वेलकम बैक दोस्तों आज हम आपको Esim Jio को एक्टिवेट करना बताने जा रहे हैं। Jio E Sim को E Sim Supported Phones में ही चला सकते हैं। जिओ सिम को एक्टिवेट करना बहुत आसान है Jio Esim Activation Online हो जाती है लेकिन इसके लिए आपको पहले से एक जिओ सिम खरीदनी पड़ेगी फिर उसी जिओ नंबर वाली सिम को Jio Esim में बदल सकते है।
यह भी पढ़ें – Jio Phone Next को व्हाट्सएप पर बुक कैसे करें
यह भी पढ़े – जिओ नंबर पर इमरजेंसी डाटा लोनलोन कैसे ले
Shortcut of Heading
जिओ सिम का नंबर, E Sim Jio नंबर में बदलने के लिए जरूरी बातें
Note: हम इस पोस्ट में जिओ Esim को Activate करने के लिए आईफोन का उपयोग कर रहे हैं लेकिन सैमसंग फोन के लिए भी Activation Process एक समान है इसीलिए आप इस पोस्ट को पढ़कर सैमसंग फोन में भी जिओ का Esim चला सकते हैं।
- 32 Digit Eid & Imei Number– इसको लेने के लिए आपको अपने आईफोन या सैमसंग फोन की सेटिंग में जाना है फिर General के आइकॉन पर क्लिक करें उसके बाद About के सेक्शन में जाना है वहां पर आपको 32 Digit Eid मिल जाएगी।
- IMEI Number भी आपको About के सेक्शन में मिल जाएगा।
- आप इन दोनों नंबर को कॉपी कर ले क्योंकि बाद में आपको यही s.m.s. के द्वारा भेजने हैं।
- इस पूरे को Processe में आपको वाईफाई की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास वाईफाई का कनेक्शन नहीं है तो किसी और मोबाइल का हॉटस्पॉट ऑन करके वाईफाई बना लीजिए।
Jio का नंबर Esim नंबर में कैसे बदलें?
- जिओ सिम कार्ड को Esim में बदलने के लिए सबसे पहले आपको एक एसएमएस भेजना है s.m.s. में लिखना है GETESIM <32 Digit EID> <15 Digit IMEI> और फिर 199 पर भेज देना है।
- उसके बाद आपको एक मैसेज का रिप्लाई आएगा उसमें आपको जिओ सिम का Esim नंबर मिलेगा आप इस Esim Number को Save करके रखें क्योंकि यह नंबर आपके काम दोबारा आएगा।
- अब उसी Jio का Esim नंबर लेकर एक एसएमएस Type करना है उसमें आपको SIMCHG < 19 Digit Esim Number> लिखकर 199 मिनट पर भेज देना है।
- उसके बाद आपको 2 घंटे के बाद एक रिप्लाई आएगा जिसमें कंफर्मेशन की जाएगी कि आपका जिओ का नंबर Esim बनने के लिए कंफर्म हो गया है।
- अगर आप इन सभी स्टेप्स को 6 दिनों के अंदर पूरा नहीं करते तो अगले सातवें दिन आपकी ESIM की Request अपने आप Cancel हो जाएगी और आपको फिर से यह Process दोबारा से करना होगा।
- 2 घंटे के बाद Confirmation Msg आने पर आपको 1 लिखकर मैसेज को 183 पर सेंड कर देना है।
- उसके बाद आपको एक्टिवेशन कोड आ जाएगा अब इस एक्टिवेशन कोड को फोन की सेटिंग में जाकर भरना होगा।
- अब आपको अपने सैमसंग या आईफोन की मेन सेटिंग में जाना होगा फिर Mobile Data की सेटिंग को ओपन करना है।
- फिर Add Data Plan के आइकॉन पर क्लिक करना है
- फिर Enter Detail Manually पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको SMDP Address पर smdprd.jio.com लिखना है फिर नीचे Activation Code को भर देना है।
- भरने के बाद आपको Add Data Plan के आइकॉन पर क्लिक करना है।
- फिर अपने हिसाब से Data Plan Labels को चुन कर Continue पर क्लिक कर देना है।
- बस इतना करने से आपकी Jio eSIM एक्टिवेट हो जाएगी।
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने आपको Physical जिओ की सिम को Esim Jio में Convert करना बताया। आप इस Method से अपनी नॉर्मल सिम को Jio Prepaid Esim में बदल सकते हो लेकिन यह Method JioEsim India के लिए ही काम करेगा। अगर आपको जिओ सिम को Esim में बदलने के लिए कोई मुश्किल आ रही है तो आप जिओ कस्टमर के नंबर 1860-893-3333 पर कॉल कर सकते हो। Esim बनाने के बाद आप किसी को भी Jio काल तथा एस एम एस कर सकते हो।