फ्री पैन कार्ड कैसे बनाएं – वेलकम बैक दोस्तों आज हम आपको फ्री ऑनलाइन पैन कार्ड बनाना और पैन कार्ड डाउनलोड करना बताने जा रहे हैं। पैन कार्ड online बनाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड नंबर चाहिए होगा जो मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो फ्री पैन कार्ड बनाने के लिए आपको आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा। मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट करवाने के बाद 7 दिनों के अंदर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ जाएगा। आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। आधार कार्ड अपडेट होने पर आधार डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप के आधार कार्ड नंबर से फ्री पैन कार्ड बन जाएगा। अगर आपको पैन कार्ड बनाना है तो हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।.

pan card kaise banaen

 

पैन कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज कौन से लगेंगे? 

फ्री पैन कार्ड बनाने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी जो मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है। आप आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन नहीं कर सकते इसके लिए आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा। आधार कार्ड अपडेट कराने के बाद आप Eआधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – किसान क्रेडिट कार्ड लोन की पूरी जानकारी 2021

यह भी पढ़ें –  Up Free Laptop Yojana 2021 Registration Form

फ्री पैन कार्ड कैसे बनाएं?

  1. फ्री पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको दी हुई लिंक में जाकर पैन कार्ड बनाने वाली वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  2.  Instant Pan Card Download – Website Link
  3. फिर नीचे की तरफ आपको Quick Links का आइकॉन दिखाई देगा।
    AVvXsEgF7HyGgdvRnAYxBROV4m5NT2RJoNQXhWEsszgHNElA9lqTZbg46apLgMxacLbDp1wx4w RnGtQUkSj1HPdTZnR 2VusVo2zpzymSOT26mY aUyz WnVVTUf V4C tJ2yajFnd0ehMMtW vgMeD1vjGb5WwcZ9j8vbFItZG yp9Af jjCIZZJrBRTtYJg

     

  4. उसके नीचे आपको Instant E-Pan का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें अब आपको पैन कार्ड फॉर्म भरना है।
    AVvXsEggsS8cMFPImlLsozg9VvZdDB3LbPatETA 8OegE41c8fdDegLRLVj1vspbSOzDEhJ3AmiJINZccu JJIfUCWdKMQFsOu penD7L5kExSlBIYArgi9HDGDVErwW37kds91Zk177QMgXp wY3ToIElEtZMaRhv4ZQmFwa9s838M8c OijgUoJj gOnYykQ=s320

     

  5. उसके बाद आपको Get New EPan की आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
    pan card online kaise banaye

     

  6. फिर आपको 12 डिजिट का अपना आधार कार्ड नंबर डालना है। अब नीचे  I Confirm That वाले बॉक्स पर क्लिक कर देना है फिर नीचे Continue वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएंगे।
    AVvXsEgN24bQTJBbXtP9CkHJmyd8Sikncs9HoPcxHk 2AdSZauYyG1IIg86uZlRkEbv6dYx9IR8mJb3OMAu6Gywms9c3T UyfFYG4esR8kNfRH2UFH8Un15yNBmA344Rk8tN7kuvOZTOTixmqbRl8V3HhByhR2bfIkYmGReIA24UErjkJvwZ 6l3yh22zT 2Q=s320

     

  7. फिर आपके सामने Term & Condition  आ जाएंगी फिर नीचे की तरफ Tick Box वाले आईकॉन पर क्लिक continue पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
    AVvXsEgVLUDQ6Rr zlqnG55RSapFiganlb5qepjV5W2UEelabd3LWRZSszcayT3QPelS90Glf1mLZIw1e0MyvJgb1gzp1RZqGRZ5Vtd502n FgvSl4cgWuavka8AsqPiRQI1MTkebE0F1cfOQIF4PIzQIf5e39nnCCEwKGfvH qZAb7Vjn5BtW7K9 65PkgKMw=s320

     

  8. अब जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है उस पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी आने पर आप उसे भर दे फिर नीचे Tick Box के आइकॉन पर क्लिक करें फिर Continue के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
    AVvXsEiLsw4q7C7NxFjMnq6n8NMxw3rXXfva NBXlXobL

     

  9. उसके बाद आपका सारा पर्सनल डाटा दिखाई देगा जो इस वेबसाइट ने  ऑनलाइन आधार कार्ड से लिया होगा।
    AVvXsEjajYJO9oBU2ZHK6fo enXM6JcRwT7exjfqmDEMILZjiFwhI2OzQ2PK9kttVwqHhv6GpeVA6

     

     

     

