वेलकम बैक दोस्तों  Do T – Indian Telecom ने सिम कार्ड के संबंधित नई नोटिफिकेशन जारी की है जिसमें एक आधार कार्ड पर 9 से अधिक सिम कार्ड रखने वाले व्यक्ति को उन सभी मोबाइल नंबर को Reverify करवाना होगा। Vi सिम कार्ड, जिओ सिम, Jio मोबाइल, एयरटेल मोबाइल Sim तथा बीएसएनएल सिम कार्ड सभी पर यह शर्तें लागू होंगी। साथ में हम सिम कार्ड को आधार कार्ड नंबर से दोबारा वेरीफाई करवाने का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मेथड बताएंगे।.

यह भी पढ़ें – VI, Airtel, jio में Miss Call Alert Service Free  कैसे लगाएं 2021

 

 

DoT Indian Telecom के अनुसार एक आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड लिए जा सकते हैं

 
  • अगर आपके पास किसी भी कंपनी की 9 से अधिक Sim Card है तो उन सिम कार्ड को किसी लोकल मोबाइल रिचार्ज दुकान या उस सिम कार्ड कंपनी  के Official Store में जाकर सिम का दोबारा से वेरिफिकेशन करवाना होगा।   गवर्नमेंट ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि आजकल बहुत सारे ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ चुके हैं और वह  लोग एक आधार का कार्ड नंबर पर बहुत सारी सिम कार्ड का उपयोग करते हैं। DoT – Indian Telecom  के अनुसार ऐसा करने से जो फर्जीवाड़ा ऑनलाइन चल रहा है उस पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।
  • DoT – Indian Telecom   ने सभी मोबाइल ऑपरेटर को यह है आदेश दिया है कि अगर किसी भी  व्यक्ति  ने एक आधार नंबर पर 9 से अधिक सिम कार्ड ली हुई है तो उसको नोटिफिकेशन दी जाएगी और उनके सिम कार्ड नंबर को दोबारा वेरीफाई किया जाएगा। अगर वह अपनी मोबाइल सिम को दोबारा से वेरीफाई नहीं करवाता तो उस सिम कार्ड की 30 दिनों में आउटगोइंग कॉल बंद कर दी जाएगी तथा 45 दिन में इनकमिंग कॉल बंद कर दी जाएगी। इसके साथ अगर आप के नाम पर 9 से अधिक Sim card है तो उन्हें बंद कराने की ऑनलाइन ऑप्शन दी जाएगी। जिससे आप इस्तेमाल ना होने वाली मोबाइल सिम को  बंद करवा सकोगे। 
  • अगर Sim Card वाला व्यक्ति इंटरनेशनल रोमिंग पर या फिर बीमार है  उन्हें 30 दिन का अधिक समय दिया जाएगा। 
  • DoT Indian Telecom ने एक और फैसला लिया है अगर किसी के सिम कार्ड नंबर पर पुलिस कंप्लेंट हो जाती है तो उस नंबर की 5 दिनों के अंदर आउटगोइंग कॉल को बंद कर दिया जाएगा और 15 दिन के अंदर इनकमिंग कॉल को बंद कर दिया जाएगा यानी कि कुल मिलाकर 15 दिन के अंदर  उस मोबाइल सिम को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। जिससे ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों पर लगाम लगाई जा सकेगी।
  • अगर आप जम्मू किसी कश्मीर या असम  प्रदेश में रहते हैं तो 6 से अधिक सिम कार्ड नंबर रखना ILegal  है।

 

New SIM card rules India

 
 
        Jio sim mobile को ऑनलाइन Reverify कैसे करे

 

  • अगर आपके पास 9 से अधिक जिओ मोबाइल सिम कार्ड है तो उसको दोबारा से वेरीफाई करवाने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाना होगा या फिर आप गूगल पर Jio Sim Home Delivery Booking Online लिखकर सर्च कर सकते हैं और जो पहली वेबसाइट आएगी उसको ओपन कर ले।
  • Sim Delivery Website
  • यह है जिओ Jio Sim Home Delivery के लिए Official वेबसाइट है जहां पर आप Online Sim Card भी खरीद सकते हो।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद अपना नाम तथा मोबाइल नंबर देना है और ओटीपी के द्वारा वाईफाई कर लेना है। 
     

     

  • उसके बाद अपने घर का पूरा एड्रेस  पिन कोड तथा हाउस नंबर लिख देना है।
    AVvXsEgwIICp7KGpX60OQ7SF7IwQMxKozV PEdTn3QoNalBQq92VmtcFF3HHAUznU33kNalpv3TKBwA X27qNP5BJGQGFVZs2w4edivEMSKauYrWoMJeyPtfWOOy10ag5x I0
     

     

  • फिर आपको Submit new Jio sim Request पर क्लिक कर देना है।
  • ऐसा करने पर कुछ कुछ दिनों में  जिओ कंपनी का कर्मचारी  आपके  घर आ जाएगा और आप उसे अपनी जिओ की सिम कार्ड को Reverify करने के लिए बोल सकते हैं।

 

 

 

 

 

Vi सिम कार्ड ऑनलाइन दोबारा से वेरीफाई कैसे करवाएं 

 

 

 

