वेलकम बैक दोस्तों Do T – Indian Telecom ने सिम कार्ड के संबंधित नई नोटिफिकेशन जारी की है जिसमें एक आधार कार्ड पर 9 से अधिक सिम कार्ड रखने वाले व्यक्ति को उन सभी मोबाइल नंबर को Reverify करवाना होगा। Vi सिम कार्ड, जिओ सिम, Jio मोबाइल,एयरटेल मोबाइल Sim तथा बीएसएनएल सिम कार्ड सभी पर यह शर्तें लागू होंगी। साथ में हम सिम कार्ड को आधार कार्ड नंबर से दोबारा वेरीफाई करवाने का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मेथड बताएंगे।.
DoT Indian Telecom के अनुसार एक आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड लिए जा सकते हैं
अगर आपके पास किसी भी कंपनी की 9 से अधिक Sim Card है तो उन सिम कार्ड को किसी लोकल मोबाइल रिचार्ज दुकान या उस सिम कार्ड कंपनी के Official Store में जाकर सिम का दोबारा से वेरिफिकेशन करवाना होगा। गवर्नमेंट ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि आजकल बहुत सारे ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ चुके हैं और वह लोग एक आधार का कार्ड नंबर पर बहुत सारी सिम कार्ड का उपयोग करते हैं। DoT – Indian Telecom के अनुसार ऐसा करने से जो फर्जीवाड़ा ऑनलाइन चल रहा है उस पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।
DoT – Indian Telecom ने सभी मोबाइल ऑपरेटर को यह है आदेश दिया है कि अगर किसी भी व्यक्ति ने एक आधार नंबर पर 9 से अधिक सिम कार्ड ली हुई है तो उसको नोटिफिकेशन दी जाएगी और उनके सिम कार्ड नंबर को दोबारा वेरीफाई किया जाएगा। अगर वह अपनी मोबाइल सिम को दोबारा से वेरीफाई नहीं करवाता तो उस सिम कार्ड की 30 दिनों में आउटगोइंग कॉल बंद कर दी जाएगी तथा 45 दिन में इनकमिंग कॉल बंद कर दी जाएगी। इसके साथ अगर आप के नाम पर 9 से अधिक Sim card है तो उन्हें बंद कराने की ऑनलाइन ऑप्शन दी जाएगी। जिससे आप इस्तेमाल ना होने वाली मोबाइल सिम को बंद करवा सकोगे।
अगर Sim Card वाला व्यक्ति इंटरनेशनल रोमिंग पर या फिर बीमार है उन्हें 30 दिन का अधिक समय दिया जाएगा।
DoT Indian Telecom ने एक और फैसला लिया है अगर किसी के सिम कार्ड नंबर पर पुलिस कंप्लेंट हो जाती है तो उस नंबर की 5 दिनों के अंदर आउटगोइंग कॉल को बंद कर दिया जाएगा और 15 दिन के अंदर इनकमिंग कॉल को बंद कर दिया जाएगा यानी कि कुल मिलाकर 15 दिन के अंदर उस मोबाइल सिम को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। जिससे ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों पर लगाम लगाई जा सकेगी।
अगर आप जम्मू किसी कश्मीर या असम प्रदेश में रहते हैं तो 6 से अधिक सिम कार्ड नंबर रखना ILegal है।
New SIM card rules India
Jio sim mobile को ऑनलाइन Reverify कैसे करे
अगर आपके पास 9 से अधिक जिओ मोबाइल सिम कार्ड है तो उसको दोबारा से वेरीफाई करवाने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाना होगा या फिर आप गूगल पर Jio Sim Home Delivery Booking Online लिखकर सर्च कर सकते हैं और जो पहली वेबसाइट आएगी उसको ओपन कर ले।
फिर आपको New Connection की ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
उसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, शहर का नाम, Sim Location और घर का एड्रेस पिन कोड के साथ भर देना है फिर Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
Do u want to port this number वाली ऑप्शन पर आपको Yes सिलेक्ट कर लेना है।
बस इतना करने से आपके घर के एड्रेस पर एयरटेल का कर्मचारी आपकी एयरटेल सिम कार्ड को दोबारा से वेरीफाई कर देगा।
बीएसएनएल सिम को ऑनलाइन दोबारा से वेरीफाई कैसे करवाएं।
फिलहाल आप बीएसएनल सिम को ऑनलाइन वेरीफाई नहीं करवा सकते इसके लिए आपको बीएसएनएल के दफ्तर में जाना होगा या फिर किसी लोकल मोबाइल रिचार्ज वाली शॉप पर इसको reverify करवा सकते हैं।
सिम कार्ड नंबर को ऑफलाइन Reverify कैसे करवाएं
अगर ऊपर बताया गए ऑनलाइन मेथड से आपकी सिम कार्ड Reverify नहीं होती तो फिर आपको अपने नजदीकी किसी भी फोन रिचार्ज शॉप में जाना होगा या फिर उस कंपनी के ऑफिशियल स्टोर में जाकर आधार कार्ड से अपनी सिम कार्ड को दोबारा से वेरीफाई करवाना होगा।
सिम कार्ड को दोबारा से वेरीफाई करवाने के लिए आपको आधार card की आवश्यकता पड़ेगी और उस मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी जिसको आप reverify करवाना चाहते हैं।
adar कार्ड लेकर आप वहां पर चले जाएं और अपनी सिम कार्ड को दोबारा से reverify करवा ले।
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने आपको DoT – Indian Telecom द्वारा सिम कार्ड संबंधित दिशानिर्देश के बारे में पूरी जानकारी दी और अपनी किसी भी कंपनी की सिम को दोबारा से वेरीफाई करने के बारे में बताया।
I am able to solve technology related problem, that’s why I give useful content about how to tutorial of internet and technology and I love to write about the , free paytm cash apps, online earning app and how to tutorials