  10. अगर आपके आधार कार्ड से ईमेल आईडी लिंक होगी तो वह यहां पर दिखाई देगी अगर ईमेल आईडी लिंक नहीं है तो आपको Link Emai Id पर क्लिक करके बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी पर देनी है फिर Send Otp वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी सेंड कर दिया जाएगा। अब उस ओटीपी को यहां पर भर देना है फिर Submit वाली आइकॉन पर क्लिक कर देना है बस इतना कर से आपकी ईमेल आईडी पैन कार्ड से लिंक हो जाएगी।
    AVvXsEg6x3f9Hd0 NM4DN2q9F5STNJdubLCnI7C399tjGHnsVIIf HVjY BD9HPhMbR51QrvfZmHqRiUjbFYdAVw0WmB88IvUfKDAJMn6K5iVq1wL2 rGKdsU NTsPYSTjZwemwutyyaKFnJjBi0Tt6OMHVbUk9TM82 PiteQC64JoOGIBNFJYq1z9pUOC1Aqg=s320

     

  11. इसके बाद आपको  Tick Box के आईकॉन पर क्लिक कर देना है और Continue वाले आइकॉन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
    AVvXsEiIICu9TfMAjk8nyRqAGEDY7TDKAj2TWVYwbdtSfC3Ku08St HwEVdIZKznt9CR5g9V4X84XYb0QydGzRnbAsxeN sWsmCsszaF0knambRQHqYyrt1AS4rppa1LsGWrhbBJg4cluGj1kqIAr1T7YNqYNQizT3pI2P209KflCcRYZBunvV5PuXEHYWBjgQ=s320

     

  12. बस इतना करने से आपका पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा और आपको Acknowledgement Number  मिल जाएगा आप इसे सेव करके रख लीजिए।
    AVvXsEgb6DhkUReFJs9Cex8KCauHohek IzB9qXk3eaxLyNCpY488jdRKw6w1yFnYUaMCY7Kr6N1Mi1iq1icPu7e x26WCPlVksB8k9rlGy61mgIYAk5xSa OLwM966 kDtk9q lh6mptW8Gax4kS4ecJHeoMr

     

फ्री पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

 

  1. आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड या फिर आपको पैन कार्ड स्टेटस चेक करना है Uti तो दोबारा से Instant e pan  के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
    AVvXsEjooUSO4tixSQHjLeGXc1tUPktz9GQqXedknuCFRcz5L5vEBldESlMd 4fyshcG6JrjP3P81YWBE8R hvwl4ixgYNckVclu OVjQ5EXUA7tnImMGJXIdaT1a

     

  2. फिर आपको Check Status/ Download Pan वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
    AVvXsEiyFFx fQykMbDkXQm Uwbae1vTUeCnqyMSpC6OXVP6S45VtwixW5v6bwqAt4GQaS3tEhn6DMuWAjJfrehQKmYrTtoDDUnoIwjaLpD73gQ1pWj O8KSPLXvRbNhKI DocNfhGK3lPQCNy 670 21brOshaBYY VXiXF9iSOeLYltyd1LyGnwVM8Jm3Q1Q=s320

     

  3. उसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना है और Contunue  के बटन पर क्लिक कर देना है।
  4. फिर आपके पैन कार्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया होगा उसको भरने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
    AVvXsEgkX2IuuDzXzSa6Q9PUL5WpNG4NaYIKasUKbKOZUIOH4 F4F7OXqc6Kgv58gbpCc0obnagb5J2EK8zmaFVRfyMORTGMbT05kibgi5spctXpXiHg YmWWdf0EZN3EGuwUdHQh up0snL1kue14g4wO8eGj7KamsgFnVCn4ooyot4aX7a2ZLzvMz7pU7OUg=s320

     

  5. उसके बाद आपके पैन कार्ड स्टेटस दिखाई देगा अगर आपको Pending  का आइकॉन दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब आपका पैन कार्ड अभी बन रहा है और उससे कुछ समय लगेगा।
    AVvXsEhBo0qgncjRuXnTE5scOYcAqcycDG9Rnp4yZ9YkQ Jr34

     

  6. अगर आप कुछ देर बाद आप पैन कार्ड स्टेटस चेक करोगे तो Successful Allotment Of EPan का आइकॉन दिखाई देगा इसका मतलब है कि आपका पैन कार्ड बनकर तैयार हो गया है और अब आप ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।अब आपको Downlaod Epan वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है फिर आपका Instant Epan Download  हो जाएगा।
    instant e pan download

     

  7. अब डाउनलोड पैन कार्ड फाइल को ओपन कर लेना है फिर आपको एक पासवर्ड डालना होगा जो आप की डेट ऑफ बर्थ होगी वही आपका पासवर्ड होगा।
  8. पासवर्ड डालने के बाद ok पर क्लिक करके पैन कार्ड को ओपन कर ले आप इस पैन कार्ड को प्रिंट करके उसके बाद लेमिनेट करवा कर रख दें। इस पैन कार्ड की वैल्यू भी Physical Pancard के जैसी होगी कोई भी इसको Accept करने से मना नहीं कर सकता।

 

पैन कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें?      

