगे बढ़ जाए।
step – 3

अब आपके आधार कार्ड तथा पैन कार्ड से जो मोबाइल लिंक होगा, उसको ओटीपी के द्वारा वेरीफाई कर लेना है फिर 4 अक्षरों का पिन बना लेना है।
step – 4

इसके बाद आपको अपनी सेल्फी फ्रंट कैमरा से क्लिक करनी होगी।
step – 5

सेल्फी लेने के बाद नीचे की तरफ सिग्नेचर करने के बाद आगे बढ़ जाए, अब आपकी एप्लीकेशन अप्रूवल के लिए चली जाएगी और इसको ज्यादा से ज्यादा 48 घंटों का समय लगेगा।
step – 6

slice credit card अप्लाई हो जाने के बाद आपके सामने limit आ जाएगी, यह लिमिट सभी लोगों के लिए अलग-अलग क्रेडिट स्कोर के हिसाब से मिलेगी।
step – 7

बस इतना कहने से ही आपका फ्री क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन बन जाएगा।
How To Buy A Product Using Slice Credit Card?
- अपनी ऐप को ओपन कर ले ओपन करने के बाद ऐप के डैशबोर्ड पर आ जाएं। उसके बाद आपको store purchase के आइकॉन पर क्लिक करना है फिर गिफ्ट वाउचर को सेलक्ट कर ले वही गिफ्ट voucher सेलेक्ट करें जहां पर आप शॉपिंग करना चाहते हैं।
- उसके बाद अपनी गिफ्ट कार्ड की अमाउंट भरदे उसके बाद payment plan को सेलेक्ट कर ले।

- उसके बाद no cost emi gift voucher पर क्लिक करें उसके बाद नेक्स्ट करें फिर आपको उस ब्रांड का गिफ्ट वाउचर मिल जाएगा।
- हर महीने बिना किसी इंटरेस्ट के आप अपनी emi भर सकते हैं।

- Slice credit card app ने refer amd earn program चलाया है अगर आप अपने किसी दोस्त को इस ऐप में refer करते हो और वह इसमें अपनी पहली purchase करता है तो आपको ₹500 मिलेंगे।

- अगर आपको क्रेडिट कार्ड बनाने में कोई प्रॉब्लम आए तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं
Conclusion:
दोस्तों आज हमने आपको फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करना सिखाया, जिसके द्वारा आप 2,00,000 तक का फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हो, लेकिन यह क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 600 से लेकर 700 तक होना चाहिए, अगर आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो इस फ्री क्रेडिट कार्ड को अप्लाई नहीं किया जा सकता।