Table of Contents
एंड्राइड मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं
वेलकम दोस्तों बहुत सारे लोगों के मोबाइल फोन ओवर हीटिंग की प्रॉब्लम आती है। खासकर यह प्रॉब्लम गर्मी की मौसम में बढ़ जाती है। तो आज हम मोबाइल की हिटिंग प्रॉब्लम की समस्या का समाधान बताएंगे । सबसे पहले मैं आपको बताऊंगा की यह प्रॉब्लम की वजह क्या है फिर आप इस प्रॉब्लम को कैसे दूर कर सकते हो।
मोबाइल फोन गर्म होने का कारण क्या है
बहुत बार लोग प्ले स्टोर को छोड़ कर किसी भी वेबसाइट से सीधा अपने Mobile फोन में App या Apk डाउनलोड कर लेते है। कभी कभी इन Andriod Apps में वायरस होता है जिसकी वजह से आपके बैकग्राउंड मैं यह Apps रन होती रहती है और आपके Ram के साथ Processor को ज्यादा मात्रा में यूज़ करती रहती जिसके वजह से आपके फ़ोन हीट होने लगता है। यह एप्स क्लोज करने पर भी बंद नहीं होती। इसलिए आपको इन Unwanted Apps को किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड नहीं करना चाहिए। अगर आपको लगे की कोई एप्स बैकग्राउंड मैं High Cpu Usage ले रहे है तो उसे Manually फाॅर्स Stop करे या Uninstall कर दे। बैटरी का खराब होना ,मोबाइल के सॉफ्टवेयर मैं प्रॉब्लम होना या फिर किसी Faulty Hardware आदि के कारन आपके Android फ़ोन मैं गर्म होने की प्रॉब्लम आ सकती है। कभी-कभी जायदा टाइम तक हैवी गेम्स खेलने से भी प्रॉब्लम आ जाति है।
गरम फोन को ठंडा कैसे करें?
Battery Saver Android
सबसे पहले दोस्तों अपने फ़ोन को battery saver जिसे हम low power mode भी बोलते है उस पर सेट कर दो। दोस्तों ऐसा करने से आपके आपका फ़ोन बहुत कम resources इस्तेमाल करेगा जिससे यह होगा की यह बैकग्राउंड मैं चल रहे एप्स जायदा देर तक चलने नहीं देगा जिससे आपका फ़ोन जल्दी हीट नहीं होगा
Background Process
फिर आपके फ़ोन मैं जो सर्विस इस्तेमाल मैं न हो उसे आप टर्न ऑफ़ कर दो। जैसे की लोकेशन ,ब्लूटूथ ,नेटवर्क डाटा आदि। अगर यह चलती रहे तो इससे यह होगा की यह आपके फ़ोन के हार्डवेयर जैसे की प्रोसेसर ram को इस्तेमाल करती रहेगी लगातार इस्तेमाल होने से यह आपके फ़ोन को गरम कर देगी
Battery Problem
दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है की आपके फ़ोन की हार्डवेयर मैं प्रॉब्लम होने की वजह से आपका फ़ोन हीट करने लग जाता है . आपके फ़ोन के हार्डवेयर मैं सबसे पहले आपको फोन की बैटरी को चेक करना अगर बैटरी फूल गई है तो बैटरी चेंज करनी होगी दोसरा अगर आपके फ़ोन की चार्जिंग प्लेट ख़राब हो तो फिर उसे चेंज कर ले क्युकी उस प्लेट के ख़राब होने की वजह से भी आपका फ़ोन हीट हो जाता है।
Without Antivirus
अपने फ़ोन मैं एक अच्छा antivirus इनस्टॉल करे क्युकी एक अच्छे एंटीवायरस के होने से यह आपके फ़ोन मैं वायरस वाले apps को इनस्टॉल नहीं होने देगा। क्युकी वायरस वाली apps आपके फ़ोन के बैकग्राउंड मैं रन करती रहती जिसके वजह से आपके फ़ोन में गर्म होने की प्रॉब्लम होती है।
Lack of Android System Update
अपने फ़ोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखे क्युकी बहुत बार फ़ोन के software मैं glitch होते है। जिसको कंपनी टाइम के साथ सॉफ्टवेयर अपडेट दे कर ठीक करती रहती है। इसलिए अपने फ़ोन को हमेशा अपडेट रखे इसके लिए आप अपने फ़ोन की सेटिंग मैं जा कर अपने फ़ोन की नई अपडेट को चेक कर सकते हो
Default Apps Androidदोस्तों बहुत बार chinese कंपनी के फ़ोन्स मैं हार्डवेयर मैं डिफ़ॉल्ट कोई फाल्ट होता है जिसे हम ठीक नहीं कर सकते न हही वो ठीक हो पायेगा ऐसा होने पर दोस्तों आपको नया मोबाइल लेने की सलाह दूंगा
दोस्तों में से करता हूं कि मेरे द्वारा ठीक जानकारी से आप सब खुश होंगे मेरा आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |