दोस्तों हमने पिछली बार आपको बताया था कि meesho app से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आज हम आपके लिए एक नई एप्लीकेशन लेकर आए हैं जोकि meesho application की तरह ही है इसमें भी आप प्रोडक्ट्स को रीसेल करके पैसा कमा सकते हैं
घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प का नाम है Glowroad अगर आप इस ऐप की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको मेरा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
Glowroad App क्या है?
Glowroad online reselling app है जो मीशो एप की तरह काम करती है।
इसमें कंपनी ने अपनी ऐप में बहुत सारे प्रोडक्ट को लिस्टिंग किया होता है।
जिसको आप सेल करवा सकते हो सेल करवाने के बाद वह कंपनी
उस प्रोडक्ट में से कुछ मार्जिन आपको देगी। जिसके द्वारा आप की अर्निंग होगी
और पैसे घर बैठे कमाए।
Glowroad App Se Paise Kaise Kamaye
इस एप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले उसका अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
1. दोस्तों सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

2. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भर देना है।
3. उसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
Glowroad से पैसे कैसे कमाए?
1 . पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन शॉप ओपन करनी होगी जब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा तो आपको होम पेज पर 5 तरह की ऑप्शन दिखाई देंगी। उसके बाद आपको earn की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

2. उसके बाद आपको create online shop का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। सबसे पहले आपको अपना दुकान का नाम डालना होगा। फिर आपकी ऑनलाइन शॉप बनकर तैयार हो जाएगी साथ में यह एप्लीकेशन बहुत सारे प्रोडक्ट अपने आप आपकी शॉप पर ऐड कर देता है।
3. आप अपनी शॉप को व्हाट्सएप या किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं। आपको व्हाट्सएप का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप सीधे अपनी शॉप को व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं।

4. अगर आप अपनी शॉप में और प्रोडक्ट को ऐड करना चाहते हैं तो आपको manage का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

उस पर क्लिक करने के बाद आपको add more products पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको जो भी प्रोडक्ट अच्छा लगे उसकी category को ऐड कर लेना है ऐड करने के बाद आप अपना मार्जिन भी सेट कर सकते हैं जितना आप उनप्रोडक्ट से मार्जिन कमाना चाहते है।
Glowroad App में मार्जिन कैसे ऐड करे?
1 . यह सब करने के बाद आपको होम पेज पर आ जाना है। उसके बाद आपको होम पेज पर बहुत सारे प्रोडक्ट दिखाई देंगे। आपको जिस भी कैटेगरी का प्रोडक्ट अच्छा लगे आप उसको ओपन कर ले फिर आपको उस प्रोडक्ट को share वाले बटन पर क्लिक करके व्हाट्सएप पर किसी को भी शेयर कर सकते हो इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि शेयर करने के बाद ना ही इस एप्लीकेशन का नाम आएगा और ना ही प्राइस दिखाई देगा।
2 . अगर आपके शेयर किए हुए प्रोडक्ट को कोई पसंद कर लेता है तो आप उस प्रोडक्ट को buy now पर क्लिक करके अपने कस्टमर के लिए खरीद सकते हैं।

3. जैसे ही आप buy now पर क्लिक करेंगे तो आपको वह size सेलेक्ट करने के लिए बोलेगा साइज सिलेक्ट करने के बाद आपको पेमेंट method सेलेक्ट कर लेना है फिर proceed पर क्लिक करना है उसको उसके बाद आपको enter custom price का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपना प्राइस सेट कर सकते हो आप जितना प्राइस set करोगे original price से उतना minus होकर आपका मार्जिन निकल आएगा जब यह प्रोडक्ट सफलतापूर्वक आपके कस्टमर को डिलीवर हो जाएगा तब return period खत्म होने के बाद आपकी अर्निंग आपके वॉलेट में आ जाएगा । जिसको आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हो।

Glowroad ऐप में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?
अगर आप अपने कमाए हुए पैसों को निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको my account का ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है फिर आपको my bank detail की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने बैंक की सारी डिटेल पर देनी है फिर से save पर क्लिक कर लेना है ऐसा करने से आपकी बैंक की डिटेल add हो जाएगी और आपके कमाए हुए पैसे आपके बैंक अकाउंट में चले जाएंगे।

Glowroad app से पैसे कमाने की ट्रिक
दोस्तों अगर आप इस एप्लीकेशन के प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए मैं आपको सलाह दूंगा कि आप अपना एक किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर जैसे टेलीग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक कहीं पर भी अपनी जान पहचान वाले लोगों का ग्रुप बना लें ग्रुप बना ले बनाने के बाद आप उन्हें भी ग्रुप में मेंबर ऐड करने के लिए बोले क्योंकि जान पहचान वाले लोग सबसे पहले आप पर trust करते हैं और वह आपके भेजे हुए प्रोडक्ट अच्छे लगने पर भी खरीदेंगे जितना बड़ा आपका ग्रुप बन जाएगा आपको उतनी ज्यादा कमाई होगी और यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस एप्लीकेशन में से अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट निकालकर कम मार्जिन के साथ शुरुआत में लोगों से शेयर करें ताकि आपके अधिक कमर्स कस्टमर बन सके।