भू नक्शा हिमाचल प्रदेश – वेलकम बैक दोस्तों आज हम आपको HP Land Record हिम भूमि ऐप के द्वारा निकालना बताएंगे। हिमभूमि ऐप में जमाबंदी ऑनलाइन तथा Nasb खसरा खतौनी, खेवत नंबर के द्वारा निकाल सकते हैं। हिमाचल प्रदेश जमाबंदी निकालने के लिए आप हिमाचल प्रदेश राजस्व की वेबसाइट का उपयोग भी कर सकते हैं या फिर Himbhoomi मोबाइल ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं।
भू नक्शा हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश का M Him Bhoomi App से कैसे निकाले
सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए लिंक में जाकर M Him Bhumi App Download कर लेनी है।
डाउनलोड करने के बाद Himbhoomi App को ओपन कर लेना है।
अब आपको View Jamabandi/by Khewat/ Khasar/owner का आइकॉन दिखाई देगा जिसका मतलब यह है कि आप अपनी जमीन की जमाबंदी को खेवत नंबर, खसरा नंबर या जमीन मालिक का नाम डालकर डाउनलोड कर सकते हो।
जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको View Jamabandi आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
अब आपको 7 तरह की ऑप्शन दिखाई देगी District, Tehsil, Village, Jamabandi Year, Report Type, Select Option, Select Value.
District – इस वाली ऑप्शन में आपको अपने गांव की डिस्ट्रिक्ट को सिलक्ट करना होगा।
Tehsil – इस वाली ऑप्शन में आपको अपने गांव की तहसील को सिलेक्ट करना होगा।
Village – इस वाली ऑप्शन में अपने गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा।
Jamabandi Year – आप जिस भी वर्ष की जमाबंदी चाहते हो आपको इस ऑप्शन में उस वर्ष को चुनना होगा।
Report Type – इस वाली ऑप्शन में आपको दो तरह की ऑप्शन दिखाई देंगी – Jamabandi या Shajra Nasb अगर आप जमाबंदी की रिपोर्ट लेना चाहते हैं तो जमाबंदी चुन लें अगर आप Shajra Nasb की रिपोर्ट लेना चाहते हैं तो उसे चुन ले।
अगर आप Shajra Nasab की ऑप्शन को सिलेक्ट करते हो तो आपको वहां पर Choose name का आइकॉन दिखाई देगा जिसमें आपको नाम सर्च करना होगा नाम आ जाने पर उस पर क्लिक कर देना है फिर View Jamabandi या Download Pdf की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Select Option – अगर आप जमाबंदी की रिपोर्ट लेना चाहते हैं तो आपको यह वाली ऑप्शन दिखाई देगी जिसका मतलब यह है कि आपको अपनी जमीन की जमाबंदी देखने के लिए खेवत, खतौनी, खसरा, Name इन चारों ऑप्शन में से किसी भी एक ऑप्शन को सेलक्ट कर लेना है।
Khewat – इसमें आपको अपनी जमीन का खेवत नंबर सिलेक्ट कर लेना है और Download Pdf या View Jamabandi के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
Khatoni – अगर आपके पास खतौनी नंबर है तो उस पर क्लिक कर देना है और अपनी नकल खतौनी तथा जमाबंदी देख लेनी है।
Khasra – अगर आपके पास खसरा नंबर है तो वह भर देना है और अपनी जमीन की जमाबंदी तथा खसरा नकल देख लेनी है।
Jamabandi Himachal by Name – अगर आपके पास खेवत,खाता खतौनी,जमीन का खाता खसरा यह तीनों नंबर नहीं है तो जिस व्यक्ति के नाम पर जमीन है उसका नाम डालकर Search कर लेना है लेकिन आपको नाम हिंदी में टाइप करना होगा तभी वहां पर उसका नाम दिखाई देगा। जब उसका नाम सर्च करने पर मिल जाए तो उस पर क्लिक कर दें और फिर View Jamabandi के आईकॉन पर क्लिक कर दें।
M Him Bhoomi App में जमाबंदी देखने के लिए एक और ऑप्शन आती है इसके लिए आपको M Him Bhoomi App के होम पज पर चले जाना है वहां पर Search Jamabandi Within Tehsil/ Village की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक कर दें।
अब आपको पांच तरह की ऑप्शन दिखाई देंगी। District, Tehsil, Village, Jamabandi Year, Owner/cultivator, Search Name From.
District, Tehsil, Village इन तीनों ऑप्शन में अपने गांव का नाम डिस्ट्रिक्ट तथा तहसील भर देनी है।
Jamabandi Year — इस ऑप्शन में आप जिस भी वर्ष की जमाबंदी निकालना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर लेना है।
Owner/cultivator – यहां पर आप जमीन मालिक का नाम हिंदी में लिखना है अगर आप इंग्लिश में लिखेंगे तो वह मान्य नहीं होगा।
Search Name from – इस ऑप्शन में आपको Anywhere की ऑप्शन को चुन लेना है क्योंकि इस ऑप्शन को चुनने के बाद आपके नाम की जमीन जमाबंदी जल्दी मिल जाएगी।
Saved Records – M Him Bhoomi App में एक और ऑप्शन देखने को मिलती हैं Saved Records इस ऑप्शन की सहायता से आप अपने पुरानी जमाबंदी की सारी डिटेल देख सकते हो।
Preferences– इस ऑप्शन में आप mHimBhoomi App में मौजूद जमाबंदी डाटा को Update कर सकते हो।
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने आपको ऑनलाइन खसरा खतौनी का इस्तेमाल करके ऑनलाइन जमाबंदी निकालना बताया अगर आपके पास जमीन का खाता खसरा नंबर नहीं है तो आप अपने नाम के द्वारा जमाबंदी हिमाचल की निकाल सकते हैं। जमाबंदी को डाउनलोड करने के बाद उसे पीडीएफ फाइल में देख सकते हो उस पीडीएफ फाइल में खसरा खतौनी नकल भी मिल जाएगी अगर आपको अपने नाम से जमाबंदी नहीं मिल रही तो आपको भूमि खतौनी नंबर अपने गांव के पटवारी से पता करना होगा बिना नंबर के खतौनी नक़ल नहीं निकल सकती।
FAQ:
खसरा नंबर कैसे निकाले Himachal Pradesh
अपनी जमीन का खसरा नंबर निकालने के लिए हिम भूमि ऐप में अपना नाम सर्च करके जमाबंदी की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करनी होगी वहां पर आपको अपनी जमीन का खसरा नंबर मिल जाएगा।
भू नक्शा हिमाचल प्रदेश का कैसे निकाले
भू नक्शा हिमाचल प्रदेश chamba, भू नक्शा हिमाचल प्रदेश shimla, भू नक्शा हिमाचल प्रदेश una, भू नक्शा हिमाचल प्रदेश Bilaspur, भू नक्शा हिमाचल प्रदेश sirmour, भू नक्शा हिमाचल प्रदेश Hamirpur, भू नक्शा हिमाचल प्रदेश Kangra का निकालने के लिए आपको mHimBhoomi Mobile Land Record ऐप डाउनलोड करनी होगी।
I am able to solve technology related problem, that’s why I give useful content about how to tutorial of internet and technology and I love to write about the , free paytm cash apps, online earning app and how to tutorials