वेलकम बैक दोस्तों आजकल बहुत सारे लोग जिओ का फोन इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब वह जिओ फोन को छोड़कर किसी और स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हैं तो Jio मोबाइल की सिम उनके स्मार्टफोन पर नहीं चल पाती क्योंकि उनकी जिओ सिम में जिओ फोन का रिचार्ज चल रहा होता है स्मार्ट फोन पर उस जिओ सिम को चलाने के लिए उन्हें स्मार्ट फोन का रिचार्ज करवाना होता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि कैसे जिओ फोन के जिओ नंबर को स्मार्ट फोन में चलाया जाता है तो आपको हमारा को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।.
दोस्तों अगर आप अपने नए jio फोन की सिम को किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में चलाओगे तो वह उसमें काम नहीं करेगी क्योंकि जियो कीपैड फोन के जिओ रिचार्ज अलग होते हैं और स्मार्टफोन के रिचार्ज प्लान अलग होते हैं जिस वजह से जिओ फोन की सिम आपके स्मार्टफोन पर नहीं चल पाती लेकिन हम आपको कुछ ऐसे सिंपल स्टेप बताएंगे जिससे आप अपने नए जिओ फ़ोन की सिम को एंड्रॉयड मोबाइल में चला सकोगे ।
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन पर पेटीएम ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
डाउनलोड करने के बाद पेटीएम ऐप को ओपन कर ले उसके बाद आपको mobile recharge वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरें ।
पेटीएम ऐप पर हमें जिओ के रिचार्ज मिल जाएंगे लेकिन हमें 248 रुपए वाला रिचार्ज करना है।
रिचार्ज करने के लिए नीचे की ओर Enter Amount or Search Plan का आइकॉन दिखाई देगा वहां पर ₹248 लिख दे।
उसके बाद आपको 248 जिओ रिचार्ज प्लान दिखाई देगा इस जिओ प्लान में आपको ₹99 की प्राइम मेंबरशिप मिलेगी तथा ₹149 रुपए में अनलिमिटेड कॉल तथा 1GB इंटरनेट हर रोज 24 दिनों के लिए इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा।
उसके बाद आपको रिचार्ज प्लान पर क्लिक कर दे फिर Pay पर क्लिक करके पेमेंट ऑनलाइन कर देनी है।
अगर आपके पास ऑनलाइन पेमेंट करने का कोई साधन नहीं है तो आप किसी लोकल मोबाइल शॉप में जाकर ₹248 का रिचार्ज करवा सकते हैं।
अगर आपके jio नंबर पर पहले से कोई रिचार्ज प्लान चल रहा है तो आपके द्वारा किया गया ₹248 का प्लान Upcoming Plan में चला जाएगा जिससे वह एक्टिवेट नहीं होगा आपको वह प्लेन माय जिओ ऐप में जाकर एक्टिवेट करना होगा।
सबसे पहले आपको माय जिओ ऐप ओपन कर लेनी है और अपने नंबर से लॉगिन कर लेना है।
उसके बाद आपको Plan का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
फिर आपको ₹248 का प्लान दिखाई देगा उस के साथ Activate का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
उसके बाद वह confirmation के लिए पूछेगा आपको confirm पर क्लिक कर देना है।
बस इतना करने से आपका ₹248 वाला प्लान एक्टिवेट हो जाएगा।
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से अपने जीओ मोबाइल फोन की सिम को किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में चला सकते हो अगर आप अपने स्मार्टफोन पर चलाने के लिए नई जियो सिम मार्केट से खरीदोगे तो कम से कम जिओ की सिम की कीमत आपको ₹300 से लेकर ₹600 के बीच पड़ेगी और दूसरी तरफ आप सस्ता ₹248 वाला रिचार्ज प्लान करके अपने जियो फोन की सिम को स्मार्टफोन में चला सकते हो।
I often write about recharge plans and technical content of jio, vi, bsnl on mojolo.in. I am selling mobile sim of every company in my shop since last 3 years, that's why I have good knowledge about latest recharge plan and mobile sim.