हेलो वेलकम बैक दोस्तों हमारे द्वारा किए जा रहे पोस्ट से आप घर बैठे पैसे कमा रहे होंगे लेकिन हमारे बहुत सारे भाइयों को लॉक डाउन की वजह से पैसों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और वह अपने रोजमर्रा के बिल भरने में असमर्थ हैं और उन्हें तुरंत लोन की आवश्यकता महसूस होती है इसीलिए आज हम आपको पेटीएम पोस्टपेड के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप 20,000 से लेकर 1,00000 तक लोन ले सकते हैं और अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। पेटीएम पोस्टपेड एक क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है जिसमें आप बिजली के बिल मोबाइल का बिल इत्यादि बहुत सारे बिल का भुगतान कर सकते हैं और पेटीएम एप से शॉपिंग भी कर सकते हैं।
Shortcut of Heading
पेटीएम पोस्टपेड क्या है?
पेटीएम पोस्टपेड एक तरह का लोन है जो पेटीएम कंपनी द्वारा दिया जाता है। यह पेटीएम क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है जिसके द्वारा आप पेटीएम की ऐप मैं रिचार्ज, बिल भुगतान, मूवी टिकट बुक और साथ में पेटीएम पर शॉपिंग कर सकते हैं।
Paytm Postpaid Convenience Fee —पेटीएम पोस्टपेड तीन भागों में विभाजित किया हुआ है Lite, Delite, Elite इसी आधार पर Paytm Postpaid Charges लगता है
- Paytm Lite PostPaid – अगर आपको यह वाला पोस्टपेड मिलता है तो आपकी मंथली लिमिट ₹20000 तक होगी और साथ में आपको convenience fees भी देनी होगी जोकि हर महीने के बिल के साथ देनी होगी।
- Paytm Delite, Elite PostPaid – अगर आपको यह वाला पेटीएम पोस्टपेड मिलता है तो आपकी मंथली लिमिट ₹20,000 से ₹100000 तक होगी इसमें आपको convenience fees नहीं लगेगी।
Paytm Postpaid Charges In Hindi
Paytm Postpaid Charges for Lite user | 0% to 3 % (Limit 20,000) | ||
Paytm Postpaid Charges For Delite &Elite User | Free (Limit 200,000 to 1,00000) |
पेटम पोस्टपेड कैसे चालू करे? पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन
- Paytm Postpaid Loan लेने के लिए आपको पेटीएम ऐप डाउनलोड कर लेनी है अगर आपने पहले से पेटीएम ऐप डाउनलोड की हो तो इसे ओपन कर ले।
- उसके बाद आपको प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
- नीचे की तरफ आपको पेटीएम पोस्टपेड का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ भेजनी है फिर अपना ईमेल एड्रेस भर दे फिर proceed के आई फोन पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद पेटीएम पोस्टपेड के लिए जो बेस्ट ऑफर होगा आपको दिखाई देगा।
- उसके बाद आपको अपनी सेल्फी लेनी है।
- फिर आपको verify kyc का आइकॉन दिखाई देगा कुछ देर बाद आपकी KYC कंप्लीट हो जाएगी।
- इतना करने से आपका पेटीएम पोस्टपेड एक्टिवेट हो जाएगा।
पेटम पोस्टपेड वेटलिस्ट प्रॉब्लम तथा सिबिल स्कोर कैसे ठीक करे?
- अगर आप पेटीएम पोस्टपेड के लिए अप्लाई कर रहे हैं और आपका क्रेडिट स्कोर कम होगा तो पेटीएम पोस्टपेड मैं आपको कुछ इस तरह का मैसेज दिखाई देगा।(Sorry We Can not Proceed With your Application Paytm Postpaid) अगर आपको यह वाला मैसेज दिखाई दे रहा है तो सबसे पहले आपको अपना क्रेडिट स्कोर ठीक करना होगा।
- सबसे पहले आपको पेटीएम एप ओपन कर लेनी है।
- उसके बाद आपको सर्च का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके फ्री क्रेडिट स्कोर सर्च कर लेना है अब फ्री क्रेडिट स्कोर को ओपन करें।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दे फिर अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन देने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें अगर आपका cibil score बहुत कम आ रहा है तो आपको सबसे पहले यह ठीक करना होगा। cibil score ठीक करने के लिए आपको अपना पिछला लिया गया लोन क्लियर करना होगा अगर आपका लोन चल रहा है और आप अपनी किस्त समय पर नहीं भर रहे उसके कारण भी आपका Cibil Score कम हो जाता है इसीलिए समय पर अपनी emi की किस्ते भरे।
- अगर आपका cibil score 400 से 500 तक का है तो उसे सुधारने के लिए आप प्ले स्टोर से एक लोन एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले और उसमें थोड़ा सा लोन ले फिर उस लोन को समय पर भर दें ऐसा करने पर भी आपके cibil score पर अच्छा खासा फर्क पड़ेगा।
Paytm Postpaid FAQ
- पेटीएम पोस्टपेड काम नहीं कर रहा?
- क्या पेटीएम पोस्टपेड के पैसे बैंक खाते में जा सकते हैं?
- पेटीएम पोस्टपेड की लिमिट क्या है?
- मैं पेटीएम पोस्टपेड के लिए एलिजिबल क्यों नहीं हूं?
- क्या पेटीएम पोस्टपेड फ्री है?
- पेटीएम पोस्टपेड का कस्टमर केयर नंबर क्या है?