वेलकम बैक दोस्तों आज हम आपको सभी फास्टैग रिचार्ज करने की जानकारी देंगे आप Phonepe App की सहायता से बहुत आसानी से किसी भी कंपनी का Fastag रिचार्ज, ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हो। चाहे वह एसबीआई फास्टैग, एचडीएफसी फास्टैग, आईसीआईसीआई फास्टैग, पेटीएम फास्टैग, कोई भी फास्ट टैग हो उसको आप Phonpe App की सहायता से  फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं। 

 

फास्टट्रैक क्या है?

 

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने साल 2014 में भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू किया था जिसका  नाम फास्टैग रखा गया। जिसके द्वारा आप  बिना रुके टैक्स दे सकते  हो इसके लिए आपको गाड़ी के फ्रंट विंडशील्ड में फास्टैग लगाना होगा।  जैसे ही फास्टैग लगी गाड़ी टोल प्लाजा में जाएगी तो वहां पर लगा सेंसर आपकी गाड़ी पर लगे फास्टैग को स्कैन करके  फास्टैग में से पैसे काट लेगा और आप बिना वहां रुके अपने टैक्स का भुगतान कर सकते हो। फास्टैग एक प्रीपेड अकाउंट होता है जैसे आप अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज करते हैं उसी तरह से फास्टैग अकाउंट को भी रिचार्ज करना होता है।

 
यह भी पढ़ें — PhonePe Refer and Earn ₹100 Trick

 

 फोनपे ऐप से सभी फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?

 

 
                     How to recharge FASTag without vehicle number
 

 

  1. ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले अपने PhonePe ऐप को ओपन कर ले अगर आपके पास PhonePe नहीं है तो  नीचे दिए हुए लिंक में जाकर डाउनलोड कर ले। अगर आपको PhonePe App  मैं बैंक अकाउंट जोड़ना नहीं आता तो इस लिंक पर क्लिक करके आप सीख सकते हैं।
  2. उसके बाद PhonePe के डैशबोर्ड पर चले जाए और नीचे की तरफ स्क्रोल करें।
  3. Recharge & Pay Bills का सेक्शन दिखाई देगा वहीं पर See All के आईकॉन पर क्लिक करें।
    6ff7fc91 a9b6 483a a087 b7e68bb8c54c
     

     

  4. क्लिक करने के बाद आपको फास्टैग रिचार्ज वाला ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
    free fastag recharge phonepe
     

     

  5. उसके बाद आपको सारे बैंक के फास्टैग प्रोवाइडर के नाम दिखाई देंगे आपने जिस भी बैंक का फास्टैग लिया है उस बैंक को सिलेक्ट कर ले।
  6. उदाहरण के तौर पर हमने  एक्सिस बैंक फास्टैग रिचार्ज लिया है उसके बाद अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भर दे या फिर अपना फास्ट टैग पर रजिस्टर मोबाइल नंबर डाल दें उसके बाद कंफर्म पर क्लिक कर दें।
    How to recharge FASTag without vehicle number
     

     

  7. फिर आपको अपना नाम दिखाई देगा। उसके बाद आप जितनी भी अमाउंट का रिचार्ज करना चाहते हैं उतनी अमाउंट भर दे।
  8. उसके बाद नीचे रिचार्ज वाले बटन पर क्लिक करके रिचार्ज करें।

 

 
आज हमने क्या सीखा
 

दोस्तों आज हमने आपको बताया कि कितनी आसानी से आप Phonepe App की सहायता से fastag रिचार्ज कर सकते हैं। ऐसी बहुत सारी ऐप्स है जिससे आप फास्ट टैग रिचार्ज कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर फ्री रिचार्ज, पेटीएम एप, गूगल प्ले इत्यादि जिनके द्वारा आप आसानी से सभी फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *