वेलकम बैंक दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा किए जा रहे पोस्ट आपको पसंद आ रहे होंगे आज हम व्हाट्सएप के बारे मैं बात करने जा रहे हैं।
आजकल हर कोई व्हाट्सएप तो इस्तेमाल करता है लेकिन कई बार व्हाट्सएप डिलीट हो जाने के कारण हमारी सारी व्हाट्सएप चैट इत्यादि डिलीट हो जाति हैं.
लेकिन आप गूगल ड्राइव की सहायता से बहुत आसानी से अपने सभी मैसेज को रिकवर कर सकते हैं और जब चाहे उस व्हाट्सएप बैकअप को गूगल ड्राइव से डिलीट भी कर सकते हैं। व्हाट्सएप बैकअप की पूरी जानकारी के लिए आपको हमारा पोस्ट शुरू से लेकर आज तक पढ़ना होगा।
यह भी पढ़ें – बीएसएनएल नंबर पर फ्री कॉलर ट्यून कैसे लगाएं

Shortcut of Heading
व्हाट्सएप चैट बैकअप कैसे करें?
- सबसे पहले हम यह जान लेते हैं की गूगल ड्राइव पर व्हाट्सएप बैकअप कैसे होता है।
- WhatsApp Data Backup करने के लिए आपको व्हाट्सएप ओपन कर लेना है उसके बाद 3 Dot का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर Setting की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।

- फिर Chat वाली आइकॉन पर क्लिक करें उसके बाद Chat Backup वाली आइकॉन पर क्लिक करें।

- नीचे आपको Google Account की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके अपने गूगल जीमेल अकाउंट से लॉगिन करें जिससे यह होगा कि आपका WhatsApp बैकअप उस जीमेल आईडी के गूगल ड्राइव पर अपलोड हो जाएगा।

- उसके ऊपर आपको एक ऑप्शन नजर आएगी Backup To Google Drive उस पर क्लिक करके Only When I Tap Backup को सेलेक्ट कर ले इससे यह फायदा होगा कि जब आप बैकअप वाले बटन पर क्लिक करेंगे तब ही आपकी व्हाट्सएप चैट बैकअप होगी।

- वहां पर आपको Backup का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपकी व्हाट्सएप चैट गूगल ड्राइव पर बैकअप हो जाएगी।

- WhatsApp बैकअप रखने पर आप जब चाहे अपने Deleted WhatsApp messages को रिकवर करने के साथ फोटो वीडियो को भी रिकवर कर सकते हैं।
व्हाट्सएप का बैकअप कैसे डिलीट करें?
- गूगल ड्राइव से व्हाट्सएप बैकअप डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में गूगल ड्राइव की ऐप ओपन कर लेनी होगी।
- ओपन करने के बाद गूगल ड्राइव के दाईं तरफ आपकी ईमेल आईडी का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपनी व्हाट्सएप बैकअप वाली ईमेल आईडी से लॉगिन कर ले।



- फिर आपको व्हाट्सएप चैट का बैकअप दिखाई देगा उसको डिलीट कर दें बस इतना करने से गूगल ड्राइव से व्हाट्सएप बैकअप डिलीट हो जाएगा।

अगर आप व्हाट्सएप से पैसे कमाना चाहते हैं तो, व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए का आर्टिकल जरूर पढ़ें।