वेलकम दोस्तों । बहुत सारे लोग मोबाइल खरीदना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसे ना होने के कारण वह मोबाइल को खरीद नहीं पाते इसी समस्या का समाधान करने के लिए अमेज़न ने अमेज़न पय को शुरू किया है। जिससे आप आसानी से कोई भी लेटेस्ट मोबाइल जैसे कि – रियल मी का मोबाइल, सैमसंग के मोबाइल, विवो का फोन सैमसंग के फोन और कोई भी नया फोन किसी भी कंपनी का मोबाइल Amazon Pay Later के द्वारा किस्तों पर ले सकते हो और भी बहुत सारी Amazon ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो।
Shortcut of Heading
Amazon Pay लेटर क्या है?
How To Use Amazon Pay Later – Amazon Pay Later ऐमेज़ॉन के द्वारा दी जा रही सर्विस है जिसके द्वारा आपको एक विशेष क्रेडिट लिमिट मिलती है। जिसका उपयोग आप ऐमेज़ॉन पर बिल भुगतान करके या फिर अमेज़न शॉपिंग ऑनलाइन करने के लिए कर सकते हो इसके अलावा आप Amazon Pay Later से कोई भी समान किस्तों पर मंगवा सकते हो जिसको आप 3 से 12 महीने के अंदर किस्तों में भर सकते हो। Amazon Pay Later की ऑप्शन उन्हीं लोगों को दिखाई देगी जिन्होंने ऐमेज़ॉन ऐप पर पैन कार्ड के द्वारा KYC करवाई होगी। अगर आपने केवाईसी नहीं करवाई तो amazon app पर पहले की Kyc कर ले।
इसके साथ Amazon Pay Later की सुविधा उन्हीं लोगों को मिलती है जिनका सिबिल स्कोर अच्छा होता है अगर आपको ऐमेज़ॉन ऐप पर Amazon Pay Later की ऑप्शन नहीं मिल रही तो इसका मतलब है कि आप Amazon Pay Later के लिए Eligible नहीं हो अगर आपको Amazon Pay Later की सुविधा चाहिए तो अमेज़न पर शॉपिंग करनी होगी और साथ में अपना सिबिल स्कोर ठीक करना होगा।
Amazon Pay Later Registartion के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए
ऐमेज़ॉन ऐप पर अमेज़न पय रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।
- Pan card और मोबाइल नंबर से जुड़ा आधार कार्ड
- Verified Mobile Number
अमेज़न पय लेटर पर रजिस्ट्रेशन करके किस्तों पर मोबाइल ले
- Amazon Pay Later Apply करने के लिए आपको अपने अमेज़न अकाउंट पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉगिन कर लेना है।
- फिर अमेज़न की ऐप को ओपन कर ले बाई तरफ आपको 3line आइकॉन दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको Amazon Pay की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
- पहले पेज पर आपको Amazon Pay का आइकॉन दिखाई देगा अगर आपको Amazon Pay का आईकॉन दिखाई नहीं दे रहा तो आप ऊपर दी गई search bar में Amazon Pay Later सर्च कर सकते हो।
- Amazon Pay Later पर क्लिक करने के बाद आपको Sign up in 60sec का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको अपने पैन कार्ड के कुछ missing digits को भरना है जो पैन कार्ड आपने kyc करते समय दिया था।
- अगर आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से kyc की है तो उसको वेरीफाई करना होगा।
- पैन कार्ड भरने के साथ नीचे डेट ऑफ बर्थ भरदे उसके बाद Agree & continue पर क्लिक करें।
- बस इतना करने से आपका कुछ देर बाद Amazon Pay Later चालू हो जाएगा।
- Amazon pay लेटर चालू होने के बाद आप अमेजॉन वेबसाइट या ऐमेज़ॉन Andriod Apps से कोई भी मोबाइल किस्तों पर ले सकते हैं।
Amazon Pay Later FAQ :
- Amazon Pay Later का रजिस्ट्रेशन लिंक कैसे ले?
इस लिंक पर क्लिक करके आप Amazon Pay Later Registartion Link ओपन कर सकते हैं।
- Amazon Pay Later की ऑप्शन क्यों नहीं दिखाई दे रही?
Amazon Pay Later की ऑप्शन इसलिए नहीं दिखाई दे रही क्युकी आप इसके लिए Eligibile नहीं हो।
- Amazon Pay Later के Late Fees Charges कितने है?
Amazon Pay Later में कोई भी अतिरिक्त charges नहीं है।
- Amazon Pay Later Customer Care Number क्या है?
Amazon Pay Later Customer Care Number 1800 3000 9009 है।
.