  •  Vi सिम कार्ड को ऑनलाइन दोबारा से वेरीफाई करवाने के लिए आपको नीचे दी गई लिंक में जाकर Vi  की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • Vi सिम कार्ड वेबसाइट लिंक
  • उसके बाद आपको प्रीपेड प्लान चुन लेना है।
    AVvXsEg 9NV69N5p VV0ZgEGddSE5 TBTE4TqYWqSHcmOD89ZlCAHYXGyhpaw28WMhvVZwZnC3isDtuDoJElc3H59O7CHbhew1akX9jVFaLqcp7w9y7DdHzGq7ZuRHmPnPs1gI W7Sn7pBXbI9rr8vSNOIU8F3tsAWupJS5UTw2tn7q8m0iWQgDB52o6Twtf9g=s320
     

     

  • उसके बाद अपनी कांटेक्ट डिटेल भर देनी है।
  •  फिर Select Number की ऑप्शन में आपको I will use my existing number की ऑप्शन में अपना नंबर भर देना है जिस नंबर को आप  दोबारा से वेरीफाई करवाना चाहते हैं।
    AVvXsEg75qDOx3qut1x5JFUN2DZVr aTmfhy BuMMIahASm2bnij K04QI3MEKaS1vC5 Oy7mw5AQx2N9XNSeLmw3RGQ4EEAx4pfHhZdk9bqQ avvf7tcclNgQPHoeOO oodFogXLYbaGyyYPscr zvtcdYWXqi8pvNDQua kfF mgslby1NGMf8tH8dpI635w=s320
     

     

  • Delivery address में अपना घर का एड्रेस दे देना हैऔर Proceed To Checkout  पर क्लिक कर देना है और पेमेंट कर देनी है।
  • कुछ दिनों बाद आपके घर vi का कर्मचारी आएगा और आपकी सिम कार्ड को Reverify कर देगा।

 

 

 

Airtel  इनको ऑनलाइन वेरीफाई कैसे करवाएं

 

 

 

 

  • सबसे पहले आपको नीचे दिया गया Airtel Sim Delivery लिंक को ओपन कर लेना है।
  • एयरटेल सिम कार्ड वेबसाइट लिंक
  • फिर आपको New Connection की ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
    AVvXsEhMkFKwgPnf7LmWaXNAg1CWyjG 7SGKwI7IN2R1bavE1geJub9sbykYOILo9kyWW
     

     

  • उसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, शहर का नाम, Sim Location और घर का एड्रेस पिन कोड के साथ भर देना है फिर Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
    AVvXsEjT4Boqov0OZQO0Jp2l ObkDMFegZ7LYBaSWLRkeRswOswdtlMtbYoim8ScMbjbsHbfg2DSa8c3GGCsNH3BSo2zg1GH G3GQB1Dx51DGwxdrd7qlyo4uLNz7SMg2IT t06P89kCBEC Fi3dtVRKgHmadmnEowkvhMH6Xkfwk4AOD0YEbosETgSBU7YCMA=s320
     

     

  • Do u want to port this number वाली ऑप्शन पर आपको Yes सिलेक्ट कर लेना है।
    AVvXsEjcfGlIh iVYl0ipq8PSjy3fLctA1wcFKSWTiTUzeelhMpgTIJUEyKtSaJmYef0Zaf0SVVOQif VLYUH90k6zsRk8vwE2XqgAzXByyM1A0sr6qgDPuz592frnMn ExbOOof
     

     

  •  बस इतना करने से आपके घर के एड्रेस पर एयरटेल का कर्मचारी आपकी एयरटेल सिम कार्ड को दोबारा से वेरीफाई कर देगा।
    AVvXsEjhSJRR5m94qsmib5c4rtdS6QhfLg02 0xNYno7bMa9S7P3vxp0oynkVMEivQqrnRpY Xo xQzlW3ue OvwoiLk4JYURk9f7CWyjCwTf2tRjDRnV65kob8UTVyPUUpzA3Az fustezGZ76rbuGuAe1hjieJiFJNROcxVLu3IYGAsPU uq0olnBKFTS94A
     

     

 

 

 

 बीएसएनएल सिम को ऑनलाइन दोबारा से वेरीफाई कैसे करवाएं।

 

 

फिलहाल आप बीएसएनल सिम को ऑनलाइन वेरीफाई नहीं करवा सकते इसके लिए आपको बीएसएनएल के दफ्तर में जाना होगा या फिर किसी लोकल मोबाइल रिचार्ज वाली शॉप पर इसको reverify करवा सकते हैं।

 

 

 

सिम कार्ड नंबर को ऑफलाइन Reverify कैसे करवाएं

 

 

 

  •  अगर ऊपर बताया गए ऑनलाइन मेथड से आपकी  सिम कार्ड Reverify नहीं होती तो फिर आपको अपने नजदीकी किसी भी फोन रिचार्ज शॉप में जाना होगा या फिर उस कंपनी के ऑफिशियल स्टोर में जाकर आधार कार्ड से अपनी सिम कार्ड को दोबारा से वेरीफाई करवाना होगा।
  •  सिम कार्ड को दोबारा से वेरीफाई करवाने के लिए आपको आधार card की आवश्यकता पड़ेगी और उस मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी जिसको आप reverify करवाना चाहते हैं।
  •  adar कार्ड लेकर आप वहां पर चले जाएं और अपनी सिम कार्ड को दोबारा से reverify करवा ले।

 

 

 

 

 

 
आज हमने क्या सीखा
 
दोस्तों आज हमने आपको   DoT – Indian Telecom द्वारा सिम कार्ड संबंधित दिशानिर्देश के बारे में पूरी जानकारी दी और अपनी किसी भी कंपनी की सिम को दोबारा से वेरीफाई करने के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *