जिओ फोन अपडेट करने के लिए क्या चाहिए होगा
अपने जियो फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने के लिए आपको सिर्फ इंटरनेट चाहिए होगा अगर आपका इंटरनेट की स्पीड अच्छी होगी तो आपकी अपडेट भी बहुत जल्दी हो जाएगी अगर स्लो होगी तो अपडेट में टाइम लग सकता है।
जिओ सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करे?
- सबसे पहले आपको जिओ का मोबाइल का मेन मैन्यू खोल लेना है वहां पर आपको Setting का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- Jio मोबाइल की सेटिंग में ऊपर की तरफ जो सेक्शन दिखाई दे रहे हैं वहां पर आखिर में आपको Device वाले सेक्शन पर जाना होगा।
- यहां पर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप सॉफ्टवेयर अपडेट वाले सेक्शन पर क्लिक करोगे तो आपके जीओ मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट होना शुरू हो जाएगा आप नीचे इमेज में भी देख सकते हो।
- जैसे ही सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड हो जाएगा तो जिओ मोबाइल फोन अपने आप स्विच ऑफ होकर अपडेट को इंस्टॉल कर लेगा।
- उसके बाद जिओ फोन अपने आप स्टार्ट हो जाएगा बस इतना करने से आपका Jio के मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट पूरा हो जाएगा।
- अगर आप अपने मोबाइल Jio में मौजूद एप्स को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए जिओ फोन के मैन्यू को ओपन कर लेना है वहां पर आपको Jio Store का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- वहां पर आपको सभी एप्स दिखाई देंगे जो ऐप Jio फोन मे मौजूद है।
- हर ऐप के दाएं तरफ आपको Update का आईकॉन दिखाई देगा Update के आइकॉन का मतलब यह है कि वह वाली ऐप डाउनलोड होने वाली है।
- अगर किसी एप्स पर Update का आइकॉन दिखाई नहीं दे रहा तो इसका मतलब यह है कि उस ऐप काअपडेट नहीं आया है अगर आने वाले समय में उस ऐप का कोई भी अपडेट आएगा तो आपको वहीं पर दिखाई देगा।
- जैसे ही आप उस अपडेट होने वाली ऐप पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे की तरफ अपडेट का आइकॉन दिखाई देगा।
- जिओ के फोन की ऐप को अपडेट करने के लिए जिओ फोन के बीच वाले बटन को दबाना होगा जैसे ही आप बीच वाले बटन को दबाओ के आपकी एप अपडेट चालू हो जाएगी।
- थोड़ी देर के बाद आपकी एप अपडेट पूरी हो जाएगी।
जिओ सॉफ्टवेयर तथा जिओ फोन एप्स को अपडेट करना क्यों जरूरी है।
- नया जिओ फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत सारी खामियां होती हैं जिसको समय के साथ सॉफ्टवेयर अपडेट देखकर ठीक किया जाता है इसीलिए जब हमें जियो फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करते है तो वह कमियां काफी हद तक कम हो जाती है।
- जिओ डाउनलोड एप्स का चलते चलते रुक जाना।
- जिओ के फोन की Processing Speed का कम होना।
- JIO के मोबाइल की Battery Backup कम होना।
- इन सभी कमियों के कारण जिओ सॉफ्टवेयर अपडेट आती रहती है और साथ में आपको बहुत सारे नए फीचर जियो फोन में देखने को मिलते हैं।
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने आपको नई सॉफ्टवेयर अपडेट को जियो फोन में डाउनलोड करने का तरीका बताया आप इस मेथड के द्वारा किसी भी जियो फोन जियो फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते हो। जियो फोन में डाउनलोड एप्स को अपडेट करना जरूरी होता है क्योंकि अपडेट करने से ऐप में पहले से मौजूद प्रॉब्लम ठीक हो जाती है तथा उसमें नए फीचर है जोड़ दिए जाते हैं। हमारा बताया गया मेथड जिओ फोन 2, जिओ फोन 3 तथा किसी भी कीपैड जिओ फोन पर काम करेगा।