वेलकम बैक दोस्तों आज हम मोबाइल नेटवर्क के बारे में बात करने जा रहे हैं। भारत में सबसे पहले 2g Mobile आए थे उसके बाद 3G Phone लांच हुए और आजकल हर कोई 4G Mobile इस्तेमाल कर कर रहा है लेकिन किसी विशेष स्थान पर मोबाइल नेटवर्क कम होने की वजह से 4G Phone की सेटिंग कभी 2G to 3G, 3G to 4G अपने आप बदलती रहती है जिसके कारण आपके 4G Set की इंटरनेट स्पीड कम ज्यादा होती रहती है। तो आज हम आपको एक आसान से सेटिंग बताएंगे जिसको करके आप अपने Andriod 4G को 4G Only Network Mode पर चला पाओगे।
ऐप की सहायता से मोबाइल को 4G, 5G Only Network Mode पर कैसे चलाएं?
- सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में लेकर जाकर Force 4G Lte Only (4g/5g) App को डाउनलोड कर लेना है।
- उसके बाद ऐप को ओपन कर ले फिर next पर क्लिक करें।
- फिर Permission के आईकॉन पर क्लिक करके ऐप को परमिशन दे।
- Accept Usage Policy का आइकॉन दिखाई देगा वहां पर Tick लगाकर next पर क्लिक करके ऐप को ओपन कर ले।
- 4G METHOD1: (Android Below 11)
- 4G METHOD2: (Android 11)
- 4G METHOD3: (Legacy)
- 4G Advance Setting
- 4G METHOD1: (Android Below 11) – अगर आपका फोन Andriod Firmware 11 के नीचे का Version इस्तेमाल कर रहा है तो आपको यह वाली ऑप्शन को चुनना होगा।
- 4G METHOD2: (Android 11) – अगर आपका फोन Andriod 11 Firmware का इस्तेमाल कर रहा है तो आपको इस वाले Method को चुनना होगा।
- 4G METHOD3: (Legacy) –Legacy Method से एंड्रॉयड फोन को only 4G Network Mode पर रख सकते है।
- 4G Advance Setting – यहां पर आप कुछ 4G की एडवांस सेटिंग कर सकते हो।
- अब आप अपने फोन के Andriod Version के हिसाब से 4G Method 1ऑप्शन का चुनाव कर ले।
- वहां पर आपको बहुत सारी सेटिंग देखने को मिलेगी लेकिन आपको सिर्फ एक सेटिंग को ऑन करना है। सबसे ऊपर आपको Phone Info आईकॉन दिखाई देगा उसके नीचे Set Preferred Network Type की ऑप्शन दिखाई देगी।
- उस पर क्लिक कर दें वहां पर आपको बहुत सारी ऑप्शन दिखाई देगी। अगर आप अपने फोन में 4g Only नेटवर्क चलाना चाहते हैं तो उसके लिए LTE ऑप्शन को चुने अगर आप 3G Only नेटवर्क चाहते हैं तो TD-SCDMA को चुने फिलहाल के मैं LTE चुन लेता हूं।
- बस इतना करने से आपके 4G Lte Phone में 4G नेटवर्क आने लग जाएंगे और नेटवर्क कम होने पर भी 2G या 3G नेटवर्क आपका फोन नहीं पकड़ेगा।
मोबाइल में 4G Only Network Mode Code कैसे डायल करें?
- अगर आपके Mobile Andriod Mobile में Force 4G Lte Only ऐप नहीं चलती तो आप अपने फोन में एक नंबर डायल करके भी उस सेटिंग को ओपन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको फोन की Dial Pad को ओपन कर लेना है अब वहां पर आपको *#*#4636#*#* नंबर डायल करना है।
- अगर आप Samsung Device इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए 4G only code Samsung *#0011# होगा।
- नंबर डायल करने के बाद Phone Information की सेटिंग ओपन हो जाएगी। वहां पर आपको तीन तरह के आईकॉन दिखाई देंगे Phone information1, Phone Information2, Wifi Information.
- Phone information1 – अगर आप अपनी Sim One को Force Lte करना चाहते हैं तो आपको यह वाली ऑप्शन सेलेक्ट करनी होगी।
- Phone information 2– अगर आप अपनी Sim2 को 4g Only करना चाहते हैं तो आपको यह वाली ऑप्शन सेलेक्ट करनी होगी।
- WIFI Information – यहां पर आपको वाईफाई की इंफॉर्मेशन मिलेगी।
- मैं Phone information1 पर क्लिक कर देता हूं वहां पर आपको Set Preferred Network Type की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके आपको Lte only कर देना है।
एंड्राइड मोबाइल को 2G, 3G or 4G नेटवर्क मोड पर कैसे सेट करें?
- सबसे पहले आपको अपने फोन की मेन सेटिंग में चले जाना है।
- उसके बाद आपको Sim Card & Network Phone में जाना होगा।
- वहां पर आपको अपनी सिम का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपको अपनी सिम सिलेक्ट कर लेनी है।
- उसके बाद आपको Preferred Network की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
- वहां पर आपको तीन तरह की ऑप्शन दिखाई देंगी Prefer Lte, Prefer 3g, Prefer 2g Only आप Prefer Lte पर क्लिक कर दें ऐसा करने से आपको फोन में 4g नेटवर्क हमेशा रहेगा।
- All 4G Phone की सेटिंग में थोड़ा बहुत फर्क होता है लेकिन आपको यह सेटिंग् Mobile Network के अंदर ही मिलेगी।
- यह वाला मेथड अगर आपकी फोन में काम नहीं कर रहा तो आप ऊपर दिए गए दो Method को जरूर इस्तेमाल करके देखें।
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से Mobile 4G Mobile को 4G Network Mode पर हमेशा के लिए रख सकते हैं इस सेटिंग का उपयोग 4G Lte Phone में कर सकते हैं। अगर ऊपर बताई गई सेटिंग के द्वारा आपका 4G नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर रहा तो आप मार्केट में मौजूद Jio Sim Phone का इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन Jio Phone 4g mobile में जिओ 4G सिम ही चला सकते हो आप उस में और कोई सिम इस्तेमाल नहीं कर सकते।