Shortcut of Heading
केनरा बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपन कैसे करे?
दोस्तों क्या आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना चाहते है तो आप सही जगह आये हो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे, केनरा बैंक ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं वह भी सिर्फ 2 मिनट में केनरा बैंक देश का बहुत बड़ा बैंक है और यह लोगों को घर बैठे बैंक खोलने का अवसर प्रदान कर रहा है| केनरा बैंक की जानकारी, के लिए आपको हम्हरा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा
केनरा बैंक ऑनलाइन अकाउंट खोलने के फायदे क्या है?
1. अगर आप, ऑनलाइन केनरा बैंक का अकाउंट ओपन करते हो तो net banking, mobile banking, atm services आदि चीजों का लाभ मिलता है|
2. केनरा बैंक की ब्रांच हर जगह उपलब्ध है| इसलिए आपको बैंकिंग संबंधित काम के लिए केनरा बैंक की ब्रांच आसानी से मिल जाएगी |
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी documents
कनरा bank का अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे जैसे कि;-
1. अधार कार्ड kyc पूरा करने के लिए मोबाइल नंबर का आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है |
2. पैन कार्ड
3. मोबाइल नंबर
केनरा बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपन कैसे करे?
अगर आप घर बैठे, केनरा बैंक account, का अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको नीचे दीजिए कि कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा |
1. सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर केनरा बैंक की ऐप को + कर लेना होगा
2. फिर ऐप को ओपन कर लेना है |
3. ऐप खोलने के बाद आपको पूछेगा कि आप पुराने कस्टमर हो या नए कस्टमर
आप को ” I think i’m seeing you for the ist time” इस पर क्लिक करना होगा फिर उसके साथ arrow का बटन होगा उस पर क्लिक करना है|
4. फिर वह आपसे आधार कार्ड नंबर पूछेगा आपको भर देना है|
5. उसके बाद आपको agree का बटन दिखाई देगा उस पर आपको तीन बार क्लिक करना है |
6. फिर आपकी मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा जो आधार कार्ड से लिंक है |
7. Otp भरकर सबमिट कर दें फिर आपको अपना नाम पता फोटो दिखाई देगी जो आधार कार्ड पर दर्ज है | फिर आप communication address भी भर सकते हैं या फिर same पर टिक कर दें फिर arrow के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए
8. फिर i have pan पर tick कर दे और आगे बढ़े
9. फिर अपना पैन कार्ड नंबर डाल दें उसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करें आगे बढ़े
10. Profession और gross annual income को भरना अनिवार्य है बाकी की ऑप्शन जरूरी नहीं है इसके बिना भी आप आगे बढ़ सकते हैं|
11. अगले पेज पर कुछ पर्सनल इन्फॉर्मेशन जैसे – नाम, पिता का नाम, आप शादीशुदा है या नहीं, नोमिनी आदि को भरना होगा और नेक्स्ट के तीर पर क्लिक करना होगा।
12 . उसके बाद आपको choose your branch पर क्लिक करना है फिर अपनी स्टेट का नाम सिलेक्ट करना है | उसके बाद आपको अपनी नजदीकी, केनरा बैंक शाखाओं
को सर्च करनी है फिर अपनी नज़दीकी बैंक शाखा को चुन लेना है।
13. उसके बाद आपको मोबाइल नंबर तथा ईमेल एड्रेस से पूछा जाएगा वह भर दे फिर आगे बढ़े
14. उसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको भर दें
15. फिर ओपन अकाउंट पर क्लिक करें
16. बस इतना कहने से आपका केनरा बैंक account बनकर तैयार हो जाएगा
17. उसके बाद आपको वेलकम किट डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं या आपकी मेल आईडी पर भी भेज दिया जाएगा उसमें आपकी सारी अकाउंट की डिटेल होगी|
How to open Canara Bank welcome kit PDF?
केनरा बैंक की वेलकम किट कैसे ओपन करें
जब आप अपना अकाउंट सफलतापूर्वक बना लेते हो तो आपको केनरा बैंक वेलकम किट भेजता है जिसमें आपकी अकाउंट की पूरी जानकारी होती है इसको खोलने के लिए आपको अपने नाम के पहले चार अक्षर बड़े अक्षरों में तथा अपने डेट ऑफ बर्थ का महीना बड़े अक्षरों में डालना होगा तब आपका यह पीडीएफ फाइल खुल जाएगा ।
उदारण के तोर पर —
name = priya GUPTA : DOB —14 November 1985 : pasword — PRIY11
केनरा बैंक ऑनलाइन बैंकिंग, के लिए जरूरी बातें
➤ मेट्रो/शहरी/अर्ध शहरी के लिए 1000 रुपये, बैलेंस रखना जरूरी है
➤ ग्रामीण के लिए 500 रुपये, बैंक खाते में न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य हैं
➤ Cheque book मुफ्त मिलेगी
➤ अन्य सुविधाएं दी गई है जैसे – नकद निकासी रु.40000/दिन pos=रु.100000 / दिन
➤ Atm-cum-debit card, पास बुक/पास शीट, Instant crefit of outstanding cheque upto रु.15,000/-, इंटरनेट और मोबाइल- बैंकिंग आदि सेवाएं आपको मिलेंगी
read also –– NiyoX – तीन मिंट में बैंक खाता खोले ऑनलाइन