            Order Aadhaar Pvc Card
  1. अगर आप  पैन कार्ड की कॉपी को Pancard वेबसाइट से मंगवाना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दी गई पैन कार्ड बनाने वाली वेबसाइट को ओपन कर ले।
  2. Pvc Pan Card Order Online – website link
  3. पैन कार्ड रिप्रिंट करने  के लिए आपको ₹50 का शुल्क ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा देना होगा।
  4. फिर आपको अपना पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड  नंबर,  आप की डेट ऑफ बर्थ का महीना तथा साल डाना होगा।
    AVvXsEi5Ozxvy 9sKHpxP BFFa9W6gQTjQTd9vAoLDXrbUHF0jXvbeqteC8Tbb50AXK1LTnG0RdtUwHZZsZ6d6gzvVZnAsXNLppkBKDJCgBfSA2me5tmIV1Sg7N wXYMP34quFzVwYmpUBc5 FZMz7nTG22p81MHmKrYFkj5jYJUYfUko6hy7IKBk6n YAUYow=s320

     

  5. फिर नीचे की तरफ Captcha Code  भर देना है फिर Submit पर क्लिक कर दें।
    AVvXsEgMCwfGdERt2ZkqGpqEjmhplcgdD5KeG8 FItzcBQP7R7eliycVgpa5ImuCseuIIBXIYHJHVlReVLwOV4WZTwokhuNzmgzp9 6GtMRU05dpBFpTlj6Z3CJTO0bx3awAAzC8ysKsyNOLKRZHMRq8E3wRZLFaarBp4WnhpCTQUyhU2SszBUX6A7 00OVoDw=s320

     

  6. उसके बाद आपकी सारी पैन कार्ड की डिटेल आ जाएगी आपको नीचे की तरफ Email id , Mobile Number के बॉक्स पर टिक कर देना है।
  7. अब I Agree वाले Tick Box पर क्लिक करके Genrate Otp पर क्लिक कर देना है।
  8. अब आपके मोबाइल नंबर पर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आया होगा उसको भरकर Verify पर क्लिक कर दे।
    AVvXsEhI8SdZSZuMMg6AqRHN72xHlsaEPmGInPtF1Vk80tQxkG2abz7cHIShciljwMX6tbaxCQ7lFwsyKBO4M46JBfUhISlu6JMeQmVhrLDUwLRaJ1EGAE0R6hZZc3R3JZDjG1tOQ cD1C9p vCDzqbP5FvQLpJ6bU78TeQd7wanPdVXO8NCE0RBA 0iBSVNQ=s320

     

  9. इसके बाद पेमेंट पेज ओपन हो जाएगा जिसको आप अपनी सुविधा के अनुसार डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट कर दे। पेमेंट करने के बाद कुछ हफ्तों में आपके घर के एड्रेस पर Physcial पैन कार्ड आ जाएगा।
    AVvXsEiFaQn5aGDfM9BKzndsBaTyzibebpzcdLJCbgsAX4N6XYPAr9PluKr52GlkJyOmnP4Pr9IMNt7TqR7yZRc9Wfwe6k EgG b986mO40PsVBDQ2b Z3grKCZYd8Dfa IjXPgVUV3qn7tM0URGRVOsOSPmXeMVz2kVifgnfJdPqwkO ICiHSCL24VJIinv4w=s320

     

आज हमने क्या सीखा

 

दोस्तों आज हमने आपको आयकर विभाग पैन कार्ड बनाना सिखाया पैन कार्ड बन जाने पर आप पैन कार्ड डाउनलोड मोबाइल नंबर से कर सकते हो। यह सबसे आसान मेथड है इसमें आपको कोई भी पैसा खर्चने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और 5 मिनट के अंदर आपको पैन कार्ड नंबर मिल जाएगा। अगर आपको 1 घंटे के अंदर पैन कार्ड नंबर नहीं मिलता तो आप ऑनलाइन पैन कार्ड चेक स्टेटस कर सकते हो। चेक पैन कार्ड स्टेटस करने के लिए आपको पैन कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आप पैन कार्ड का स्टेटस देख सकते हो। अगर आपसे पैन कार्ड बनाते समय कोई गलती हो गई है तो पैन कार्ड करेक्शन करने के बारे में हम अपनी अगली पोस्ट में आपको बताएंगे इसके लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ लगातार जुड़े रहे धन्यवाद।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *