हेलो वेलकम बैक दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा किए जा रहे पोस्ट आपको पसंद आ रहे होंगे आज हम आपको बताएंगे कि फैमिली लिंक डिलीट कैसे करें तथा तथा Family Link App के बारे में पूरी जानकारी देंगे Google Family Link की पूरी जानकारी के लिए आपको हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
यह भी पढ़ें – नए जिओ फ़ोन पर व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे लगाए 2021
Shortcut of Heading
फैमिली लिंक एप क्या है?
फैमिली लिंक ऐप गूगल द्वारा बनाई गई ऐप है इसमें माता-पिता अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं जिसके द्वारा माता-पिता अपने बच्चों को अनुशासन में रख सकते हैं। इस ऐप मैं आपको बहुत सारे फीचर मिलते हैं जैसे कि स्क्रीन टाइम लिमिट, बेडटाइम टाइम लिमिट जिससे पेरेंट्स बच्चों के बेडटाइम के दौरान स्मार्टफोन लॉक कर पाएंगे साथ में यह भी पता कर सकेंगे कि बच्चों ने कितने समय तक कौन सी ऐप को इस्तेमाल किया है और कितने घंटो तक फोन को इस्तेमाल किया है इस एप के द्वारा आप किसी भी ऐप को ब्लॉक कर सकते हैं और साथ में इंटरनेट इस्तेमाल करने का समय भी अपनी अनुसार निर्धारित कर सकते हैं।
फॅमिली app को कैसे रिमूव करे?
अगर आपको फैमिली लिंक एप इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर फिर गूगल अकाउंट में जाकर Parent Control की ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से Family Link Gmail Account को हटा सकते हैं Family Link Login होने के बाद आपको बहुत सारे फीचर देती है जिससे माता पिता अपने बच्चों की गतिविधियों को और ज्यादा कंट्रोल कर सकते हैं। नीचे दी हुई लिंक में जाकर Family Google Link App को डाउनलोड कर सकते हैं।
Family Link App Download
- अगर आपके फोन में Family Link Gmail Account जुड़ा हुआ है और आप उसका पासवर्ड भूल गए हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन को हार्ड रिसेट करना होगा।
- अगर आपको अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड पता है तो आप उसे आसानी से डिलीट कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग ओपन करें।
- फिर अपने फोन में मौजूद गूगल अकाउंट में जाएं।
- Parent Control की ऑप्शन में जाकर आसानी से फैमिली लिंक को डिलीट कर सकते हैं।
- अगर आप अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं तो अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड आसानी से रिसेट करके Family Link Gmail Account को डिलीट कर सकते हैं।
- अगर आपको जीमेल अकाउंट का पासवर्ड याद नहीं है और आप अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड रीसेट नहीं कर पा रहे तो ऐसा होने पर उस फोन को हार्ड रिसेट करना पड़ेगा इससे आपके फोन में मौजूद सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और आपकी फोन के साथ जुड़ा हुआ Family Link Gmail Account भी डिलीट हो जाएगा। याद रखे फोन त हार्ड रिसेट करने से आपके फोन में मौजूद सारा डाटा भी डिलीट जाएगा।
How To Remove Family Link Without Parent?
- सबसे पहले आपको अपने फोन में नई जीमेल आईडी को बनाना होगा आईडी बनाने के बाद उसे अपने फोन मैं ऐड कर ले यह स्टेप बहुत जरूरी है क्योंकि जब आप अपने फोन को हार्ड रिसेट करोगे तो उसमें Google Frp Lock लग जाएगा इस लोक को बंद करने के लिए आपको अपनी जीमेल आईडी का उपयोग करना होगा।
- अपने मोबाइल से Family Link Gmail Account को डिलीट करने के लिए फोन स्विच ऑफ कर कर लेना है।
- उसके बाद Family Link Gmail Account डिलीट करने के लिए आपको अपने फोन को रिकवरी मोड में लेकर जाना होगा।
- उदाहरण के तौर पर मेरे पास रेडमी का मोबाइल है उसके लिए मैं पावर बटन तथा volume up के बटन को एक साथ दबाऊंगा जब कंपनी का Logo आ जाएगा तो मैं दोनों बटन को छोड़ दूंगा ऐसा करने से मेरा फोन रिकवरी मोड में आ जाएगा। रिकवरी मोड में टच काम नहीं करती और आपको वॉल्यूम तथा पावर बटन से नेविगेशन करनी होगी।
- अगर आपका फोन किसी और कंपनी का है तो उसके रिकवरी मोड वाले बटन को गूगल पर सर्च कर ले क्योंकि हर कंपनी का रिकवरी मोड के बटन अलग होते हैं।
- उसके बाद आपको Wipe Data पर क्लिक।
- करने के बाद Wipe All Data पर क्लिक करके अपना फोन हार्ड रिसेट कर लेना है।
- ऐसा करने से आपका फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और आपके फोन में मौजूद Family Link App Gmail भी डिलीट हो जाएगा।