वेलकम बैक दोस्तों ! आजकल जिओ का मोबाइल बहुत सारे लोगों के पास है जिओ का फोन लेने के बाद जिओ फोन से लोग वीडियो कॉल करना चाहते हैं। जिओ वीडियो कॉल करना बहुत आसान है आप सिर्फ 2 मिनट में अपने जियो फोन से किसी भी स्मार्टफोन या किसी भी जिओ के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर सकते हैं इसके लिए आपको जिओ एप को डाउनलोड करना होगा। जिओ मोबाइल फोन से वीडियो कॉल करने की जानकारी के लिए आपको हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
यह भी पढ़ें- नए जिओ फ़ोन पर व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे लगाए 2021
Shortcut of Heading
किसी भी स्मार्टफोन से जिओ फोन मोबाइल में वीडियो कॉल कैसे करें?
- अगर आप अपने स्मार्टफोन से किसी के जियो के मोबाइल में वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने जियो फोन में Jio Video Call App को डाउनलोड कर लेना है जो आपको jio store पर मिल जाएगी।
- उसके बाद अपने स्मार्टफोन में Jio Chat Application को डाउनलोड कर लेना है।
- फिर जिस व्यक्ति से वीडियो कॉल करना चाहते हैं उस व्यक्ति की चैट अपने स्मार्टफोन में ओपन कर ले।
- फिर आप को सबसे ऊपर video call का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- बस इतना करने से आपकी वीडियो कॉल किसी भी जिओ फोन पर लग जाएगी।
Jio के मोबाइल से किसी भी स्मार्टफोन या जिओ कीपैड फोन में वीडियो कॉल कैसे करें :
- सबसे पहले अपने जियो फोन में jio video call ऐप को डाउनलोड कर ले या फिर आप के फोन पर पहले से मौजूद है तो उसे ओपन कर ले।
- जैसे ही आप अपनी jio video call को ओपन करोगे तो वह सारे कांटेक्ट नजर आएंगे जो जिओ वीडियो कॉल ऐप को इस्तेमाल कर रहे होंगे।
- आप जिस भी नंबर पर वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं बस उस नंबर पर जाकर जियो फोन के बीच वाले बटन को दबाना है।
- जैसे ही आप बीच वाला बटन दबाओगे तो आपकी जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल दूसरे फोन में चली जाएगी।
आज हमने क्या सीखा :
दोस्तों आज हमने आपको जिओ ॲप से किसी भी जिओ एंड्राइड फोन या किसी भी कंपनी के फोन पर वीडियो कॉल करना बताया। इसके लिए आपको बस जिओ वीडियो कॉल डाउनलोड करना है दोनों फोन में जिओ एप्प डाउनलोड होने के बाद आप आसानी से Jio कॉल कर सकते हैं। जिओ फोन 2021 बहुत जल्द लांच होने वाला है। 2021 का जिओ फोन एंड्रॉयड फोन होगा जिसमें जिओ एप्प के साथ सभी android app को इस्तेमाल कर पाएंगे।