वेलकम बैक दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा किए जा रहे पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिल रहा होगा हमने पिछले पोस्ट में बताया था कि कैसे आप पेटीएम की ऐप से ₹100000 तक का लोन ले सकते हैं अगर आपने वह पोस्ट नहीं पड़ा तो इस लिंक पर जाकर जरूर पढ़ लें बहुत सारे लोग जियो  मोबाइल नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं पर बहुत बार ऐसा होता है कि प्रतिदिन का डाटा खत्म हो जाने के बाद जिओ की स्पीड बहुत कम हो जाती है इसीलिए जिओ कंपनी ने अपने यूजर का ध्यान रखते हुए Jio Emergency Data Loan की सुविधा प्रदान की है.

                      जिओ डाटा लोन डाटा लोन प्राप्त करें :             

  1. सबसे पहले आपको माय जिओ की ऐप डाउनलोड कर लेनी है अगर आपने डाउनलोड कर रखी है तो उसे ओपन कर ले या फिर नीचे दिए हुए लिंक में जाकर My Jio App को डाउनलोड कर ले।
  2. My jio app apk
  3. उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर ले। उसके बाद आपको Get Emergency Data Now & Pay Later का बैनर दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।

     

    जिओ डाटा लोन
     

     

  4. माय जिओ ऐप से आप 1GB के पांच वाउचर ले सकते हो एक वाउचर का मूल्य ₹11 होगा। फिर आपको Proceed का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें और आगे बढ़ जाए। 
  5. उसके बाद आपको Get Emergency Data का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आप एक बार में एक वाउचर ले सकते हो फिर Activate Now पर क्लिक कर दें उसके बादआपके नंबर पर सफलतापूर्वक इमरजेंसी जिओ डाटा लोन एक्टिवेट हो जाएगा।

     

    WhatsApp%2BImage%2B2021 07 18%2Bat%2B12.45.43%2BPM

     

     

     

        5. जिओ इमरजेंसी डाटा लोन का भुगतान आप माय जिओ की ऐप से कर सकते हैं।

 

                Reliance Jio Emergency Data Loan FAQ:

रिलायंस जिओ डाटा लोन कैसे लें?

माय जिओ ऐप से आप जिओ डाटा लोन ले सकते हैं।

कितने जीबी जिओ डाटा लोन मिलेगा?

  माय जिओ ऐप से आप 1GB के पांच वाउचर ले सकते हो एक वाउचर का मूल्य ₹11 होगा।

जिओ डाटा लोन की पेमेंट कैसे करें?

   जिओ इमरजेंसी डाटा लोन की पेमेंट माय जिओ ऐप में जाकर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *